Wednesday, June 8, 2022

Police Recruitment 2022 : 12वीं पास के लिए कांस्टेबल पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

Chandigarh Police Recruitment 2022: पुलिस विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। पंजाब सरकार ने कांस्टेबल (बैंड) के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। चंडीगढ़ पुलिस में चयन होने वाले उम्मीदवार को 19,900 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। इसके अलावा भते की भी सुविधा मिलेगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 27 जून 2022 तय की गई है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि भर्ती से संबंधित अपडेट और ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजट करें।

महत्वपूर्ण तिथियां
चंडीगढ़ पुलिस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि : 27 जून, 2022

वैकेंसी डिटेल
कुल कांस्टेबल (बैंड) : 39 पद
पाइप बैंड (केवल पुरुष) : 16
ब्रास बैंड (केवल पुरुष) : 23

पीतल बैंड के लिए
बी बी शहनाई : 07 पद
ईबी शहनाई : 01 पद
तुरही/कोर्नेट : 02 पद
यूफोनियम : 02 पद
बीबी टेनोर ट्रंबोन : 02 पद
ईबी/एफ हॉर्न : 02 पद
ईबी/बीबी बास : 02 पद
टेनर सैक्सोफोन : 01 पद
ऑल्टो सैक्सोफोन : 01 पद
पिकोलो/बांसुरी : 01 पद
बेसून : 01 पद
ओबे : 01 पद

पाइप बैंड के लिए
बैगपाइपर : 05 पद
साइड ड्रमर : 05 पद
बास ड्रमर : 01 पद
बुग्लर : 05 पद

यह भी पढ़ें- Teacher Recruitment 2022: 417 सीनियर शिक्षक की भर्ती, ऐसे करें आवेदन


शैक्षिक योग्यता
जारी अधिसूचना के अनुसार, कांस्टेबल (बैंड) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवा
12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

आयु वर्ग
इन पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र : 18-25 (01.01.2022 को) वर्ष होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- IBPS Recruitment 2022: क्लर्क और पीओ के लिए 8106 पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए : 500/- रुपए
ओबीसी वर्ग के लिए : 200/- रुपए
एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक : कोई शुल्क नहीं

चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें
— सबसे पहले चंडीगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.nic.in पर जाए।
— होमपेज पर उपलब्ध लिंक पर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करेंगे।
— वह निकटतम नागरिक सेवा केंद्र के माध्यम से भी आवेदन पत्र भर सकता है।
— इसके बाद आवेदन शुल्क के भुगतान किया जाएगा।
— अब उम्मीदवार की नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो लगाई जाएगी।
— आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून 2022 को रात 11.59 बजे तक है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/l5Vah48

No comments:

Post a Comment