Wednesday, September 4, 2019

पुलिस कांस्टेबल के 3450 पदों पर भर्ती जारी, जल्द करें आवेदन

Police Constable Bharti 2019: महाराष्ट्र पुलिस द्वारा मुंबई, पुणे सहित अन्य कई शहरों में पुलिस कांस्टेबल और जेल सिपाही के 3450 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। महाराष्ट्र पुलिस भर्ती आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट mahapariksha.gov.in पर शुरू हो चुकी है। कुल 3450 रिक्तियों में से, महाराष्ट्र पुलिस का लक्ष्य 3357 पुलिस कांस्टेबलों और 93 जेल सिपाहियों की भर्ती करना है। इच्छुक उम्मीदवार महाराष्ट्र पुलिस भर्ती के लिए 23 सितंबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

Police Constable Recruitment 2019 नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

महाराष्ट्र पुलिस महापरिषद पोर्टल के माध्यम से भर्ती कर रही है। महाराष्ट्र पुलिस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 12 वीं उत्तीर्ण और 18 से 28 वर्ष की आयु सीमा के भीतर होना चाहिए। इसके अलावा, शारीरिक पात्रता मानदंड भी है। महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 155 सेमी और पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम 165 सीएम ऊंचाई होनी चाहिए। महाराष्ट्र पुलिस भर्ती 2019 के संबंध में अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल और जेल सिपाही भर्ती चयन प्रक्रिया
महाराष्ट्र पुलिस में पुलिस कांस्टेबल या जेल सिपाही के रूप में नौकरी पाने का लक्ष्य रखने वाले उम्मीदवारों को लिखित या ऑनलाइन परीक्षा और शारीरिक परीक्षण के लिए उपस्थित होना होगा। दोनों राउंड को क्वालिफाई करना जरूरी है।अंतिम वरिता लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/317Xjk8

भारतीय युवा नहीं जानते ये मामूली सी बात, जानें क्यों है जरूरी

Sarkari Naukri: हाल ही में हुए एक नए सर्वेक्षण से पता चला है कि 92 प्रतिशत भारतीय युवा ऑनलाइन प्लेसमेंट सेवाओं से अनजान हैं। सर्वे में यह भी पाया गया कि पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं की पहली पसंद प्राइवेट नौकरी के बजाय सरकारी नौकरी पाना है।

इस सर्वे की रिपोर्ट को एक गैर-लाभकारी संगठन माइकल एंड सुजन डेल फाउंडेशन (MSDF) द्वारा भारत शिक्षा उद्यमिता दिवस (IEED) के छठें दिन प्रस्तुत किया गया था। सर्वे में भारतीय युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाओं को बेहतर बनाने तथा उनके लिए नए अवसर खोजने के प्रयासों हेतु यह सर्वेक्षण किया गया था।

माइकल एंड सुजन डेल फाउंडेशन (MSDF) के कार्यक्रम निदेशक राहिल रंगवाला ने कहा कि इस रिपोर्ट के उद्देश्य नीति निर्माताओं, बाजार सहभागियों और अन्य प्रमुख हितधारकों को ध्यान में रखते हुए भारतीय शिक्षा और रोजगार पारिस्थितिकी तंत्र में सामने आने वाली कुछ चुनौतियों का सामना करना है। इस सर्वे में शोधकर्ताओं ने 1605 छात्रों से प्रश्न पूछे। इन शोध में सामने आया कि 92 प्रतिशत भारतीय युवा ऑनलाइन प्लेसमेंट सेवाओं से अनजान हैं।

शोध में यह भी पता चला कि 38 प्रतिशत भारतीय युवा प्रोफेशनल्स खुद का स्टार्टअप शुरु करना चाहते हैं, जबकि 88 प्रतिशत युवाओं के पास तकनीकी योग्यता के डिप्लोमा अथवा अन्य सर्टिफिकेट्स नहीं है। अध्ययन में कहा गया है कि अधिकांश लोग मानते हैं कि भारत में हर साल लगभग 1.20 करोड़ (12 मिलियन) से अधिक लोग लेबर मार्केट में प्रवेश करते हैं, जबकि वास्तविक आंकड़ों के अनुसार यह संख्या पचास लाख (5 मिलियन) से भी कम है।

इस शोध में यह भी सामने आया कि 56 प्रतिशत उत्तरदाता यह स्वीकार कर रहे थे कि उनके पास उपलब्ध शैक्षणिक योग्यता व टेक्निकल स्किल्स इतने अच्छे नहीं थे कि उन्हें अपने कॅरियर में आगे बढ़ने के अच्छे अवसर मिल सके।

सर्वे के रिजल्ट्स बताते हुए टीआईई दिल्ली-एनसीआर के कार्यकारी निदेशक, गीतिका दयाल ने कहा कि टीईई का मिशन हमेशा एक छत के नीचे प्रमुख पारिस्थितिक तंत्र के हितधारकों को एक प्रगतिशील भविष्य की ओर देश को चलाने के उद्देश्य से इकट्ठा करना है। दयाल ने आगे कहा कि यह सर्वे भारत में युवा, रोजगारपरक कार्यबल की नौकरी से संबंधित आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार के साथ-साथ उद्योग निकायों को भी सशक्त करेगा।

- प्राइवेट जॉब नहीं, सरकारी नौकरी है युवाओं की पहली पसंद
- हर वर्ष भारत में पचास लाख युवा जॉब मार्केट में प्रवेश करते हैं
- 56 प्रतिशत युवा अपनी शिक्षा और क्वालिफिकेशन से संतुष्ट नहीं हैं
- 92 प्रतिशत युवाओं को ऑनलाइन प्लेसमेंट सर्विसेज के बारे में नहीं है जानकारी
- 38 प्रतिशत युवा जॉब नहीं करना चाहते वरन स्टार्ट अप में रखते हैं रुचि



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PE7ko7

Tuesday, September 3, 2019

Sarkari Naukri: 10768 पदों पर टीचर भर्ती की अधिसूचना जल्द, लिखित परीक्षा से ही होगी नियुक्ति, यहां पढ़ें

Sarkari Naukri: राजकीय हाई स्कूलों और इंटर कॉलेजों में जल्द होगी 10768 पदों पर भर्तियां। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के आधिकारिक ट्वीटर हेंडल से ट्वीट किया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 50 हजार पदों को भरने के लिए भी घोषणा की थी। बीजेपी उत्तर प्रदेश द्वारा किए गए इस ट्वीट में लिखा गया है कि अब शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर होगी।

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के कितने पद खाली पड़े हैं? अगले छह महीनों में कितने पद खाली होंगे? भविष्य में रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य सरकार की ओर से क्या रणनीति होगी? मार्च महीने में प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को इस बाबत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश जारी किए थे।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष वीरेश कुमार और सदस्यों को अक्टूबर से शुरू हो रही सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षक भर्ती एक साल में पूरी करने का निर्देश दिया है। उपमुख्यमंत्री ने बुधवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में चयन बोर्ड के कार्यों की समीक्षा की। चयन बोर्ड ने नई भर्ती दो साल में पूरी करने का टाइम टेबल हाईकोर्ट में दिया है। इस पर आपत्ति करते हुए उपमुख्यमंत्री ने यह भर्ती एक साल में पूरी करने का निर्देश दिया। सूत्रों के अनुसार मंत्री ने टीजीटी-पीजीटी 2016 की भर्ती भी छह महीने में फाइनल करने को कहा। टीजीटी 2016 से जीव विज्ञान समेत आठ विषय हटाने के मामले का निस्तारण दो दिन में करने के निर्देश चयन बोर्ड व यूपी बोर्ड को दिए।

उत्तर प्रदेश के 4329 सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में टीजीटी और पीजीटी की भर्ती के लिए अक्टूबर से आवेदन लिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने एक केस के सिलसिले में हाल ही में हाईकोर्ट में भर्ती का टाइम टेबल दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PQrITg

Sarkari Naukri : मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा, जल्द की जाएगी पुलिस में 50 हजार पदों पर भर्ती, यहां पढ़ें

Sarkari Naukri : उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के पदों पर जल्द ही भर्ती होनी वाली है।भर्ती को लेकर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। यूपी पुलिस में जल्द ही 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा सकती है। इस भर्ती के संबंघ में उन्होंने कालपी में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का उद्घाटन दौरान यह बात कही। उत्तर प्रदेश पुलिस में यह भर्ती कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर और अन्य के पदों पर भी की जाएगी।

पिछले दो-ढाई वर्ष के दौरान सरकार ने 75,000 से भी अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की है। मुख्यमंत्री ने नौकरियों में होने वाले भ्रष्टाचार पर लगाई गई लगाम पर भी खुलकर बात कही। लगभग 50,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया अभी भी चल रही है, लेकिन कोई भी यह नहीं कह सकता कि पुलिस भर्ती के नाम पर किसी ने उससे पैसे मांगे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पुलिस विभाग को हाईटेक बनाने का प्रयास कर रही है। जनसमस्याओं के निस्तारण व लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए पुलिस को अभी और भी बदलाव लाने की जरूरत है। हम जनता की सुरक्षा व सुविधा के लिए बेहतर प्रयास कर रहे हैं। पुलिस की छवि में काफी बदलाव आया है, लेकिन जिनका दृष्टिकोण ही सीमित है, उन्हें यह नहीं दिखता। यूपी पुलिस भर्ती के लिए कयास लगाए जा रहे हैं कि इस वर्ष के आखिर तक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Lt0H2w

Monday, September 2, 2019

Govt Jobs: एएनएम और स्टाफ नर्स के 2779 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

MP NHM Recruitment 2019: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एएनएम और स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 19 सितंबर 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में उक्त पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी, नोटिफिकेशन में आवश्यक पात्रता और जरुरी जानकारी को अच्छे से पढ़ लेवें।

एएनएम और स्टाफ नर्स के कुल 2779 पदों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अधिसूचित किया गया है, जिसमें से 2019 रिक्तियां एएनएम के लिए हैं और 760 स्टाफ नर्स के लिए हैं। एनएचएम एमपी भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जारी है। भर्ती हेतु आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Important Dates
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू : 28 अगस्त 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 19 सितंबर 2019

NHM MP Recruitment 2019 Post Details
एएनएम - 2019 पद
स्टाफ नर्स - 760 पद

Education Qualification
एएनएम - एएनएम के पद पर आवेदन के लिए 12 वीं उत्तीर्ण होना जरुरी है, संबंधित पद हेतु आवश्यक प्रमाण पत्र
स्टाफ नर्स - 12 वीं पास उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। नर्सिंग में प्रमाण पत्र

Age Limit
न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

How To Apply For NHM MP Recruitment 2019
इच्छुक उम्मीदवार 19 सितंबर 2019 को या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से उक्त पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद आवेदन का प्रिंटआउट जरूर अपने पास रखें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PSiWUP

सरकारी नौकरी: ANM के 1985 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन जल्द शुरू

Govt Jobs 2019: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के 1,985 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी। इनमें 1,699 नियमित तथा 287 बैकलॉग पद हैं। दोनों के लिए अलग-अलग नियुक्ति की जाएगी। दोनों कैटेगरी के पदों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए 5 सितंबर से 4 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।

एएनएम भर्ती 2019 में राज्य के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत एएनएम को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इनके लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, नियुक्ति के लिए तैयार होने वाली वरीयता सूची में अनुबंध पर कार्य कर रही एएनएम को अधिकतम 50 अंक का वेटेज भी दिया जाएगा। इसके तहत, प्रत्येक वर्ष के लिए पांच अंक का वेटेज मिलेगा।

रिक्तियों का विवरण
अनारक्षित -957
एससी - 177
एसटी -442
अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 63
पिछड़ा वर्ग-59

बैकलॉग नियुक्ति- 287

ANM Recruitment 2019
एएनएम के पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम 45 फीसद अंकों के साथ मैट्रिक उत्तीर्ण होने के अलावा एएनएम का प्रशिक्षण तथा झारखंड राज्य नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत होना अनिवार्य है। नियुक्ति के लिए मेधा सूची लिखित मुख्य परीक्षा, एकेडमिक व प्रशिक्षण में प्राप्त अंक तथा अनुभव के आधार पर निर्धारित अंकों के आधार पर की जाएगी। लिखित परीक्षा एक घंटे की होगी जिसमें 50 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HFLF8v

Govt Jobs: सीडैक में प्रोजेक्ट इंजीनियर सहित इन कंपनियों में निकली सरकारी भर्तियां

Govt Jobs: मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के अंतर्गत सीडैक- प्रगत संगणन विकास केन्द्र ने हाल ही कुल 163 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट इंजीनियर (सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपर/ इम्प्लिमेंटेशन, फैकल्टी, एम्बेडेड सिस्टम्स-सॉफ्टवेयर डेवलपर) और प्रोजेक्ट एसोसिएट के पद शामिल हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदक की आयु सीमा की गणना 03 सितम्बर, 2019 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान दिया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि: 03 सितम्बर, 2019

चयन : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंक, डिसिप्लिन और साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

योग्यता : एआइसीटीई/ यूजीसी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से फुल टाइम ग्रेजुएशन कोर्स किया होना अनिवार्य है। क्वालिफाइंग एग्जाम में प्राप्त ग्रेड और सीजीपीए वाले स्टूडेंट्स आवेदन के योग्य हैं। केवल पासआउट अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : https://cdac.in/index.aspx?id=ca_noida_recruit_Aug19

मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में के बारे में...

राजस्थान हाइकोर्ट, जोधपुर
पद : कनिष्ठ निजी सहायक (अंग्रेजी) (69 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 16 सितम्बर, 2019

एनएचडीसी लिमिटेड, मध्य प्रदेश
पद : सीनियर मेडिकल ऑफिसर, ट्रेनी ऑफिसर (लॉ) (09 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 11 सितम्बर, 2019

प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम
पद : टैक्स असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ (20 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 09 सितम्बर, 2019

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स, नोएडा
पद : साइंटिस्ट ग्रेड - I, II, III, जूनियर साइंटिस्ट और जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर (07 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 06 अक्टूबर, 2019

प्रोटेक्शन ऑफ प्लांट वैराइटीज एंड फार्मर्स राइट्स अथॉरिटी
पद : सीनियर रिसर्च फैलो (टेक्नीकल असिस्टेंट) (11 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 14 व 18 सितम्बर, 2019

जैव संसाधन और स्थाई विकास संस्थान, मेघालय
पद : प्रोग्राम ऑफिसर, टेक्नीकल असिस्टेंट/फील्ड असिस्टेंट, सुपरवाइजर, हेल्पर्स और वर्कर्स (08 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 09 सितम्बर, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2lnEklD