Sunday, July 29, 2018

RPSC RAS-RTS 2018 Admit Card जारी, परीक्षार्थी जरूर पढ़ें ये 19 मुख्य अनुदेश

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर यानी RPSC द्वारा RAS-RTS Exam 2018 के लिए Admit Card जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट या इस लिंक https://rpsc.rajasthan.gov.in/admitcardnew पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। यह भर्ती RPSC RAS-RTS 2018 भर्ती 980 और 37 पदों के लिए की जा रही है। यह भर्ती परीक्षा 5 अगस्त को 1454 केंद्रो पर आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा को जारी एडमिट कार्ड में आयोग की ओर से 19 अनुदेश दिए गए दिए गए हैं जिनकी परीक्षार्थियों को पालना करना अनिवार्य है जो इस प्रकार हैं—

 

1. ई-प्रवेश पत्र प्रोविजनल है, परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने से पूर्व अपनी पात्रता के सम्बन्ध में संतुष्ट हो जाना चाहिए।

2. फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने एवं गहन तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। फोटो पहचान पत्र हेतु निम्न दस्तावेज मान्य होंगे - मतदाता पहचान कार्ड, आधार कार्ड, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि। पहचान प्रमाण पत्र की छाया प्रति मान्य नहीं होगी।

3. परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र पर केवल निम्न सामग्री लानी हैः-
i. ई-एडमिट कार्ड।
ii. 2.5 cm x 2.5 cm साइज का नवीनतम रंगीन फोटो (उपस्थिति पत्रक पर चिपकाकर लायेंगे)।
iii. नीली स्याही का पारदर्शी बॉल पेन।
iv. फोटो युक्त पहचान पत्र।

4. परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारम्भ होने के लिए नियत समय से दो घन्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जावें ताकि सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण हो सके। देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं, अतः समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करे।

5. ओ.एम.आर. शीट में अधूरे/गलत रोल नम्बर भरने वाले, दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा एक ही रोल नम्बर भरे जाने पर गलत रोल नम्बर भरने वाले अथवा गलत स्थान पर बैठने वाले अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया से पृथक किया जा सकेगा।

6. विभागीय वेबसाइट https://ift.tt/1qCXZv8 पर ई-प्रवेश पत्र के साथ उपलब्ध निर्देशों का अच्छी तरह से अध्ययन कर उनकी पालना करना सुनिश्चित करें।

7. पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट/टी-शर्ट/कुर्ता, पेंट/पायजामा एवं हवाई चप्पल/स्लीपर पहनकर कर आएंगे, महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज, हवाई चप्पल/स्लीपर पहनकर एवं बालों में साधारण रबड बैण्ड लगा कर आवेंगी। इससे सुरक्षा जांच में सहयोग मिलेगा।

8. परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की गहन सुरक्षा जांच (Frisking) की जाएगी अतः आपकी सुविधा के लिए अनुरोध है कि परीक्षार्थी लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा अन्य कोई जेवरात पहनकर नहीं आयेंगी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, मौजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शौल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।

9. परीक्षा केन्द्र में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट के पश्चात् प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

10. परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में अपने लिए निर्धारित सीट पर ही बैठे, अन्य सीट पर बैठने पर उनकी अनुपस्थिति दर्ज की जा सकती है।

11. किसी परीक्षार्थी को ई-एडमिट कार्ड साथ लाए बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं है।

12. परीक्षा समाप्त होने पर अभिजागर के ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक एकत्रित करने के पश्चात् ही परीक्षार्थियों को अपनी सीट छोडने की अनुमति होगी।

13. परीक्षार्थी प्रश्न पत्र पर दिए निर्देशों का भलीभाति अध्ययन कर लें।

14. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी प्रश्न-पत्र बुकलेट का कोई भी पृष्ठ या उसका हिस्सा अलग नहीं करेंगे। ऐसा करने पर आयोग द्वारा आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के अलावा दण्डात्मक कार्यवाही भी की जा सकेगी।

15. परीक्षार्थी को परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात् प्रश्न-पत्र बुकलेट और ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक की कार्बन प्रति साथ ले जाने की अनुमति है।

16. विशेष योग्यजन जिन्हें नियमों के अन्तर्गत श्रुतलेखक की सुविधा देय है, वे परीक्षा की नियत तिथि से दो कार्य दिवस पूर्व केन्द्राधीक्षक को सक्षम चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किये गये प्रमाण-पत्र के साथ इस सुविधा के लिए आवश्यक रूप से आवेदन प्रस्तुत करें अन्यथा सुविधा उपलब्ध कराना सम्भव नहीं होगा।

17. ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक में निर्धारित प्रविष्टियों/उत्तर के गोले गहरे करने के अलावा कोई भी निशान या संकेत या लिखावट लिखना दण्डनीय है। कृपया उत्तर पत्रक ( ओ.एम.आर.) भरने से पूर्व उसके कार्बन प्रति पर दिये निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढने के बाद ही ओ.एम.आर. शीट में प्रविष्टियां करें। ओ.एम.आर. शीट पर उत्तर में सही का निशान लगाना, आंशिक गोला भरना या गोले के अतिरिक्त पेन का छोटा या हल्का पाइन्ट भी लगाया जायेगा तो उस स्थिति में भी जवाब गलत माना जायेगा।

18. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधन का प्रयोग करने पर परीक्षार्थी के विरूद्ध अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।

19. आयोग के निर्देशों का उल्लघंन करने पर परीक्षार्थी के विरूद्ध उसकी परीक्षा रद्द करने और भविष्य में आयोग की किसी भी परीक्षा में बैठने से रोकने की दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2mSfiZD

SDRF में निकली 571 पदों की भर्ती, यहां पर करें अप्लाई

आपदा के दौरान काम करने वाली स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (SDRF) में भर्ती की जा रही है। यह भर्ती बिहार में निकाली जा रही है जिसका उद्देश्य इस फोर्स की क्षमता और उपयोगिता बढ़ाना है। इसलिए SDRF विभिन्न श्रेणियों के 571 पदों पर बहाली का काम करने जा रही है। आपदा प्रबंधन विभाग 32 नई टीमों के गठन कर रही है जिसमें इन नव—नियुक्त उम्मीदवारों को लगाया जाएगा। इस नई भर्ती के बाद बिजार एसडीआरएफ की टीमों की संख्या 50 हो जाएगी। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों के बाद बिहार के 38 जिलों में एक-एक टीम की तैनाती की जाएगी, हालांकि 12 टीमें बिहटा में रिजर्व रखी जाएंगी।

 

 

भर्ती संविदा के आधार पर 3 साल के लिए
SDRF बिहार में यह भर्ती संविदा के आधार पर 3 साल के लिए की जा रही है। इस भर्ती के लिए अलग से भर्ती नियमावली बनाई जा रही है। इस भर्ती में सेना से रिटायर्ड जेसीओ व नन जेसीओ अधिकारियों और जवानों के अलावा केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों से रिटायर्ड अधिकारी और जवानों को भर्ती किया जाएगा। इस भर्ती में प्रतिनियुक्ति पर बीएमपी, जिला सशस्त्र पुलिस बल और केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारी और जवानों की सेवाएं ली जा सकेंगी।

 

अधिकतम आयु 50 साल और 55 साल

जेसीओ और नन जेसीओ की नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु 50 साल और कमीशन प्राप्त अधिकारियों के लिए 55 साल रखी गई है। जवानों के लिए नियुक्ति व प्रतिनियुक्ति की अधिकतम आयु 40 साल रखी गई है। इन सभी कर्मियों को 3 साल के लिए नियुक्त किया जाएगा।

 

 

सेवा को 5 साल के लिए विस्तार किया जा सकता है

हालांकि कर्मियों को उनकी कार्यक्षमता के आधार पर सेवा को 5 साल के लिए विस्तार किया जा सकता है। इसके बाद विशेष हालात में दो साल का और विस्तार दिया जा सकता है।

 

(SDRF Bihar Recruitment for 571 Posts) इस भर्ती से संबंधित विज्ञप्ति नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
http://www.disastermgmt.bih.nic.in/Circulars/SDRF-1987.pdf



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2K60Tlw

Saturday, July 28, 2018

ऐेसे फेस करें इंटरव्यू, जरूर मिलेगी आपको नौकरी

ज्यादातर युवा इंटरव्यू की अच्छी-खासी तैयारी करके जाते हैं। दिक्कत उस वक्त आती है, जब इंटरव्यूअर बिल्कुल हटकर सवाल पूछने लगता है। इससे कैंडिडेट्स उलझ जाते हैं और सलेक्शन नहीं हो पाता है। आपको अटपटे सवालों के लिए तैयार रहना चाहिए।

ज्यादातर लोगों को नौकरी के लिए इंटरव्यू देते समय कई अजीबोगरीब सवालों का सामना करना पड़ता है। एम्प्लॉयर इंटरव्यू के दौरान इस तरह के सवाल क्यों पूछते हैं, जो जॉब प्रोफाइल से संबंधित नहीं होते हैं? अक्सर इंटरव्यूअर जान-बूझकर इस तरह के सवाल पूछते हैं और आपको चुनौती देते हैं ताकि आप तैयार किए गए जवाबों को भूल जाएं और अपनी सीमाओं से परे जाकर जवाब दें। वे आपकी प्रतिक्रियाओं को बारीकी से जांचते हैं और पता करते हैं कि क्या आप कंपनी में काम करने लायक हैं। अगर आप शानदार नौकरी के अवसर गंवाना नहीं चाहते हैं तो आपको इस तरह के खास सवालों के लिए तैयार रहना चाहिए-

खुद का तीन शब्दों में वर्णन करो

तटस्थ सवाल खाली पन्नों की तरह होते हैं। यहां खुद अपनी कहानी भरनी पड़ती है। इंटरव्यूअर आपका एटीट्यूड और मानसिक फ्रेमवर्क समझना चाहता है और देखता है कि आप रोल के लिए फिट हैं या नहीं। यदि यह टीम पोजीशन है तो अपनी ताकत को कम्यूनिकेटर, स्पष्ट वक्ता आदि के रूप में बता सकते हैं। आपने हाल ही में कौनसी किताब पढ़ी है? इस सवाल के जवाब में उस पुस्तक का जिक्र करें, जो आपको सबसे ज्यादा पसंद हो। बताएं कि इससे क्या सीखा और सबक इस नौकरी में कैसे काम आ सकते हैं। क्या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं? जवाब में सपाट ना मत कहें। इस अवसर को इंटरव्यूअर को व्यस्त रखने में काम में लें।

हाथी ने क्या कहा?

कुछ इंटरव्यूअर अटपटे सवाल पूछते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर कोई हाथी चलते हुए इस कमरे में आ जाए, तो वह क्या बोलेगा? इस तरह के सवालों का कोई सही या गलत जवाब नहीं होता है। इंटरव्यूअर इस तरह के सवालों के माध्यम से आपकी हाजिरजवाबी और तुरंत सोच पाने की क्षमता का आकलन करता है। आप बिना तैयारी वाली स्थितियों का सामना करने की अपनी क्षमताओं और हास्य बोध का प्रदर्शन करें। इस तरह के स्टेटमेंट्स से बचें, जो नकारात्मक हों।

क्या आप सिगरेट पीते हैं?

कुछ निजी सवाल हो सकते हैं- अपनी महिला मित्र के बारे में बताएं या क्या आप शराब पीते हैं? बेहद विनम्रता से मना कर सकते हैं कि मैं अपनी निजी जिंदगी पर बातचीत करना पसंद नहीं करता। कह सकते हैं कि मुझे स्मोकिंग के बारे में कंपनी की नीति पता है और मैं इसका सम्मान करता हूं। सभी सवाल गलत इरादे से नहीं पूछे जाते। परिवार के बारे में पूछकर इंटरव्यूअर कॉमन ग्राउंड खोजते हैं।

भारत में कितनी गौरैया हैं?

इस कमरे को कितनी क्रिकेट बॉल्स से भरा जा सकता है। इस सवाल से एनालिटिक, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स पता की जाती हैं। सवाल को हिस्सों में तोड़ लें। अप्रोच तैयार करें। बेसिक गणित की मदद से अनुमान तक पहुंचें। इंटरव्यूअर यहां निश्चित संख्या के जवाब के बजाय सोचने की प्रक्रिया को शब्दों में सुनना चाहता है। इस तरह के सवाल-जवाब ऑनलाइन पता करके अभ्यास कर सकते हैं।

आपने नौकरी क्यों छोड़ी?

नौकरी बदलने या जॉब छोडऩे से जुड़े सवालों की अच्छी तरह से तैयारी करें। मौजूदा प्रोफाइल में रुचि के कारणों के बारे में स्पष्टता रखें। आप विचारों में भिन्नता की बात कह सकते हैं। ज्यादा सैलेरी के लिए जॉब छोड़ रहे हैं तो ग्रोथ के नजरिये से बात करें। जिस रोल के लिए आपका इंटरव्यू लिया जा रहा है, उसके प्रति पूरा जोश दिखाएं और कारण बताएं कि वह रोल आपके लिए सही क्यों है।

क्या आप झूठ बोलते हैं?

इससे आपके ईमानदार संवाद और अखंडता की जांच होती है। क्या कभी ऑफिस से पेन चुराया है? जवाब दें कि ऑफिस मुझे डायरी और पेन उपलब्ध करवाता है और जानता है कि मैं इन्हें घर और ऑफिस में साथ रखते हैं। कुछ पेन खो भी सकते हैं। कभी चाहकर ऑफिस प्रॉपर्टी का गलत इस्तेमाल या चोरी नहीं की। यदि आप सपाट कह देंगे कि मैं कतई झूठ नहीं बोलता, तो यह अविश्वसनीय लगेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2vd83iv

फार्मासिस्ट अाैर र्इसीजी टेक्निशियन के 125 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

CGHS Pharmacist & ECG Technician recruitment 2018, सेन्ट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS), दिल्ली ने फार्मासिस्ट अाैर र्इसीजी टेक्निशियन के 125 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के अनुसार 27 अगस्त 2018 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

सेन्ट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS), दिल्ली में रिक्त पदाें का विवरणः

कुल पद - 125 पद

फार्मासिस्ट (एलोपैथिक ) - 97 पद
फार्मासिस्ट (होम्योपैथिक ) - 09 पद
फार्मासिस्ट (आयुर्वेद ) - 10 पद
फार्मासिस्ट ( यूनानी ) - 05 पद
र्इसीजी टेक्निशियन - 04 पद


वेतनमानः 5200 - 20200/-, ग्रेड पे- 2800/-

 

योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:

Pharmacist (Allopathic) -

(i) विज्ञान विषयों (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान) के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से समकक्ष; (ii) मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा और फार्मासिस्ट के रूप में पंजीकृत
(iii) किसी भी मान्यता प्राप्त अस्पताल या फार्मेसी में फार्मासिस्ट के रूप में पंजीकृत होने के बाद फार्मासिस्ट के रूप में दो साल का अनुभव
(i) एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फार्मेसी (बी.फार्मा) में स्नातक की डिग्री और ii) फार्मासिस्ट के रूप में पंजीकृत

Pharmacist (Homeopathic) -
फार्मासिस्ट (होम्योपैथिक) -
(i) विज्ञान विषयों (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान) के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से समकक्ष और
(ii) एक मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम एक वर्ष की अवधि के होम्योपैथिक फार्मेसी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स

Pharmacist (Ayurvedic)-
(i) विज्ञान विषयों (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान) के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण या मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से समकक्ष।

(ii) किसी सरकारी संगठन या मान्यता प्राप्त निजी संस्थान या किसी विश्वविद्यालय द्वारा आयुर्वेदिक फार्मेसी डिग्री या डिप्लोमा , जिसकी अवधि दो साल से कम नहीं होनी चाहिए और संबंधित राज्य सरकार आयुर्वेदिक नियामक बोर्ड या परिषदों के साथ पंजीकृत होना चाहिए।

(iii) किसी मान्यता प्राप्त आयुर्वेदिक औषधि या अस्पताल या फार्मेसी या वेलनेस सेंटर से आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के क्षेत्र में दो साल का अनुभव।

 

Pharmacist (Unani) -
(i) एक मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से विज्ञान विषयों (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान) के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण;
(ii) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से यूनानी फार्मेसी में डिप्लोमा
(iii) मान्यता प्राप्त यूनानी अस्पताल या फार्मेसी में यूनानी फार्मासिस्ट के रूप में दो साल का अनुभव

या
(i) एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से यूनानी फार्मेसी में डिग्री

 

E.C.G. technician -

(i) विज्ञान विषय के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से समकक्ष।
(ii) मान्यता प्राप्त संस्थान से ई.सी.जी. तकनीशियन कोर्स में डिप्लोमा।
(iii) किसी भी मान्यता प्राप्त अस्पताल में ई.सी.जी. मशीन को संभालने में एक वर्ष का अनुभव ।

चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा आैर साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रियाः

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए https://cghsrecruitment.mahaonline.gov.in/MR/RecruitmentMainPage.aspx के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्कः 500 रूपए।


महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 27 अगस्त 2018

 

CGHS recruitment notification 2018:

सेन्ट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS), दिल्ली में Pharmacist & ECG Technician के 125 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

 

सेन्ट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) का परिचयः

केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (Central Government Health Scheme (CGHS)) भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित एक स्वास्थ्य योजना है। यह 1954 में आरम्भ किया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LI2L9a

DRDO recruitment - जूनियर रिसर्च फेलो के 10 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

DRDO Junior research Fellow recruitment 2018 , रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ( DRDO ) ने जूनियर रिसर्च फेलो के 10 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 02 अगस्त को आयोजित होने वाले वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ( DRDO ) में रिक्त पदाें का विवरणः
जूनियर रिसर्च फेलो, Junior Research Fellow - 10 पद

विभागानुसार पदाें का विवरणः
- गणित - 04 पद
- कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग / सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर विज्ञान - 03 पद

- इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार - 03 पद

 

वेतनमान : 25,000 रूपए।

आयु सीमाः 28 साल

शैक्षणिक योग्यताः
Mathematics - NET/GATE के साथ Mathematics में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री।

Computer Science & Engineering /Information Technology /Computer Science-

Electronics/Electronics & Communications Engineering- NET/GATE के साथ BE/B.TECH प्रोफेशनल कोर्स की प्रथम श्रेणी डिग्री। या ME/M.TECH प्रोफेशनल कोर्स की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री।

 

चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

साक्षात्कार का स्थानः
SAG, Metcalfe House Delhi -110054

नोटः आवेदक साक्षात्कार के समय विज्ञप्ति में दिए गए आवश्यक दस्तावेज मूल व उनकी स्वयं प्रमाणित फोटोकाॅपी साथ लेकर आएं।


महत्वपूर्ण तिथिः
साक्षात्कार की तिथि : 02 अगस्त 2018

 

DRDO Junior research Fellow recruitment 2018 :

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ( DRDO ) में जूनियर रिसर्च फेलो के 10 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

 

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ( DRDO ) का परिचयः

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( DRDO, डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ऑर्गैनाइज़ेशन ) भारत की रक्षा से जुड़े अनुसंधान कार्यों के लिये देश की अग्रणी संस्था है। यह संगठन भारतीय रक्षा मंत्रालय की एक आनुषांगिक ईकाई के रूप में काम करता है। इस संस्थान की स्थापना 1957 में भारतीय थल सेना एवं रक्षा विज्ञान संस्थान के तकनीकी विभाग के रूप में की गयी थी। वर्तमान में संस्थान की अपनी इक्यावन प्रयोगशालाएँ हैं जो इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा उपकरण इत्यादि के क्षेत्र में अनुसंधान में रत हैं। पाँच हजार से अधिक वैज्ञानिक और पच्चीस हजार से भी अधिक तकनीकी कर्मचारी इस संस्था के संसाधन हैं। यहां राडार, प्रक्षेपास्त्र इत्यादि से संबंधित कई बड़ी परियोजनाएँ चल रही हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ag0ugN

DRDO Recruitment : सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 494 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

DRDO Recruitment 2018 , रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ( DRDO ) ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 494 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ( DRDO ) में रिक्त पदाें का विवरणः
Senior Technical Assistant, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट - 494 पद
वेतनमान : 50,000 रूपए।

आयु सीमाः 18 - 28 साल

शैक्षणिक योग्यताः
Agriculture - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कृषि / कृषि विज्ञान में BSC डिग्री।

Automobile Engineering - मान्यता प्राप्त तकनीकी बोर्ड / संस्थान से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा।


Botany - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बॉटनी में B.Sc.।
Chemical Engineering - मान्यता प्राप्त तकनीकी बोर्ड / संस्थान से केमिकल इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में तीन साल का डिप्लोमा।

Chemistry - रसायन विज्ञान में B.Sc.।

 

Civil Engineering- मान्यता प्राप्त तकनीकी बोर्ड / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा।

Computer Science - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / तकनीकी बोर्ड / संस्थान से B.Sc या कंप्यूटर विज्ञान / इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी / सूचना प्रौद्योगिकी में तीन साल का डिप्लोमा।


Electrical & Electronics Engineering - मान्यता प्राप्त तकनीकी बोर्ड / संस्थान से विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा।

Electrical Engineering - मान्यता प्राप्त तकनीकी बोर्ड / संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा।

Electronics & Instrumentation - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / तकनीकी बोर्ड / संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स आैर इंस्ट्रुमेंटेशन में तीन साल का डिप्लोमा।


Electronics or Electronics & Communication or Electronics & Telecommunication Engineering - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / तकनीकी बोर्ड / संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या इलेक्ट्रॉनिक्स दूरसंचार इंजीनियरिंग में डिग्री या तीन साल का डिप्लोमा।


Geology - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से भूविज्ञान में डिग्री।

Instrumentation - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / तकनीकी बोर्ड / संस्थान से BSC डिग्री या इंस्ट्रुमेंटेशन या इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा।


Library Science - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / तकनीकी बोर्ड / संस्थान से BSC के साथ लाइब्रेरी में कम से कम एक वर्ष का डिप्लोमा।

Mathematics - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से गणित में डिग्री (पीसीएम आदि के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं)।

चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा आैर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।


आवेदन कैसे करेंः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार https://www.drdo.gov.in/drdo/ceptam/ceptamnoticeboard.html के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


आवेदन शुल्कः 100 रूपए।

महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन शुरू : 04 अगस्त 2018
आवेदन की अंतिम तिथिः 29 अगस्त 2018

 

DRDO Recruitment 2018:

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ( DRDO ) में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 494 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

 

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ls3Anf

MIMER में निकली डेप्युटी लाइब्रेरियन, पब्लिक हेल्थ नर्स सहित अन्य पदों पर भर्ती, करें आवेदन

MIMER Mizoram Recruitment 2018: मिजोरम इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (MIMER), फॉकन, मिजोरम ने अपने यहां डेप्युटी लाइब्रेरियन, पब्लिक हेल्थ नर्स, लेबोरेट्री टेक्नीशियन समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आॅफिशियल वेबसाइट mimer.mizoram.gov.in . पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त, 2018 रखी गई है। MIMER Mizoram Recruitment 2018 के तहत कुल 22 पदों पर भर्ती की जाएगी।


MIMER Recruitment 2018 भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

पदों का विवरण
Deputy Librarian– 1 पद
Public Health Nurse – 2 पद
Laboratory Technician – 6 पद
Health Educator – 2 पद
Library Assistant – 2 पद
Storekeeper – 1 पद
Lower Divisional Clerk (LDC) – 2 पद
Driver (Grade –III) – 2 पद
Group D - 4 पद

Application Fee: सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए रखा गया है जबकि
SC/ ST Category के लिए यह राशि 150 रुपए है।


शैक्षणिक योग्यता


Deputy Librarian के लिए: अभ्यर्थी के पास लाइब्रेरी साइंस में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

Public Health Nurse के लिए: अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से नर्सिंग स्नातक या पब्लिक हेल्थ नर्सिंग में डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए। अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता के लिए अभ्यर्थी नीचे दी गई आॅफिशियल विज्ञप्ति को देख लें।


Age Limit: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

 

वेतनमान

Deputy Librarian के लिए: इस पद के लिए प्रतिमाह 9,300 –34,800 रुपए सैलेरी साथ में 4400 रुपए ग्रेड पे।

Public Health Nurse के लिए: इस पद के लिए प्रतिमाह 9,300 –34,800 रुपए सैलेरी साथ में 4400 रुपए ग्रेड पे।

Laboratory Technician के लिए: इस पद के लिए प्रतिमाह 9,300 –34,800 रुपए सैलेरी साथ में 4200 रुपए ग्रेड पे।

Health Educator के लिए: इस पद के लिए प्रतिमाह 9,300 –34,800 रुपए सैलेरी साथ में 4200 रुपए ग्रेड पे।

Library Assistant के लिए: इस पद के लिए प्रतिमाह 5,200 –20,200 रुपए सैलेरी साथ में 2400 रुपए ग्रेड पे।

Storekeeper के लिए: इस पद के लिए प्रतिमाह 5,200 –20,200 रुपए सैलेरी साथ में 2400 रुपए ग्रेड पे।

Lower Divisional Clerk (LDC) के लिए: इस पद के लिए प्रतिमाह 5,200 –20,200 रुपए सैलेरी साथ में 2400 रुपए ग्रेड पे।

Driver (Grade –III) के लिए: इस पद के लिए प्रतिमाह 5,200 –20,200 रुपए सैलेरी साथ में 1900 रुपए ग्रेड पे।

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवार रिटर्न टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

How to apply: योग्य उम्मीदवार आॅफिशियल वेबसाइट https://ift.tt/2AfLvU5 पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती से संबंधित विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां पर क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2mOlWjt