Wednesday, April 15, 2020

NHM Haryana Recruitment 2020: एनएचएम हरियाणा में सीधी भर्ती, वेतन भी है आ​कर्षक

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा (एनएचएम हरियाणा) ने हेल्थ इंस्पेक्टर और पब्लिक हेल्थ मैनेजर समेत अन्य (डीएचएफडब्ल्यूएस रोहतक) पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार एनएचएम हरियाणा भर्ती 2020 के लिए 16 अप्रैल, 23 अप्रैल और 30 अप्रैल, 2020 को वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। डीएचएफडब्ल्यूएस रोहतक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा में स्वास्थ्य निरीक्षक के 10 संविदा पदों को भी भरेगा।

उम्मीदवार 16 अप्रैल से 30 अप्रैल 2020 (सुबह 09:00) तक चलने वाले साक्षात्कार के शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए एनएचएम हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट nhmharyana.gov.in पर जाने की सलाह दी जाती है। यहां पदों से संबंधित जानकारी के लिए करियर सेक्शन वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।

जरूरी तिथि-

वॉक इन इंटरव्यू तारीख- 16 अप्रैल, 23 अप्रैल और 30 अप्रैल

पदों का विवरण-

पब्लिक हेल्थ मैनेजर- 02 पद
डिस्ट्रिक्ट एपिडेमियोलॉजिस्ट- 02 पद
जीवविज्ञानी- 02 पद
स्वास्थ्य निरीक्षक- 02 पद
माइक्रोबायोलॉजिस्ट- 02 पद

शैक्षिक योग्यता-

सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधक- सीएचए / अस्पताल प्रबंधन / सामुदायिक चिकित्सा में एमडी या स्वास्थ्य प्रबंधन में सीएचए / अस्पताल या एमबीए में मास्टर / डिप्लोमा / डिग्री।

आयु सीमा- 42 वर्ष।

जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट- एमबीबीएस / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / संबंधित मेडिकल ट्रेड में डिप्लोमा और न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव।

आयु सीमा- 42 वर्ष।

जीव विज्ञानी- सरकारी सेवाओं से जीवविज्ञानी के रूप में सेवानिवृत्त।

आयु सीमा- 62 वर्ष।

स्वास्थ्य निरीक्षक- सरकारी सेवाओं से स्वास्थ्य निरीक्षक के रूप में सेवानिवृत्त।

आयु सीमा- 62 वर्ष।

माइक्रोबायोलॉजिस्ट- माइक्रोबायोलॉजी में एमडी।

आयु सीमा- 62 वर्ष।

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार 16, 23 और 30 अप्रैल 2020 को वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। 16 अप्रैल से 30 अप्रैल 2020 (सुबह 09:00 बजे) दिए गए प्रारूप के अनुसार आवेदन फॉर्म के साथ वॉक इन इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवार आ सकते हैं। इसके साथ ही योग्यता, अनुभव, उम्र आदि को स्तयापित करने के लिए दस्तावेजों की फोटोकॉपी लेकर पहुंचे।

अधिसूचना देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RBFQxN

SEBI सहित इन विभागों में निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें अप्लाई

SEBI सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में...

नेशनल म्यूजियम
पद- कंसल्टेंट
पद संख्या- कुल 06 पद
अंतिम तिथि- 24 अप्रेल, 2020
nationalmuseumindia.gov.in

सीडीएससीओ
पद- जूनियर लेबोरेट्री असिस्टेंट
पद संख्या- कुल 05 पद
अंतिम तिथि- 20 अप्रेल, 2020
https://cdsco.gov.in

एसईबीआइ
पद- ऑफिसर ग्रेड ए
पद संख्या- कुल 147 पद
अंतिम तिथि- 30 अप्रेल, 2020
https://www.sebi.gov.in/

असम पुलिस
पद- जूनियर असिस्टेंट आदि
पद संख्या- कुल 204 पद
अंतिम तिथि- 4 मई, 2020
https://police.assam.gov.in/

बीटीएससी
पद- फूड सेफ्टी ऑफिसर
पद संख्या- कुल 91 पद
अंतिम तिथि- 15 अप्रेल, 2020
http://pariksha.nic.in/

आरपीसीएयू
पद- सीनियर साइंटिस्ट आदि
पद संख्या- कुल 143 पद
अंतिम तिथि- 17 अप्रेल, 2020
https://www.rpcau.ac.in/

सीजीपीएससी
पद- इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर
पद संख्या- कुल 52 पद
अंतिम तिथि- 8 मई, 2020
http://psc.cg.gov.in/

दिल्ली विकास प्राधिकरण
पद- डायरेक्टर, पटवारी आदि
पद संख्या- कुल 629 पद
अंतिम तिथि- 30 अप्रेल, 2020
https://dda.org.in

सूरत म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन
पद- नर्स, वार्ड ब्वॉय आदि
पद संख्या- कुल 120 पद
अंतिम तिथि- 15 अप्रेल, 2020
www.suratmunicipal.gov.in



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xmuFT5

ISRO SAC Recruitment 2020 : आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 मई तक बढ़ी, 2 लाख रुपए तक मिलेगी सैलेरी

ISRO SAC Recruitment 2020 : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation) (ISRO) अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (Space Applications Centre) (SAC) ने तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक/इंजीनियर और अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। 55 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है।

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 1 मई तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले, ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अप्रेल, 2020 थी। स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (Space Applications Centre) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation) के प्रमुख केंद्रों में से एक है। SAC इसरो मिशन के लिए अंतरिक्ष जनित उपकरणों के डिजाइन पर ध्यान केंद्रित करता है।

ISRO SAC Recruitment 2020 : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 55

-Scientist/Engineer vacancies : 21

-Technical Assistant vacancies : 6

-Technician B vacancies : 28

ISRO SAC Recruitment 2020 : शैक्षिक योग्यता/उम्र सीमा
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

ISRO SAC Recruitment 2020 : ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट www.sac.gov.in या ecruitment.sac.gov.in/OSAR पर लॉग इन करें। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ISRO SAC Recruitment 2020 आवेदन का प्रिंट आउट ले लें। लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/व्यक्तिगत साक्षात्कार के वक्त संबंधित दस्तावेज के साथ यह आवेदन पत्र साथ लाना होगा।

ISRO SAC Recruitment 2020 : सैलेरी
-Scientist/Engineer -SD (Electronics) : चयनित उम्मीदवारों को 67 हजार 700 से 2 लाख 8 हजार 700 रुपए (Level 11) सैलेरी के रूप में मिलेंगे।

-Other Scientist/Engineer posts : चयनित उम्मीदवारों को 56 हजार 100 से 1 लाख 77 हजार 500 रुपए के बीच सैलेरी मिलेगी।

-GROUP 'B' post : ISRO SAC recruitment 2020 के लिए चयनित उम्मीदवारों को 44 हजार 900 से 1 लाख 42 हजार 400 रुपए के बीच सैलेरी मिलेगी।

-अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन किया जा सकता है।

-ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

-आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XxrrGW

Tuesday, April 14, 2020

दिल्ली के कई कॉलेजों में नहीं मिला मार्च महीने का वेतन

दिल्ली सरकार (Delhi Government) से अनुदान प्राप्त कई महाविद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षणेतर कर्मचारियों के लिए कोरोना (Corona) संकट का यह दौर अब मुश्किल हो रहा है। ऐसे करीब एक दर्जन महाविद्यालयों के अध्यापकों एवं गैर शिक्षण कर्मचारियों को अभी तक मार्च महीने का वेतन नहीं मिला है। इन कॉलजों के लिए दिल्ली सरकार की ओर से जारी होने वाला अनुदान नियमित रूप से जारी नहीं हो रहा है। सरकार द्वारा अनुदान जारी न हो पाने के कारण कई कॉलेजों के अध्यापकों, प्रोफेसर एवं अन्य कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल सका है।

आंबेडकर कॉलेज के प्रोफेसर विजेंद्र कुमार ने कहा, आधा अप्रेल माह गुजरने के बावजूद हमें अभी तक मार्च माह का वेतन जारी नहीं हुआ है। दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद के सदस्य डॉ. वी. एस. नेगी ने कहा, हमने वेतन न मिलने की बात दिल्ली सरकार तक पहुंचाई है। इसके लिए बकायदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) को पत्र लिखकर अनुदान राशि देने की मांग भी की गई है। नेगी ने कहा, मुख्यमंत्री के साथ ही दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी से भी हस्तक्षेप कर शिक्षकों को राहत पहुंचाने की मांग की गई है।

दरअसल, इन कॉलेजों में प्रबंधन समितियां गठित करने को लेकर दिल्ली सरकार एवं कॉलेज प्रशासन आमने-सामने हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. ए. के. भागी ने कहा, पूर्व में प्रबंध समितियों के गठन में हस्तक्षेप के चलते दिल्ली सरकार ने दो माह का वेतन रोका था। अब विश्वविद्यालय द्वारा प्रबंध समितियों का गठन किए जाने के बाद भी वेतन जारी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा, यह कार्रवाई न्याय संगत नहीं है और जल्द ही इसके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

डॉ. नेगी ने कहा, सरकार इन कॉलेजों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत लंबित एरियर की राशि, कॉलेजों के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक अनुदान, नए कोर्सेज के आने से बढ़ी संसाधनों की आवश्यकता को जल्द पूरा किया जाए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VAA550

लॉकडाउन में भी युवाओं के लिए हैं कौशल सीखने के अवसर

दुनियाभर में नोवेल कोरोनावायरस (Novel Coronavirus) के तेजी से फैलते संक्रमण को देखते हुए कई देशों की तरह भारत में भी 14 अप्रेल तक लॉकडाउन लागू था, जिसे अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन (Lockdown) के चलते शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, जिससे छात्रों का अध्ययन और कौशल सीखना बाधित है। इसी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (National Skill Development Corporation) (एनएसडीसी) (NSDC) अपने ई-स्किल इंडिया एवं लर्निंग पोर्टल के जरिए युवाओं को घर बैठे नए कोर्स करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। एनएसडीसी के अनुसार, यह पोर्टल आधुनिक तकनीक के द्वारा युवाओं को कौशल प्रदान करता है और वर्चुअल लर्निंग एवं रिमोट क्लासरूम के माध्यम से सीखने को बढ़ावा देता है।

ई-स्किल इंडिया पोर्टल डिजिटल ज्ञान प्रदाताओं, जैसे सेल्सफोर्स, एसएएस, आईबीएम, टीसीएस, बैटरयू, सिंपलीलर्न, अमृता यूनिवर्सिटी आदि की पठन-सामग्री को समेकित करता है और युवाओं को समृद्ध पाठ्यक्रमों के साथ सशक्त बनाता है। इस इंटरफेस का इस्तेमाल वेब पोर्टल और ऐप के जरिए किया जा सकता है। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया बेहद आसान है, उम्मीदवार आसान सर्च प्रणाली के जरिए अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं। यह पोर्टल ई-कोर्सेज के माध्यम से युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों जैसे रीटेल, कृषि, परिधान्र स्वास्थ्यसेवा, ऑटोमोटिव, पर्यटन आदि में संचार कौशल, कस्टमर सर्विसए डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता में प्रशिक्षण देता है। ये विशिष्ट पाठ्यक्रम हिंदी भाषा में भी उपलब्ध हैं, जो उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण लेना बेहद आसान बनाते हैं।

आसान है पंजीकरण
एनएसडीसी के अनुमोदित प्रशिक्षण साझेदारों (सरकारी योजना आधारित एवं शुल्क आधारित मॉडल्स) के माध्यम से पंजीकृत उम्मीदवार एनएसडीसी के अधिकृत आईडी का इस्तेमाल ई-स्किल इंडिया पर कोर्स शुरू कर सकते हैं, इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया बेहद आसान होती है। नए उपयोगकर्ता मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं और 10 से अधिक भाषाओं में पाठ्यक्रमों का लाभ उठा सकते हैं।

युवाओं के लिए फायदेमंद है कोर्सेस
एनएसडीसी के ई-स्किल इंडिया पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध ऑनलाइन पाठ्यक्रम सरकार के कौशल भारत मिशन को डिजिटल रूप से आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। ये ई-कोर्सेज युवाओं को तकनीकी कौशल, संचार कौशल, वित्तीय साक्षरता, सूचना एवं संचार प्रोद्यौगिकी, सूक्ष्म उद्यमिता कौशल में सशक्त बनाकर सामाजिक-आर्थिक आत्मनिर्भरता देता है। प्रशिक्षण प्रदाता उम्मीदवारों को घर बैठे कोर्स करने की आजादी देते हैं। युवाओं को कौशल प्रदान कर उनमें आत्मविश्वास उत्पन्न करना और उन्हें अपना रोजगार शुरू करने में मदद करना इसका उद्देश्य है। कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को फोर्मेटिव एवं समेटिव असेसमेंट के बाद ई-सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

ई-स्किल इंडिया, एसएएस इंडिया, आईबीएम एवं अन्य ज्ञान प्रदाताओं के द्वारा बिग डेटा, मशीन लर्निंग एवं एनालिटिक्स पर पेश किए गए नेक्स्ट जैन कोर्सेज के जरिए रीस्किलिंग एवं अपस्किलिंग की सुविधाएं भी देता है। एनएसडीसी का कहना है कि सेल्सफोर्स के साथ साझेदारी में वह युवाओं के कौशल विकास एवं क्षमता निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। यह साझेदारी युवाओं और प्रशिक्षकों को आने वाले कल के लिए तैयार करती है।

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी में एनएसडीसी (NSDC) ने खासतौर पर महिलाओं के लिए देश के पहले कौशल विकास ऑनलाइन प्रोग्राम की शुरुआत की है। यह साझेदारी 10000 गृहिणियों को ई-लर्निंग सेवाएं प्रदान करती हैं। इस साझेदारी के तहत अप्रे्रल से जून, 2020 के बीच ऑनलाइन प्रशिक्षण दिए जाएंगे। भारत की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर एवं नौकरी सृजक बनाने के लिए 'ब्रिटानिया मारी गोल्ड माय स्टार्टअप' पहल की शुरुआत की गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xrvCcE

Monday, April 13, 2020

NHM HP Recruitment 2020: विभिन्न कैटेगरी के रिक्त पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

NHM HP Recruitment 2020: नेशनल हेल्थ मिशन, हिमाचल प्रदेश ने विभिन्न कैटेगरी के अलग-अलग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के जरिए एपिडेमियोलॉजिस्ट, एंटोमोलॉजिस्ट और कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 16 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Click Here For More information

महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 16 अप्रैल 2019 शाम 5 बजे तक
ऑनलाइन टेस्ट की तिथि - 17 अप्रैल 2020

रिक्ति विवरण:
एपिडेमियोलॉजिस्ट - 1 पद
इन्टोमोलॉजिस्ट - 1 पद
कंसलटेंट - 17 पद

पात्रता मानदंड:
एपिडेमियोलॉजिस्ट - एमबीबीएस / बीडीएस एमपीएच /कम्युनिटी मेडिसिन में एमडी.
इंटोमोलॉजिस्ट - एंटोमोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन.
कंसलटेंट - एमपीएच / कम्युनिटी मेडिसिन में एमडी के साथ एमबीबीएस / बीडीएस.

आयु सीमा:
18-45 वर्ष

आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन 16 अप्रैल 2020, शाम 5 बजे तक या उससे पहले ईमेल ddnrhm.hp@gamil.com पर recruitmentnhm2020@gmail.com पर कॉपी के साथ भेज सकते हैं। कट ऑफ टाइम और तारीख के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34AjvX1

BARC सहित इन विभागों में निकली बंपर भर्ती, आज ही करें अप्लाई

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) ने चिकित्सा/ वैज्ञानिक अधिकारी और तकनीकी अधिकारी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) भर्ती 2020 के लिए तय फॉर्मेट में अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र और एडमिट कार्ड (वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा) का प्रिंट आउट जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक सर्टिफिकेट, जाति, अनुभव प्रमाण पत्र आदि के मूल दस्तावेज और उनकी फोटोकॉपी के साथ इंटरव्यू के समय साथ लाना होगा। कैंडिडेट ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि : 15 अप्रेल, 2020

योग्यता : चिकित्सा/ वैज्ञानिक अधिकारी डी के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्त्री रोग में विशेषज्ञता प्राप्त हो। तकनीकी अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार को मैकेनिकल में 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई/ बीटेक या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से समकक्ष सीजीपीए कर रखा हो।

चयन : डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर अभ्यर्थी को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : https://recruit.barc.gov.in/barcrecruit/appmanager/UserApps/getDocument?do=download&action=docfile&process=82C13C3E767C04FA1B65B556EDE8AD36&pid=284

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में...

ओडिशा स्टेट कॉप. बैंक
पद : असिस्टेंट मैनेजर आदि (786 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 अप्रेल, 2020

कर्नाटक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट
पद : फॉरेस्ट गार्ड (339 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 अप्रेल, 2020

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटियोरोलॉजी, पुणे
पद : एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-ई, कम्प्यूटर एप्लीकेशन सपोर्ट साइंटिस्ट व अन्य (36 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 अप्रेल, 2020

सूरत म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन
पद : वार्डबॉय, नर्स व अन्य (120 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 अप्रेल, 2020

इंस्टीट्यूट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग एंड रिसर्च इन आयुर्वेद, जामनगर
पद : लैबोरेट्री टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, मिडवाइफ (28 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 30 अप्रेल, 2020

हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड
पद : सीनियर एग्जीक्यूटिव व एग्जीक्यूटिव (सिविल), एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) और
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (07 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 17 अप्रेल, 2020

असम पुलिस
पद : जूनियर असिस्टेंट आदि (204 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 4 मई, 2020

सीजीपीएससी - छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर
पद : इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर (52 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 8 मई, 2020



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3a5xkxq