Wednesday, October 7, 2020

SSC CHSL 2019: परीक्षा में सफलता के लिए आखिरी वक्त में ऐसे करें तैयारी, भूलकर भी न करें ये गलतियां

SSC CHSL 2019 Last minute preparation tips: एसएससी सीएचएसएल 2019 प्रतियोगी परीक्षाएं 12 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। आयोग ने सभी जोन के लिए एडमिट कार्ड रीजनल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के पास महज कुछ दिन शेष हैं। ऐसे वक्त में परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ जरुरी टिप्स आज हम आपको बताने जा रहे हैं। परीक्षा में सफलता के लिए सबसे जरुरी है तैयारी के साथ-साथ खुद को मानसिक रूप से स्वस्थ बनाये रखना।

ऐसे करें तैयारी
परीक्षा की तैयारी में समय की कमी के चलते रिवीजन पर जोर देना चाहिए। जितना कोर्स पूरा हो चुका है उसे रिपीट करें। नए चैप्टर के चक्कर में न उलझें। नींद के लिए भी पर्याप्त समय निकालें। मैथ रीजनिंग का अभ्यास करते रहें। पिछले वर्षों के पेपर हल करते रहें। किसी भी प्रकार का तनाव न आने दें। जो पार्ट कमजोर हैं उसके लिए समय निकाले और विशेषज्ञों की सलाह लेवें। ऑनलाइन स्टडी के माध्यम से भी कोर्स का रिवीजन कर सकते हैं।

भूलकर भी न करें ये गलतियां
परीक्षा केंद्र पर जाने से पूर्व दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। मांगे गए दस्तावेजों के साथ समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। परीक्षा में अगर कुछ प्रश्न लगातार गलत हो जाते हैं या नहीं आते हैं तो ऐसी स्थिति में पैनिक न हों। जो प्रश्न नहीं आते उन्हें छोड़ते जाएं। प्रश्न का गलत उत्तर नहीं देना। नेगिटिव मार्किंग से बचना होगा। पेपर हल करने में समय कम से कम लगे, यह टारगेट लेकर चलना होगा। आखिरी वक्त में जो प्रश्न छोड़ दिए गए थे, उन्हें हल करने चाहिए।


SSC CHSL 2019 Admit Card
उम्मीदवारों के लिए नए एडमिट कार्ड पहले ही एसएससी के कई क्षेत्रों द्वारा जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिये अपने एसएससी ज़ोन के अनुसार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने खांसी और बुखार वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति देने का फैसला किया है। आयोग ने कहा है कि उनके लिए अलग बैठने की व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि यह 2019 SSC CHSL परीक्षा है जिसमें अभी कई उम्मीदवारों की परीक्षाएं बाकी रह गई थीं।

SSC CHSL अब 12 से 16 अक्टूबर और 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। फिर इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को अगली परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SD3Z7i

No comments:

Post a Comment