Saturday, November 21, 2020

BPSC MVI Recruitment 2020: मोटरयान निरीक्षक भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां से करें चेक

BPSC MVI Recruitment Exam Dates 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पदों पर आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा का शेड्यूल और परीक्षा संबंधी नोटिस आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड है। वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बीपीएससी मोटरयान निरीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किये थे। वे अब इस परीक्षा का पूरा शेड्यूल यहां पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा कैंडिडेट्स चाहें तो आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं। परीक्षा शेड्यूल का ऑफिशियल नोटिस का लिंक नीचे दिया गया है जिस पर क्लिक करके भी देख सकते हैं।

Click Here For Download Exam Schedule

मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की 90 वैकेंसी के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा 17 और 18 दिसंबर 2020 को बिहार में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी. BPSC MVI Exam शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षा 17 दिसंबर 2020 को दो शिफ्ट में और 18 दिसंबर 2020 को एक शिफ्ट में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।


ऑफिशियल परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक 117 दिसंबर को पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम-प्रश्नपत्र तथा दूसरी पाली में मोटरवाहन नियमावली एवं अधिनियम – तृतीय पत्र की परीक्षा होगी. जबकि 18 दिसंबर 2020 को पहली पाली में ऑटोमोबाइल /यांत्रिक अभियंत्रण – द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी.


इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के निर्धारित तारीख से एक सप्ताह पूर्व आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. BPSC Motor Vehicle Inspector Recruitment Exam में शामिल होने वाले कैंडिडेटस अपने एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड कर सकेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lQTKcN

No comments:

Post a Comment