Tuesday, October 22, 2019

Govt Jobs: CSPDC सहित इन विभागों में निकली सैंकड़ों भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई

Govt Jobs: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDC), रायपुर ने हाल ही ग्रेजुएट, डिप्लोमा व टेक्नीशियन अप्रेंटिस के कुल 111 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इलेक्ट्रिकल, सिविल, कम्प्यूटर साइंस व इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षकों के लिए एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है। वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर व भरकर सत्यापित दस्तोवेजों के साथ दिए गए पते पर भेजना होगा।

आवेदन की अंतिम तिथि : 08 नवम्बर, 2019

शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित संकाय में इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। इसके अलावा राज्य के तकनीकी बोर्ड से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित संकाय में डिप्लोमा प्राप्त होना अनिवार्य है।

चयन : ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए स्नातक परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए डिप्लोमा में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : https://cspdcl.co.in/cseb/(S(evdhqdoo2khxp4h3jd1hsln1))/frmViewRecruitment.aspx

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDC) सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में...

भिलाई स्टील प्लांट
पद : ऑपरेटर कम टेक्नीशियन, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन, माइनिंग फोरमैन, सर्वेयर, जूनियर स्टाफ नर्स व अन्य पद (296 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 नवम्बर, 2019

ऑयल इंडिया लिमिटेड
पद : मैनेजर और सीनियर अकाउंट्स ऑफिसर (10 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 22 अक्टूबर, 2019

मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल
पद : जूनियर क्वालिटी एश्योरेंस ऑफिसर, जूनियर इंवेस्टीगेटर, अपर डिवीजन क्लर्क (07 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अक्टूबर, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35WfsnU

53 फीसदी भारतीय कंपनियों में 10 पुरुषों पर 1 महिला कर्मी है

हाल ही में हुए एक नए शोध से पता चला है कि 53 फीसदी भारतीय फर्म में काम करने वाले कर्मचारियों का अनुपात प्रति 10 पुरुष कर्मचारियों पर 1 महिला कर्मचारी है। यानि देश में पुरुषों की तुलना में महिलाओं को आज भी काम पाने के लिए ज्यादा संघर्ष करना पड़ रहा है। corporate responsibility watch or कॉरपोरेट रिस्पॉन्सिबिलिटी वॉच (सीआरडब्ल्यू) की ओर से संचालित इस सर्वे में यह खुलासा हुआ कि देश की अधिकतर कंपनियों में लिंगानुपात की खाई बहुत गहरी है। इतना ही नहीं सर्वेक्षण में यह भी उल्लेख किया गया है कि देश की शीर्ष कंपनियों के 70 प्रतिशत कर्मचारियों में दिव्यांग कर्मचारियों का प्रतिशत भी 0से 1 फीसदी से भी कम है। यानि दिव्यांगों को भी नौकरी में बहुत ज्यादा अवसर नहीं मिलते।


300 कंपनियों का सर्वे
सीआरडब्ल्यू 14 सिविल सोसाइटी संगठनों के साथ भारत का एक थिंक टैंक है। यह सिविल सोसायटी पर्सपेक्टिव के दृष्टिकोण से भारत के कॉर्पोरेट वातावरण का विश्लेषण करता है। इसने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लिस्टेड भारत की 500 शीर्ष कंपनियों में से 300 का डेटा एकत्र कर उनके कर्मचारियों का विश्लेषण किया। अध्ययन में कहा गया है कि विश्लेषण के तहत 300 कंपनियों में से केवल 39 ने 'लगातार' कंपनी में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को रोजगार देने की बात की। जबकि अन्य शीर्ष कंपनियों ने दिव्यांगों और महिला कर्मचारियों के खिलाफ अपने पूर्वाग्रह से चौंका दिया।

53 फीसदी भारतीय कंपनियों में 10 पुरुषों पर 1 महिला कर्मी है53 फीसदी भारतीय कंपनियों में 10 पुरुषों पर 1 महिला कर्मी है

88 फीसदी भारतीय महिलाएं नहीं लौटती काम पर

काम के लिए फ्लेक्सीबल टाइम की मांग पर भी गौर करना होगा। क्योंकि इसके अभाव में 88 फीसदी भारतीय महिलाओं ने मातृत्व अवकाश के बाद पूर्णकालिक काम पर वापसी ही नहीं की। जबकि इस दौरान केवल 12फीसदी कंपनियों ने उन्हें फ्लेक्सिबल समय और मातृत्व अवकाश जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाईं। इस प्रकार यह सर्वेक्षण हमें यह विचारने पर विवश करता है कि देश की आधी आबादी जो अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे सकती है उसे घर बिठाने पर हम क्यों आमादा हैं?

53 फीसदी भारतीय कंपनियों में 10 पुरुषों पर 1 महिला कर्मी है

बीएसई में लिस्टेड इन शीर्ष भारतीय कंपनियों में से 53 प्रतिशत में प्रत्येक 10 पुरुष कर्मचारियों पर सिर्फ 1 महिला कर्मचारी काम कर रही थी। वहीं 70 फीसदी कंपनियों में 1 फीसदी से भी कम दिव्यांग कर्मचारी कार्यरत थे। 300 कंपनियों में से केवल 39 फीसदी कंपनियों ने ही अपने यहां पिछड़ा वर्ग या आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को रोजगार देने की बात स्वीकारी। इसके अलावाए अध्ययन में यह भी दावा किया गया कि 23,247.90 करोड़ की निर्धारित कॉर्पोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) राशि में से भी कंपनियों ने केवल केवल 57 प्रतिशत राशि ही खर्च की थी। भारत में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिलाओं की रोजगार दर को बढ़ाने की जरुरत है। लेकिन औपचारिक और अनौपचारिक रूप से यह दर 2005 में 35 फीसदी की तुलना में गिरकर अब केवल 26 फीसदी रह गई है।

53 फीसदी भारतीय कंपनियों में 10 पुरुषों पर 1 महिला कर्मी है

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32CmGeL

SSC CGL 2019 notification : 22 अक्टूबर को जारी होंगे आवेदन फॉर्म

SSC CGL 2019 Notification : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SSC) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) 2019 टियर-1 परीक्षा (Combined Graduate Level Examination (CGL) 2019 tier-I exam) के लिए 22 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी करेगा। आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर, 2019 तक जारी रहेगी जिसके बाद कोई आवेदन प्रक्रिया स्वीकार नहीं की जाएगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, भारत सरकार के विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 से 11 मार्च, 2020 को आयोजित की जाएगी। एसएससी सीजीएल के लिए हर साल औसतन 20-30 लाख उम्मीदवार आवेदन करते हैं। पिछले साल, परीक्षा के लिए कुल 25 लाख 97 हजार उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से केवल 8.37 लाख उम्मीदवार ही उपस्थित हुए थे।

SSC CGL 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : साल 2018 से SSC CGL के लिए आवेदन करने की उम्र सीमा घटाकर 18 साल कर दी गई है। पहले आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 20 साल थी। परिवर्तन इस साल भी लागू होने की उम्मीद है। हालांकि, आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी होने के बाद पात्रता को मंजूरी दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता : पिछले रुझानों के आधार पर, जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया है, वे आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।

SSC CGL 2019 : परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा और गलत उत्तर देने पर 0.50 अंक काट लिया जाएगा। जो उम्मीदवार tier I exam में सफल होंगे, उन्हें tier-II, tier-III और skill test में शामिल होना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

SSC CGL 2019 : सैलेरी
जो उम्मीदवार सभी स्तर की परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें सरकार के विभिन्न विभाग और संगठन में ग्रुप बी और सी लेवल पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। ग्रुप बी में चयनित उम्मीदवारों को पे बैंड 9 हजार 300 से 34 हजार 800 रुपए में रखा जाएगा, जबकि ग्रुप सी वालों को 5 हजार 200 से 20 हजार 200 रुपए के पे बैंड में रखा जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Jdcr9f

Monday, October 21, 2019

Govt Jobs: 10वीं पास के लिए 3500 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Govt Jobs: पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने असिस्टेंट लाइनमैन के पदों हेतु योग्य एवं पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। कुल 3 हजार 500 पदों के लिए यह विज्ञापन निकाला गया है। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल पंजाब राज्य के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2019 निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ेः फ्रीलांसर बन कर घर बैठे कमा सकते हैं आप हर महीने लाखों रुपए, जानिए कैसे

ये भी पढ़ेः Professional Course - Accupressure थैरेपी में बनाएं कॅरियर, घर बैठे कमाएंगे लाखों

जरूरी है योग्यता
इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पंजाबी विषय के साथ पास होना चाहिए। इसके साथ लाइनमैन ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट प्राप्त होना भी जरूरी है। इलेक्ट्रिशियन या वायरमैन के कार्य का अनुभव होना चाहिए।

ये भी पढ़ेः अपनी ड्रीम जॉब को पाने के लिए आजमाएं ये टिप्स, पक्का मिलेगी कामयाबी

ये भी पढ़ेः आज ही आजमाएं ये उपाय तो पक्का डबल हो जाएगी इनकम

परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए व पंजाब के एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 और दिव्यांगों के लिए 350 रुपए देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

आयु सीमा और ऑनलाइन आवेदन
18 साल से 42 वर्ष के उम्मीदवार इन पदों के लिए एप्लाई कर सकते हैं। एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल और ओबीसी श्रेणी के युवाओं के लिए 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। सभी पदों के लिए वेतनमान 6400 से 20,200 रुपए रहेगा जबकि ग्रेड पे 3400 रुपए होगा। उम्मीदवार www.pspcl.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। होमपेज पर नीचे की ओर बाईं तरफ रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने से नया वेबपेज खुलेगा। अब मांगी गई सभी जानकारी भरते हुए आवेदन करें। आवेदन के रिजेक्ट होने की स्थिति में आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2P8PiIU

Indian Coast Guard Navik recruitment notification 2019 : 10वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती

Indian Coast Guard Navik recruitment notification 2019 : भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नाविक (Navik) पदों के लिए आवेदन किया है। आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर को शुरू होकर 8 नवंबर को संपन्न हो जाएगी। नौकरी के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा जो नवंबर माह के आखिर में आयोजित की जा सकती है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को physical fitness test और medical examination के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को cook या steward पद पर नियुक्ति दी जाएगी। हालांकि, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कितने पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, यह अभी तय नहीं किया गया है। भर्ती के लिए North, North-East, East, West and North-west जिम्मेदार होंगे, जबकि लिखित परीक्षा नोएडा, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई और गांधीनगर में आयोजित की जाएगी।

Indian Coast Guard Navik recruitment notification 2019 : पात्रता मानदंड
-शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों ने कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ क्लास 10 पास कर रखी हो। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को पासिंग मार्क में 5 प्रतिशत अंकों की छूट दी जाएगी।

-उम्र सीमा : आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 22 साल रखी गई है। उम्र सीमा की गणना 1 अप्रेल, 2020 के अनुसार की जाएगी।

Indian Coast Guard Navik recruitment notification 2019 : ऐसे करें आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर लॉग इन करें

-‘opportunities’ button पर क्लिक करें

-निर्देश भरें, निजी जानकारी भरें, परीक्षा केंद्र का चयन करें

-online application form पर क्लिक करें, 01.2020 Batch का चयन करें और select post applied for ‘Navik’

-निर्देश पढ़ें, ‘I agree’ box पर टिक करें

-फॉर्म भरें, images अपलोड करें

Indian Coast Guard Navik recruitment notification 2019 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 21 हजार 700 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे। इसके अलावा भत्ते, एलटीसी, राशन आदि अतिरिक्त मिलेंगे। चयनित उम्मीदवारों का अप्रेल, 2020 में INS Chilka में प्रशिक्षण शुरू होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2W1h7Ej

Govt Jobs: NIFT सहित इन विभागों में निकली सरकारी नौकरियां, जल्द करें अप्लाई

Govt Jobs: सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में...

एनआइएफटी
पद- कम्प्यूटर इंजीनियर आदि
पद संख्या- कुल 30 पद
अंतिम तिथि- 29 नवंबर, 2019
https://nift.ac.in

सेल, भिलाई स्टील प्लान्ट
पद- ऑपरेटर कम टेक्नीशियन आदि
पद संख्या- कुल 296 पद
अंतिम तिथि- 15 नवंबर, 2019
www.sail-bhilaisteel.com

ऑयल इंडिया लिमिटेड
पद- मैनेजर आदि
पद संख्या- कुल 10 पद
अंतिम तिथि- 22 अक्टूबर, 2019
http://www.oil-india.com

सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
पद- आर्टिसन ट्रेनी
पद संख्या- कुल 60 पद
अंतिम तिथि- 25 अक्टूबर, 2019
www.cciltd.in

एनएचएआइ
पद- डिप्टी मैनेजर
पद संख्या- कुल 30 पद
अंतिम तिथि- 31 अक्टूबर, 2019
https://nhai.gov.in/

सीसीआरएएस
पद- रिसर्च ऑफिसर आदि
पद संख्या- कुल 186 पद
अंतिम तिथि- 31 अक्टूबर, 2019
www.ccras.nic.in

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
पद- कॉस्ट अकाउंटेंट/अकाउंटेंट
पद संख्या- कुल 57 पद
अंतिम तिथि- 23 अक्टूबर, 2019
http://www.easterncoal.gov.in

एफसीआइ
पद- मैनेजर
पद संख्या- कुल 330 पद
अंतिम तिथि- 27 अक्टूबर, 2019
fci.gov.in

डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ रिसर्च
पद- फेलो
पद संख्या- कुल 65 पद
अंतिम तिथि- 15 दिसंबर, 2019
https://www.icmr.nic.in

वेस्ट सेंट्रल रेलवे
पद- एक्ट अप्रेंटिस
पद संख्या- कुल 160 पद
अंतिम तिथि- 5 नवंबर, 2019
wcr.indianrailways.gov.in

आंध्र प्रदेश पुलिस
पद- असिस्टेंट पब्लिक प्रोसीक्यूटर
पद संख्या- कुल 50 पद
अंतिम तिथि- 31 अक्टूबर, 2019
www.appolice.gov.in

स्वास्थ्य विभाग, बिहार
पद- सीनियर रेजीडेंट/ट्यूटर
पद संख्या- कुल 183 पद
अंतिम तिथि- 22 अक्टूबर, 2019
http://health.bih.nic.in/

बिहार पुलिस
पद- कॉन्स्टेबल
पद संख्या- कुल 11880 पद
अंतिम तिथि- 4 नवंबर, 2019
http://biharpolice.bih.nic.in

डीएसएसएसबी
पद- फायर ऑपरेटर
पद संख्या- कुल 706 पद
अंतिम तिथि- 6 नवंबर, 2019
http://dsssb.delhi.gov.in

जेके पुलिस
पद- कॉन्स्टेबल
पद संख्या- कुल 1350 पद
अंतिम तिथि- 22 अक्टूबर, 2019
www.jkpolice.gov.in



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31zPIdA

Sunday, October 20, 2019

RBSE Board Exam 2020 : 2 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) (आरबीएससी) (RBSE) ने वर्ष 2020 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र में रही त्रुटियों को सुधारने के लिए आगामी दो नम्बर तक का अवसर दिया है। बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि परीक्षार्थी आवेदक द्वारा आवेदन पत्र भरने में रही त्रुटियों को सुधारने का अवसर गत 21 अक्टूबर से निशुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भरी गई ऑनलाइन सूचनाओं में दो नवम्बर तक संशोधन किया जा सकेगा। इनमें ग्यारह प्रकार की सूचनाएं सूचीबद्ध की गई है जिनमें माता पिता के नाम में मात्रा संबंधी त्रुटि, दूसरा ***** में त्रुटि, तीसरा माध्यम में त्रुटि, चौथा बीपीएल में त्रुटि, जाति श्रेणी में त्रुटि, पता एवं फोन नंबर में त्रुटि, श्रेणी में त्रुटि, शैक्षणिक योग्यता में त्रुटि, फोटो तथा हस्ताक्षर स्कैनिंग, पात्रता प्रमाण पत्र, क्रमांक एवं दिनांक में त्रुटि के अलावा टोकन शुल्क वाले अभ्यर्थियों को छोड़कर अन्य कोई त्रुटि।

उन्होंने बताया कि बोर्ड ने पांच सूचनाओं में संशोधन की इजाजत नहीं दी है। इनमें परीक्षार्थी का नाम एवं जन्म तिथि, प्रायोगिक विषय जिनमें शुल्क अपेक्षित है, अतिरिक्त विषय नहीं जोडऩा, वर्ग परिवर्तन की स्थिति में प्रायोगिक विषय के कारण यदि शुल्क पृथक से जमा कराने की स्थिति बनती है तो संशोधन नहीं तथा ऐसे सभी संशोधन जिनमें अतिरिक्त शुल्क अपेक्षित है, आनलाइन संशोधन नहीं किए जा सकेंगे। इस आशय की सूचना बोर्ड की अधिकृत वेबसाईट पर जारी की गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ja0GjE