Friday, June 17, 2022

MHSR Recruitment 2022: असिस्टेंट सर्जन और ट्यूटर के लिए 1326 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

MHSR Recruitment 2022 : मेडिकल हेल्थ डिपाटमेंट में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। तेलंगाना के मेडिकल हेल्थ सर्विस भर्ती बोर्ड (MHSRB) ने सिविल असिस्टेंट सर्जन (DPHFW), ट्यूटर (DME), सिविल असिस्टेंट सर्जन-जनरल/जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर्स (TVVP) और सिविल असिस्टेंट सर्जन (IPM) के पदों पर बंपर नौकरी निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mhsrb.telangana.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई, 2022 से शुरू होगी और 14 अगस्त 2022 तक चलेगी। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 15 जुलाई, 2022
आवेदन की अंतिम करने की अंतिम तारीख : 14 अगस्त, 2022


वैकेंसी डिटेल्स
कुल पदों की संख्या : 1326 पद
सिविल असिस्टेंट सर्जन (पब्लिक हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर निदेशालय) : 751 पद
ट्यूटर (मेडिकल एजुकेशन निदेशालय) : 357 पद
सिविल असिस्टेंट सर्जन-जनरल (तेलंगाना विद्या विधान परिषद) : 211 पद
सिविल असिस्टेंट सर्जन (इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन) : 7 पद

यह भी पढ़ें- BSF Recruitment 2022 : बीएसएफ में कांस्टेबल और एसआई के लिए 110 भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

वेतनमान
सिविल असिस्टेंट सर्जन : 58,850/-, 1,37,050/- रुपए प्रति माह
ट्यूटर : 57,700 /- 1,82,400/- रुपए प्रति माह
सिविल असिस्टेंट सर्जन-जनरल/जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर : 58,850 /-, 1,37,050/- रुपए प्रति माह
सिविल असिस्टेंट सर्जन : 58,850/-, 1,37,050 रुपए प्रति माह

शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा
जारी अधिसूचना के अनुसार, उपरोक्त पदों पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार एमबीबीएस किया होना चाहिए। इसके अलावा तेलंगान स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है। वहीं आयु सीमा की बता करें तो आवेदकों की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 44 साल होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Indian Army Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए सेना भर्ती, ऐसे आवेदन


आवेदन फीस
उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपए का भुगतान करना होगा। सबसे खास बात इस फीस में किसी वर्ग को छूट नहीं दी गई है। इसके अलावा 120 रुपए एग्जाम फीस ली जाएगी। एससी, एसटी, बीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग को यह फीस देने की जरूरत नहीं है।

चयन
इन पदों के लिए उम्मीदवार को 100 नंबर में से 80 प्रतिशत अंक लाना होगा। बाकी 20 फीसदी मार्क्स पहले से अस्पताल में कार्य कर रहे युवाओं को उनके अनुभव के आधार पर दिए जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jEvwtRY

Monday, June 13, 2022

BSF Recruitment 2022 : बीएसएफ में कांस्टेबल और एसआई के लिए 110 भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

BSF Recruitment 2022 : देश की सेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर आया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) वर्कशॉप विंग के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। जारी अधिसूचना के अनुसार, एसआई (वाहन मैकेनिक), एसआई (ऑटो इलेक्ट्रीशियन), एसआई (स्टोर कीपर), कांस्टेबल (ओटीआरपी), कांस्टेबल (एसकेटी), कांस्टेबल (फिटर), कांस्टेबल (बढ़ई), कांस्टेबल (ऑटो इलेक्ट), कांस्टेबल (वाहन मैकेनिक), कांस्टेबल (बीएसटीएस), कांस्टेबल (वेल्डर), कांस्टेबल (पेंटर), कांस्टेबल (असबाब) और कांस्टेबल (टर्नर) के लिए कुल 110 खाली पद भरे जाएंगे।

30 दिन के भीतर करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित अधिसूचना के 30 दिन के अंदर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। भर्ती के लिए विज्ञापन 11 जून, 2022 को जारी किया गया।


रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या : 110 पद
एसआई (वाहन मैकेनिक) -12 पद
एसआई (ऑटो इलेक्ट्रीशियन) - 4 पद
एसआई (स्टोर कीपर) - 6 पद
कांस्टेबल (ओटीआरपी) पुरुष - 8 पद
कांस्टेबल (ओटीआरपी) महिला - 1 पद
कांस्टेबल (एसकेटी) पुरुष - 6 पद
कांस्टेबल (फिटर) पुरुष - 6 पद
कांस्टेबल (फिटर) महिला - 1 पद
कांस्टेबल (बढ़ई) पुरुष - 4 पद
कांस्टेबल (ऑटो इलेक्ट) पुरुष - 9 पद
कांस्टेबल (ऑटो इलेक्ट) महिला - 1 पद
कांस्टेबल (वाहन मैकेनिक) पुरुष - 17 पद
कांस्टेबल (वाहन मैकेनिक) महिला - 3 पद
कांस्टेबल (बीएसटीएस) पुरुष - 6 पद
कांस्टेबल (बीएसटीएस) महिला - 1 पद
कांस्टेबल (वेल्डर) पुरुष - 10 पद
कांस्टेबल (वेल्डर) महिला - 1 पद
कांस्टेबल (पेंटर) पुरुष - 4 पद
कांस्टेबल (असबाब) पुरुष - 5 पद
कांस्टेबल (टर्नर) पुरुष - 5 पद

यह भी पढ़ें- Indian Army Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए सेना भर्ती, ऐसे आवेदन

वेतनमान
एसआई : 35,000/- रुपए से 1,12,400/- रुपए
कांस्टेबल : 21,700 /- रुपए से 69, 100/- रुपए


शैक्षिक योग्यता
एसआई - सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम तीन साल का डिप्लोमा।
कांस्टेबल- 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई। कम से कम तीन साल का अनुभव।

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए पुलिस में बंपर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल


आयु सीमा
एसआई के लिए : 30 वर्ष
कांस्टेबल के लिए : 18 से 25 वर्ष

आवेदन कैसे करें
इस भर्ती के लिए विज्ञापन 11 जून, 2022 को प्रकाशित की गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन जारी होने के 30 दिनों तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार किसी भी तकनीकी समस्या से बचने के लिए अंतिम तिथि से पहले ही अपना आवेदन जमा कर दें। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/T7WYJrh

Sunday, June 12, 2022

Indian Army Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए सेना भर्ती, ऐसे आवेदन

Indian Army Recruitment 2022 : भारतीय सेना में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। भारतीय सेना ने धोबी और ट्रेड्समैन मेट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार में दक्षिणी कमान भर्ती 2022 के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों के भीतर ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए 65 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को मुख्यालय दक्षिणी कमान के तहत किसी भी एएमसी इकाई में कहीं भी तैनात किया जा सकता है। जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारो को एक चयन पक्रिया के माध्यम से गुजरना होगा। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा में योग्यता और स्टिल/ट्रेड टेस्ट में गुणवत्ता, यदि कोई हो, के आधार पर चयन किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : रोजगार समाचार में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों के भीतर।

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदक को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

यह भी पढ़ें- 10वीं पास के लिए पुलिस में बंपर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल


वैकेंसी डिटेल
धोबी और ट्रेड्समैन मेट के कुल पदों की संख्या : 65 पद
धोबी के लिए : 39 पद
यूआर के लिए : 19 पद
एससी के लिए : 4 पद
एसटी के लिए : 3 पद
ओबीसी के लिए : 7 पद
ईडब्ल्यूएस के लिए : 6 पद
ईएसएम कोटा के लिए : 8 पद
पीएच के लिए : 1 पद

ट्रेड्समैन मेट के लिए : 26 पद
यूआर के लिए : 20 पद
एससी के लिए : 1 पद
ओबीसी के लिए : 4 पद
ईडब्ल्यूएस के लिए : 1 पद
ईएसएम कोटा के लिए : 3 पद
पीएच के लिए : 2 पद


शैक्षिक योग्यता
धोबी के लिए - इस पद के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा सैन्य/नागरिक कपड़ों के अच्छी तरह से धोने में सक्षम होना चाहिए।
ट्रेड्समैन मेट के लिए : जारी अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए आवेदक 10वीं पास होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- 12वीं पास के लिए कांस्टेबल पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

आयु सीमा
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाली उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 वर्ष होना चाहिए।


एग्जाम पैटर्न
— इस परीक्षा में 150 अंक के 150 सवाल पूछे जाएंगे।
— सामान्य अंग्रेजी के 50 अंक के 50 सवाल आएंगे।
— मात्रात्मक रूझान के 25 अंक के 25 सवाल पूछे जाएंगे।
— सामान्य जागरूकता और GK के 50 अंक के 50 सवाल पूछे जाएंगे।
— विवेक बुद्धि के लिए 25 अंक के 25 सवाल आएंगे।

कैसे करें आवेदन
सभी उम्मीदवार आवेदन पत्र 'द कमांडेंट, मिलिट्री हॉस्पिटल, डिफेंस कॉलोनी रोड, चेन्नई, तमिलनाडु, पिन- 600032' पर भेज सकते हैं। रोजगार समाचार में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते है। इसके बाद के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/8uIXnUa

Friday, June 10, 2022

Police Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए पुलिस में बंपर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

Police Constable Recruitment 2022: पुलिस विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल और लेडी कांस्टेबल के पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करे के लिए WBPRB की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर विजिट करें। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम 27 जून, 2022 तय की गई है। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि भर्ती से लेटेस्ट और ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1666 पदों को भरा जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 27 जून, 2022

वैकेंसी डिटेल
कुल कांस्टेबल पदों की संख्या : 1666 पद
कांस्टेबल के लिए : 1410 पद
लेडी कांस्टेबल के लिए : 256 पद

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022 : 12वीं पास के लिए कांस्टेबल पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल



योग्यता मानदंड
जारी अधिसूचना के अनुसार, पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या इसके समकक्ष से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा बंगाली भाषा बोलना, पढ़ना और लिखना आना चाहिए।

आयु सीमा
उपरोक्त पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्रसीमा कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 27 वर्ष होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- IBPS Recruitment 2022: क्लर्क और पीओ के लिए 8106 पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल


चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न प्रकार से किया जाएगा।
— प्रारंभिक लिखित परीक्षा – 100 अंक
— शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी)
— शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
— अंतिम लिखित परीक्षा – 85 अंक
— साक्षात्कार – 15 अंक

आवेदन शुल्क
एससी के लिए : 20/- रुपए
एसटी के लिए : 20/- रुपए
एससी/एसटी को छोड़कर सभी वर्ग : 170/- रुपए



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ADBWzYe

Wednesday, June 8, 2022

Police Recruitment 2022 : 12वीं पास के लिए कांस्टेबल पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

Chandigarh Police Recruitment 2022: पुलिस विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। पंजाब सरकार ने कांस्टेबल (बैंड) के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। चंडीगढ़ पुलिस में चयन होने वाले उम्मीदवार को 19,900 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। इसके अलावा भते की भी सुविधा मिलेगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 27 जून 2022 तय की गई है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि भर्ती से संबंधित अपडेट और ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजट करें।

महत्वपूर्ण तिथियां
चंडीगढ़ पुलिस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि : 27 जून, 2022

वैकेंसी डिटेल
कुल कांस्टेबल (बैंड) : 39 पद
पाइप बैंड (केवल पुरुष) : 16
ब्रास बैंड (केवल पुरुष) : 23

पीतल बैंड के लिए
बी बी शहनाई : 07 पद
ईबी शहनाई : 01 पद
तुरही/कोर्नेट : 02 पद
यूफोनियम : 02 पद
बीबी टेनोर ट्रंबोन : 02 पद
ईबी/एफ हॉर्न : 02 पद
ईबी/बीबी बास : 02 पद
टेनर सैक्सोफोन : 01 पद
ऑल्टो सैक्सोफोन : 01 पद
पिकोलो/बांसुरी : 01 पद
बेसून : 01 पद
ओबे : 01 पद

पाइप बैंड के लिए
बैगपाइपर : 05 पद
साइड ड्रमर : 05 पद
बास ड्रमर : 01 पद
बुग्लर : 05 पद

यह भी पढ़ें- Teacher Recruitment 2022: 417 सीनियर शिक्षक की भर्ती, ऐसे करें आवेदन


शैक्षिक योग्यता
जारी अधिसूचना के अनुसार, कांस्टेबल (बैंड) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवा
12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

आयु वर्ग
इन पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र : 18-25 (01.01.2022 को) वर्ष होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- IBPS Recruitment 2022: क्लर्क और पीओ के लिए 8106 पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए : 500/- रुपए
ओबीसी वर्ग के लिए : 200/- रुपए
एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक : कोई शुल्क नहीं

चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें
— सबसे पहले चंडीगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.nic.in पर जाए।
— होमपेज पर उपलब्ध लिंक पर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करेंगे।
— वह निकटतम नागरिक सेवा केंद्र के माध्यम से भी आवेदन पत्र भर सकता है।
— इसके बाद आवेदन शुल्क के भुगतान किया जाएगा।
— अब उम्मीदवार की नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो लगाई जाएगी।
— आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून 2022 को रात 11.59 बजे तक है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/l5Vah48

Tuesday, June 7, 2022

IBPS Recruitment 2022: क्लर्क और पीओ के लिए 8106 पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

IBPS RRB Clerk PO Recruitment 2022 : बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) भारतीय क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) संस्थान के माध्यम से ग्रुप ए- ऑफिसर्स (स्केल- I, II और III) और ग्रुप बी- ऑफिस असिस्टेंट के लिए 8000 से अधिक व्यक्तियों की भर्ती कर रहे हैं। कोई भी पात्र उम्मीदवार, जो कार्यालय सहायक, अधिकारी स्केल- I (सहायक प्रबंधक) और अधिकारी स्केल 2 (प्रबंधक) और कार्यालय स्केल 3 (वरिष्ठ प्रबंधक) के रूप में (ए) में सूचीबद्ध 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में से किसी में शामिल होने की इच्छा रखता है। वह उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट Ibps.In पर विभिन्न रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन भरने और शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 27 जून है।

आईबीपीएस आरआरबी 2022 महत्वपूर्ण तिथियां
आईबीपीएस आरआरबी पीओ क्लर्क 2022 अधिसूचना तिथि : 06 जून 2022
आईबीपीएस आरआरबी पीओ क्लर्क 2022 आवेदन प्रारंभ तिथि : 07 जून 2022
आईबीपीएस आरआरबी पीओ क्लर्क 2022 आवेदन अंतिम तिथि : 27 जून 2022
आईबीपीएस आरआरबी प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) : 18 जुलाई से 23 जुलाई 2022
आईबीपीएस आरआरबी पीओ क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा तिथि : अगस्त 2022
आईबीपीएस आरआरबी पीओ क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम : सितंबर 2022 में अपेक्षित
आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स परीक्षा तिथि : सितंबर 2022
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन्स परीक्षा तिथि : अक्टूबर 2022
आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी 2 और 3 परीक्षा तिथि : सितंबर 2022

यह भी पढ़ें- Teacher Recruitment 2022: 417 सीनियर शिक्षक की भर्ती, ऐसे करें आवेदन


शैक्षिक योग्यता

कार्यालय सहायक : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री। इसके अलावा स्थानीय भाषा की जानकारी होना जरूरी।
अधिकारी स्केल I : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री। कृषि, बागवानी, वानिकी, पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग, मछली पालन, कृषि विपणन और सहयोग, सूचना में डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
अधिकारी स्केल II सामान्य बैंकिंग अधिकारी : किसी मान्यता प्राप्त से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री। न्यूनतम 50% अंकों के साथ विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष। बैंकिंग, वित्त, विपणन, कृषि में डिग्री रखने वाले, बागवानी, वानिकी, पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग, मछली पालन, कृषि विपणन और सहयोग, सूचना प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, कानून, अर्थशास्त्र और लेखाकर्म उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
अधिकारी स्केल II सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी : कम से कम 50% न्यूनतम अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स / संचार / कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक डिग्री और 1 वर्ष का अनुभव।
अधिकारी स्केल II चार्टर्ड एकाउंटेंट : सीए आईसीएआई इंडिया से परीक्षा पास और सीए के रूप में एक वर्ष का अनुभव।अधिकारी स्केल II विधि अधिकारी : कानून में स्नातक डिग्री (एलएलबी) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 2 साल की वकालत का अनुभव।
ट्रेजरी ऑफिसर स्केल II : सीए या एमबीए फाइनेंस में डिग्री के साथ एक साल का पोस्ट एक्सपीरियंस।
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल II : मान्यता प्राप्त क्षेत्र में 1 वर्ष के अनुभव के साथ मार्केटिंग ट्रेड में मास्टर ऑफ बिजनेस एमबीए डिग्री।
कृषि अधिकारी स्केल II : 2 साल के अनुभव के साथ भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि / बागवानी / डेयरी / पशु / पशु चिकित्सा विज्ञान / इंजीनियरिंग / मछली पालन में स्नातक डिग्री।
अधिकारी स्केल III (वरिष्ठ प्रबंधक) : न्यूनतम 5 वर्ष के अनुभव के साथ न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री।

यह भी पढ़ें- India Post Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए 38,926 पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन


वैकेंसी डिटेल
कार्यालय सहायक : 4483 पद
अधिकारी स्केल I : 2676 पद
अधिकारी स्केल II सामान्य बैंकिंग अधिकारी : 745 पद
अधिकारी स्केल II सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी : 57 पद
अधिकारी स्केल II चार्टर्ड एकाउंटेंट : 19 पद
अधिकारी स्केल II विधि अधिकारी : 18 पद
ट्रेजरी ऑफिसर स्केल II : 10 पद
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल II : 06 पद
कृषि अधिकारी स्केल II : 12 पद
अधिकारी स्केल III (वरिष्ठ प्रबंधक) : 80 पद

आईबीपीएस आरआरबी 2022 आयु सीमा:
कार्यालय सहायक - 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच
अधिकारी स्केल- III (वरिष्ठ प्रबंधक) - 21 वर्ष से अधिक - 40 वर्ष से कम
अधिकारी स्केल- II (प्रबंधक) - 21 वर्ष से अधिक - 32 वर्ष से कम
अधिकारी स्केल- I (सहायक प्रबंधक) - 18 वर्ष से अधिक - 30 वर्ष से कम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tu76sKY

Sunday, June 5, 2022

Teacher Recruitment 2022: 417 सीनियर शिक्षक की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

RPSC Sr. Teacher Recruitment 2022: सरकारी टीचर की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) कॉम्प के 417 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक या इससे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, गणित और विज्ञान सहित विभिन्न विषयों में आवेदन कर सकते है।

417 पदों पर होगी भर्ती
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती 2022 के लिए 21 जून 2022 तक या उससे पहले rpsc.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए 417 खाली पद भरे जाएंगे।


महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन जमा करने की शुरुआत : 23 मई 2022
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 21 जून 2022

यह भी पढ़ें- India Post Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए 38,926 पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

वैकेंसी डिटेल
अनुशासन के अनुसार वरिष्ठ शिक्षक पद
संस्कृत-91 पद
हिन्दी-56 पद
अंग्रेजी-21 पद
सामाजिक विज्ञान-120 पद
गणित-47 पद
विज्ञान-82 पद

आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें
— सबसे पहले आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/2s1tv6S पर जाएं और 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें।
— आप https://ift.tt/6W78XRF पर जाकर लॉग इन भी कर सकते हैं।
— फिर भर्ती पोर्टल पर उपलब्ध 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर)' भरें
— ओटीआर के बाद अपना विवरण दर्ज करे और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।

आयु सीमा (01-07-2022 तक)
न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
ऊपरी आयु सीमा में सरकारी मानदंडों के अनुसार छूट।

यह भी पढ़ें- CUET UG 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई


चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए चयन एक प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जो वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/REhlt9V