Wednesday, August 29, 2018

AAI में जूनियर असिस्टेंट के 119 पदों पर भर्ती, अंतिम दाे दिन शेष, आज ही करें आवेदन

AAI Junior Assistant Recruitment, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) ने जूनियर असिस्टेंट के 119 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 31 अगस्त 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) में रिक्त पदाें का विवरण:

जूनियर असिस्टेंट - 119 पद

वेतनमानः रुपए. 12,500 - 28,500 / -

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) में योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

- 10 वीं पास + मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल / फायर में न्यूनतम 50% अंकों के साथ नियमित 3 साल की अवधि का डिप्लोमाया 50% अंकों के साथ 12 वीं पास।

आयु सीमा - 18 से 30 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के लिए आयु छूट)


एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) में जूनियर असिस्टेंट के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त 2018 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अधिक विवरण के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

अधिसूचना विवरण:

विज्ञापन सं. डीआर -04 / 06/2018 / डब्ल्यूआर

महत्वपूर्ण तिथि:

• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2018

AAI Junior Assistant Recruitment, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) में जूनियर असिस्टेंट के 119 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) का परिचयः

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एक संगठन / प्राधिकरण है, जो कि भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत है। निगमित मुख्यालय राजीव गाँधी भवन सफदरजंग विमानक्षेत्र, नई दिल्ली में स्थित है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (ए ए आई) कुल 125 विमानपत्तनों का प्रबंधन करता है जिसमें 11 अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन, 8 सीमा शुल्क विमानपत्तन, 81 घरेलू विमानपत्तन तथा रक्षा वायु क्षेत्रों में 25 सिविल एंक्लेव शामिल हैं। सुरक्षित विमान प्रचालन हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सभी विमानपत्तनों एवं 25 अन्य‍ स्थानों पर जमीनी अधिष्ठापनों के साथ संपूर्ण भारतीय वायु क्षेत्र एवं समीपवर्ती महासागरीय क्षेत्रों में वायु ट्रैफिक प्रबंधन सेवाएं (ए टी एम एस) भी प्रदान करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2wp87gK

DIPP में डिजाईन एग्जामिनर के 220 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एण्ड प्रमोशन (DIPP), मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री ने पेटेंट एवं डिजाईन एग्जामिनर के 220 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 4 सितंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एण्ड प्रमोशन (DIPP) में रिक्त पदाें का विवरणः

कुल पद - 220 पद

बायोकेमिस्ट्री- 6 पद

केमिस्ट्री- 45 पद

पॉलीमर साइंस- 4 पद

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 30 पद

बायो-मेडिकल इंजीनियरिंग- 4 पद

कंप्यूटर साइंस/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी- 55 पद

इलेक्ट्रॉनिक्स & टेलीकम्युनिकेशन- 70 पद

मेटालर्जीकल इंजीनियरिंग- 6 पद

 

डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी & प्रमोशन (DIPP) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:

बायोकेमिस्ट्री- बायोकेमिस्ट्री में मास्टर्स डिग्री होना चाहिए।

केमिस्ट्री- केमिस्ट्री में मास्टर्स होना चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमा:

21 से 35 वर्ष

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मदीवार ऑफिशियल वेबसाइट से https://ift.tt/2L7CzAu से 4 सितम्बर 2018 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 4 सितंबर 2018

प्रारंभिक परीक्षा के लिए ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि- 15 सितंबर 2018 (संभावित)

प्रारंभिक परीक्षा की तिथि- 30 सितंबर 2018 (संभावित)

मुख्य परीक्षा का ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि- 30 अक्टूबर 2018 (संभावित)

मुख्य परीक्षा- 18 नवम्बर 2018 (संभावित)

मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि- 22 जनवरी 2018 (संभावित)

dipp recruitment notification 2018:

डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन ( DIPP ), मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री में पेटेंट एवं डिजाईन एग्जामिनर के 220 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Detail Link : https://www.cgpdtmrecruitment.in/

DIPP का परिचयः

औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग की स्थापना 1995 में हुई थी, और वर्ष 2000 में औद्योगिक विकास विभाग को इसके साथ विलय कर दिया गया था। यह भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधीन काम कर रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2N4gkjI

सरकारी नाैकरी - टीजीटी आैर पीजीटी के 191 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

दादर एवं नागर हवेली, प्रशासन ने टीजीटी एवं पीजीटी के 191 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 2 सितंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

दादर एवं नागर हवेली, प्रशासन के अंतर्गत रिक्त पदाें का विवरणः

टीजीटी- 130 पद

पीजीटी- 61 पद

दादर एवं नागर हवेली, प्रशासन के अंतर्गत TGT, PGT के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:

टीजीटी- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए।

पीजीटी- एमए/एमएससी/एमकॉम या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से समकक्ष योग्यता एवं टीचिंग एजुकेशन में डिग्री. एमए/एमएससी/एमकॉम या समकक्ष डिग्री एवं एमएड के साथ 3 वर्षो तक टीचिंग का अनुभव या बीएड डिग्री के साथ हाई स्कूल में 5 वर्षों तक टीचिंग का अनुभव होना आवश्यक है।

आयु सीमा:

21 से 35 वर्ष (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु सीमा में नियमानुसार छूट दिया जायेगा)

आवेदन शुल्क:

1000 रुपया

दादर एवं नागर हवेली, प्रशासन के अंतर्गत TGT, PGT के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

इच्छुक उम्मीदवार 2 सितंबर 2018 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अधिक जानकारी नीचे दिए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।


महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि- 2 सितंबर 2018

दादर एवं नागर हवेली, प्रशासन में टीजीटी एवं पीजीटी के 191 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

दादरा और नगर हवेली का परिचयः

दादरा और नगर हवेली (गुजराती: દાદરા અને નગર હવેલી, मराठी: दादरा आणि नगर हवेली, पुर्तगाली : Dadrá e Nagar Aveli) भारत का एक केंद्रशासित प्रदेश हैं। यह दक्षिणी भारत में महाराष्ट्र और गुजरात के बीच स्तिथ है, हालाँकि दादरा, जो कि इस प्रदेश कि एक तालुका है, कुछ किलोमीटर दूर गुजरात में स्तिथ एक विदेशी अन्तः क्षेत्र है। सिलवासा इस प्रदेश की राजधानी है। यह क्षेत्र दमन से 10 से 30 किलोमीटर दूर है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PM0Cs8

AAVIN में सीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट में पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

AAVIN Senior Factory Assistant recruitment, आविन, डिंडीगुल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोडूसर यूनियन लिमिटेड ने सीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट 20 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए अावेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 10 सितंबर 2018 तक या उससे पहले पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।


आविन, डिंडीगुल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोडूसर यूनियन लिमिटेड में रिक्त पदाें का विवरणः

सीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट - 20 पद

आविन, डिंडीगुल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोडूसर यूनियन लिमिटेड में रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया:

चयन साक्षात्कार के बाद लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आविन, डिंडीगुल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोडूसर यूनियन लिमिटेड में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ जनरल मैनेजर, डिंडीगुल डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव मिल्क प्रोडूसर यूनियन लिमिटेड, संख्या 9, ईस्ट गोविंदपुरम, डिंडीगुल – 624001के पते पर 10 सितंबर 2018 से पहले भेज सकते हैं।

आविन, डिंडीगुल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोडूसर यूनियन लिमिटेड में रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए आवेदन शुल्क:

ओसी/बीसी/एमबीसी और डीएनसी उम्मीदवार - 250 रुपया

एससी/एसटी/एससीए उम्मीदवार- कोई शुल्क नहीं।

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 10 सितंबर 2018 05:30 बजे तक

आविन, डिंडीगुल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोडूसर यूनियन लिमिटेड ने सीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट 20 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।


आविन डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स संघ लिमिटेड ( AAVIN ) का परिचयः

अविन मिल्क तमिलनाडु सहकारी दूध उत्पादक संघ लिमिटेड, एक तमिलनाडु स्थित दूध उत्पादक संघ का ट्रेडमार्क है। ऐविन दूध खरीदता है, इसे संसाधित करता है और उपभोक्ताओं को दूध और दूध उत्पाद बेचता है।राज्य में दूध उत्पादन और वाणिज्यिक वितरण की निगरानी और विनियमन के लिए वर्ष 1958 में तमिलनाडु में डेयरी विकास विभाग की स्थापना हुई थी। डेयरी विकास विभाग ने दूध सहकारी समितियों का नियंत्रण संभाला।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LAz31O

SJVN लिमिटेड में अपरेंटिस के 50 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

SJVN लिमिटेड ने अपरेंटिस 50 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

SJVN लिमिटेड में रिक्त पदाें का विवरणः

• ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग: 10 पद

• डिप्लोमा अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग: 20 पद

• आईटीआई अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग: 20 पद

मानदेय :

i. स्नातक अपरेंटिस: प्रति माह 10,000 / - रुपये

ii. डिप्लोमा धारक: प्रति माह 8,000 / - रुपये

iii. आईटीआई अपरेंटिस: प्रति माह 7,000 / - रुपये

SJVN लिमिटेड में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

• ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग: एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से प्रासंगिक शाखा में इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में पूर्णकालिक डिग्री।

• डिप्लोमा अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग: एआईसीटीई / राज्य के तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से प्रासंगिक शाखा में इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में पूर्णकालिक डिप्लोमा।

• आईटीआई अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से आईटीआई पास।

आयु सीमा:

18 से 30 साल

SJVN लिमिटेड में रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया:

योग्य उम्मीदवारों को मैट्रिक परीक्षा (10 वीं) और आईटीआई कोर्स / डिप्लोमा और बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में सिक्योर अंकों के आधार पर गठित मेरिट सूची के आधार पर चुना जाएगा।

 

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2018

 

SJVN लिमिटेड में अपरेंटिस 50 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

 

SJVN लिमिटेड का परिचयः

भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन भारत सरकार एवं हिमाचल प्रदेश सरकार के एक संयुक्‍त उपक्रम के रूप में एक मिनी रत्‍नः श्रेणी-I एवं शेड्यूल-'ए' सीपीएसई के तौर पर एसजेवीएन की स्‍थापना 24 मई,1988 को हुई I एसजेवीएन अब एक सूचीबद्ध कंपनी है जिसमें भारत सरकार एवं हिमाचल प्रदेश सरकार एवं जनता की क्रमशः 64.46%, 25.51% एवं 10.03% शेयरहोल्डिंग है I एसजेवीएन की मौजूदा अभिदत्‍त एवं अधिकृत पूंजी क्रमशः 4136.63 करोड़ रुपए एवं 7000 करोड़ रुपए है I कंपनी की मौजूदा नेटवर्थ 10,203.04 करोड़ रुपए है Iकंपनी ने एकल परियोजना एवं एकल राज्‍य (अर्थात हिमाचल प्रदेश में भारत का सबसे बड़ा 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्‍टेशन) प्रचालन से शुरूआत करके हिमाचल प्रदेश में 412 मेगावाट का रामपुर जलविद्युत स्‍टेशन तथा महाराष्‍ट्र में 47.6 मेगावाट की खिरवीरे पवन विद्युत परियोजना नामक दो परियोजनाओं को कमीशन किया है I एसजेवीएन वर्तमान में भारत में हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखण्‍ड, बिहार, गुजरात, राजस्‍थान तथा अरूणाचल प्रदेश के अलावा पड़ोसी देशों नेपाल एवं भूटान में विद्युत परियोजना का कार्यान्‍वयन कर रहा है I



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BYPS77

Tuesday, August 28, 2018

को-वर्किंग कैफेज के जरिए स्टार्टअप्स को मिल रहा वर्किंग स्पेस

ग्यारह महीने का रेंट एग्रीमेंट, हार्डकोर बॉन्ड्स और भारी भरकम कमर्शियल रेंट्स। कुछ समय पहले तक अर्ली एज स्टार्टअप्स फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग न होने की वजह से कुछ इन्हीं दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब ये दिन गुजर चुके हैं। यंग एंड डायनामिक स्टार्टअप्स की तरह पैशनेट स्मार्ट को-वर्किंग कैफेज ने इन्हीं समस्याओं को दूर करने का काम किया है। इन कैफेज और रेस्टोरेंट्स के जरिए स्टार्टअप्स को प्रति घंटे के हिसाब से ऑफिस स्पेस मिल रहा है। जिसमें वे अपने आइडियाज को डवलप करने में लगे हैं। एक्सपट्र्स का कहना है कि जयपुर में स्टार्टअप के लिए तेजी से ईकोसिस्टम डवलप हो रहा है। ‘भामाशाह टेक्नोहब’ की ओपनिंग के बाद अब देश की निगाहें जयपुर पर हैं।

फ्रीडम और एन्वायर्नमेंट के लिए बनी चॉइस

इन कैफेज में एंटरप्रेन्योर्स जब चाहें स्पेस ले सकते हैं। सुबह ९ बजे से रात ९ बजे तक और स्पेशल केसेज में मिडनाइट तक खास सुविधाएं मिलती हैं। इन कैफेज में हाई स्पीड इंटरनेट, कॉम्प्लिमेंट्री बेवरेज, नेटवर्र्किंग, कॉन्फ्रेंस रूम, मीटिंग स्पेस और इंवेस्टर्स मीट जैसे ऑप्शन मिलते हैं। मानसरोवर स्थित सुइट कैफे के फाउंडर अभिजीत मुखर्जी का कहना है कि को-वर्र्किंग कैफेज में जाना यंगस्टर्स के डेली रुटीन में शामिल हो चुका है। कई सक्सेसफुल स्टार्टअप्स ने यहां अर्ली एज में अपनी कहानियां गढ़ी हैं। यहां तक कि कई कॉर्पोरेट कंपनीज और इंटरनेशनल स्टार्टअप्स भी यहां अपने ऑपरेशन रन कर चुके हैं। अभिजीत का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है। यूथ को जो फ्रीडम और एन्वायर्नमेंट चाहिए, उन्हें वो एेसे कैफेज प्रोवाइड करा रहे हैं। स्टार्टअप्स को यहां मेंटरिंग और फंडिंग भी प्रोवाइड कराई जाने लगी है। २५ से ज्यादा स्टार्टअप्स ने यहां काम किया है। स्टार्टअप लेजेंड के ओनर राकेश कुमार रॉय और हबीबुर रहमान का कहना है कि टु टियर सिटीज में मेट्रो सिटीज के मुकाबले इंफ्रास्ट्रक्चर और सपोर्ट सिस्टम की कमी थी, इस परेशानी को देखते हुए को-वर्र्किंग स्पेसेज ने अल्ट्रा मॉडर्न फैसिलिटीज से लैस को-वर्र्किंग स्पेस के अलावा उन्हें बेसिक सपोर्ट सिस्टम भी दिया है। ये स्पेस आउट ऑफ द बॉक्स जाकर काम करने पर फोकस करते हैं। जयपुर के ७० से ८० स्टार्टअप्स को गाइड कर रहे हैं।

वहीं महिला कर्मियों के लिए चाइल्डकेयर जैसी एमिनिटी देने लगे हैं। इसके जरिए उनके बेबीज की देखभाल तक की सुविधा देते हैं। इसके अलावा कई एेसे मॉड्यूल्स बनाए हैं, जिनसे स्टार्टअप्स के पास पैसे भले ही न हों, लेकिन फिर भी उन्हें मेंटरिंग प्रोवाइड की जाती है।

कस्टमाइज प्राइवेट ऑफिसेज

को-वर्किंग स्पेस के साथ स्टार्टअप्स कस्टमाइज प्राइवेट ऑफिस भी बुक करा सकते हैं। इसमें अपनी सुविधा और जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइजेशन कराया जा सकता है। अपनी टीम्स के साथ यहां २४ घंटे तक के लिए एक्सेस कर सकते हैं। स्टार्टअप ‘इनडिब्नी’ के फाउंडर अंकित जैन, नितिन जैन और खुशबू माथुर का कहना है कि यंगस्टर्स को एक हैल्दी माहौल चाहिए होता है। हाई स्पीड इंटरनेट, को-लिविंग अकॉमोडेशन और थकान दूर करने के लिए टी, कॉफी जैसी चीजों की जरूरत होती है। एेसे में शहर के ये कैफेज एक नया ऑप्शन बनकर उभर रहे हैं। ‘हिप्पोकैब्स’ के फाउंडर साहिल और सागर अग्रवाल कहते हैं कि यूथ को एक एेसा स्पेस चाहिए जहां उन्हें फ्रीडम हो और वे अपने आइडियाज शेयर कर सकें, ये कैफेज इसमें काफी मदद करते हैं। ‘क्रिस्पटॉक्स’ की फाउंडर रचना घीया कहती हैं ये स्मार्ट कैफेज और को-वर्र्किंग स्पेस फीमेल्स के लिए भी काफी सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। ‘सीबैटर’ के फाउंडर अनुज अग्रवाल का कहना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा मेंटरिंग और सपोर्ट सिस्टम में ये स्पेस अर्ली एज स्टार्टअप्स को काफी मदद कर रहे हैं।

एमिनिटीज

- चाइल्डकेयर
- हाई स्पीड इंटरनेट
- को-लिविंग अकॉमोडेशन
- लाइब्रेरी
- मार्केट स्पेस
- पर्सनल लॉकर्स
- स्काइप रूम
- काम्प्लीमेंट्री वेबरेज
- प्रिंटर्स, ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NtwbW7

SECR में एएलपी, टेक्निशियन, जूनियर इंजीनियर व अन्य के 329 पदाें पर भर्ती , करें आवेदन

Secr Junior Engineer Recruitment, दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) ने एएलपी, टेक्निशियन, जूनियर इंजीनियर व अन्य के 329 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 17 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद - 329 पद

रिक्तियाें के अनुसार पदाें का विवरणः
एएलपी - 164 पद
टेक्निशियन - 48 पद
जूनियर इंजीनियर - 32 पद
र्इसीजी टेक्निशियन - 01 पद
फिल्ड वर्कर - 01 पद
हेल्थ व मलेरिया इंस्पेक्टर - 03 पद
फार्मासिस्ट - 01 पद
स्टाफ नर्स - 01 पद

गुडस गार्ड - 78 पद


वेतनमान - नियमानुसार।

 

दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में अपरेंटिस के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
टेक्निशियनः
- इलेक्ट्रिशियन/ इलेक्ट्रोनिक्स मेकेनिक/ वायर मैन।
- फिजिक्स आैर गणित के साथ 10+2।

जूनियर इंजीनियर - इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रोनिक्स/इनर्फोमेशन/ कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग/ कम्प्यूटर सांर्इस अाैर इंजीनियर।

र्इसीजी टेक्निशियन - 10+2, विज्ञान में स्नातक के साथ एक प्रतिष्ठित संस्थान से ईसीजी टेक्नोलॉजी / कार्डियोलॉजी / कार्डियोलॉजी तकनीशियन / कार्डियोलॉजी तकनीक की सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री।


आयु सीमा: 18 से 42 साल। ( अारक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें का आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )

 

दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में अपरेंटिस के पदाें पर चयन प्रक्रियाः

दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में अपरेंटिस के पदाें पर उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

 

दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में अपरेंटिस के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रियाः

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट https://ift.tt/1IUscvs के माध्यम से 17 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 17 सितम्बर 2018


Secr Apprentices Recruitment 2018 :

Secr Junior Engineer Recruitment , दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में एएलपी, टेक्निशियन, जूनियर इंजीनियर व अन्य के 329 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

 

दक्षिणपूर्व रेलवे ( SECR ) का परिचयः

दक्षिणपूर्व रेलवे भारतीय रेल की एक इकाई है। इसे लघुरूप में दपूरे कहा जाता है। इसकी स्थापना 1955 में हुई थी। इसका मुख्यालय कोलकाता में स्थित है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PKWLvm