Saturday, March 2, 2019

परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मिलेगी जॉब, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार एवं निदेशक उच्च शिक्षा को प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में एसोसिएट प्रोफेसरों की ऑनलाइन काउंसलिंग कर उन्हें 20 मार्च तक तैनात करने का निर्देश दिया है। अदालत ने कहा है कि छह, सात और आठ मार्च को ऑनलाइन काउंसलिंग करायी जाए और इससे पहले उच्च शिक्षा निदेशक इसके बारे में विभाग की वेबसाइट और सभी समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित करें। इसके अलावा सभी 350 सफल अभ्यर्थियों को ई-मेल से सूचित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

यह निर्देश न्यायमूर्ति पंकज मित्तल तथा न्यायमूर्ति एसडी सिंह की खंडपीठ ने राज्य की विशेष अपील निस्तारित करते हुए दिया है। कोर्ट ने यह निर्देश दोनों पक्षों के बीच हुये ऑनलाइन काउंसलिंग को लेकर हुई सहमति के आधार पर दिया। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज ने भर्ती परीक्षा ली थी और परिणाम घोषित किये थे।

काउंसलिंग के दौरान राज्य सरकार ने इसे ऑनलाइन कराने पर रोक लगा दी थी। जिसे कोर्ट में चुनौती दी गई थी। उच्च न्यायालय की एकलपीठ ने पहले याचिका स्वीकार करते हुए सरकारी आदेश रद्द कर दिया था। इस पर राज्य सरकार ने खंडपीठ में चुनौती दी थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UhHWCC

LIC AAO Jobs 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, स्नातक उत्तीर्ण जल्द करें आवेदन

LIC AAO Vacancy 2019 : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO) (जनरलिस्ट / आईटी / चार्टेड अकाउंटेंट / एक्चुरियल / राजभाषा) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सुनिश्चित करें कि मांगी गई योग्यता और पात्रता के अनुरूप सही है। भारतीय जीवन बिमा निगम ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 590 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

LIC AAO Recruitment 2019 विस्तृत विज्ञापन के लिए यहाँ क्लिक करें

LIC AAO Recruitment 2019 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

आवेदन करने के इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी भारतीय जीवन बिमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट- licindia.in पर इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते वक्त सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपने साथ रखें। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान उम्मीदवारों द्वारा किया जाना है। शुल्क भुगतान डेबिट कार्ड (RuPay / Visa / MasterCard / Maestro), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड / मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

आयु सीमा:

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से काम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

LIC AAO Recruitment 2019 पदों का विवरण
AAO (जनरलिस्ट) 350
AAO (आईटी) 150
AAO (चार्टर्ड अकाउंटेंट 50)
AAO (एक्चुरियल) 30
AAO (राजभाषा) 10


Important Dates of LIC AAO Recruitment 2019
ऑनलाइन पंजीकरण और भुगतान की तिथि 2 मार्च, 2019 से शुरू होगी
शुल्क के ऑनलाइन पंजीकरण और भुगतान की अंतिम तिथि 23 मार्च, 2019
ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए डाउनलोड कॉल लेटर की तारीख 22-30 अप्रैल, 2019
ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा मई 4-5, 2019 के लिए टेंटेटिव डेट
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए टेंटेटिव डेट 28 जून, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IMHRWc

शिक्षकों के 10000 पदों पर निकली भर्ती, इस पोर्टल के जरिए करें आवेदन

जल्दी ही राज्य सरकार शिक्षकों के 10,000 रिक्त पदों पर भर्ती कर रही है। यह भर्ती पवित्रा पोर्टल के जरिए की जाएगी। पोर्टल पर इन भर्तियों को भरने के लिए दी गई अधिसूचना भी शीघ्र ही अपलोड़ कर दी जाएगी जिसे वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है।

इन 10000 पदों में Scheduled Castes के लिए 1704, Scheduled Tribes के लिए 2147, Scheduled Tribes (PESA) के लिए 525, VJA के लिए 407, N. T.B. के लिए 240, NTC के लिए 240, NTD के लिए 99, Imav के लिए 1712, EWS के लिए 540, SBC के लिए 209, SEBC के लिए 1154 तथा सामान्य वर्ग के लिए 924 पद आरक्षित किए गए हैं।

पवित्रा पोर्टल के जरिए पहली बार टीचर्स की भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थियों को आवेदन भी ऑनलाइन ही करना होगा, अतः उन्हें सलाह दी गई है कि वे आवेदन से पहले सभी नियमों को ढंग से पढ़ लें तथा उसी के अनुरूप आवेदन करें।

उल्लेखनीय है कि राज्य में काफी समय से टीचर्स के पद रिक्त पड़े हुए थे जिन पर भर्ती की जानी थी। इसके लिए अखबारों में भी जल्दी ही विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी जिसे उसी समय वेबसाइट पोर्टल पर भी अपडेट किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Xx5Dc2

नौकरी वालों की हुई मौज, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से बदलेगी जिंदगी

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में बड़ा फैसला सुनाते हुए विशेष भत्ते यानि स्पेशल अलाउंस को बेसिक पे का हिस्सा बताया है। इस फैसले से नौकरीपेशा लोगों के खाते में ज्यादा पीएफ जमा हो सकेगा। स्पेशल अलाउंस को बेसिक पे में शामिल करने पर पीएफ के तौर पर जमा की जाने वाली रकम में इजाफा होगा।

जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस नवीन सिन्हा की पीठ ने यह फैसला सुनाते हुए कहा कि नियोक्ता को यह दिखाना होगा कि संबंधित कर्मी अपने काम के अतिरिक्त भत्ते के योग्य है।

बैंच के सामने यह सवाल पूछा गया कि क्या कंपनियों द्वारा ईपीएफ एंड मिसलेनियस प्रोविजंस एक्ट 1952 के तहत दिए गए विशेष भत्ते को सेक्शन 2(बी)(ii) के तहत मूल वेतन के तौर पर शामिल किया जाना चाहिए। पीठ ने कहा कि कंपनियों द्वारा कोई ऐसा तर्क नहीं रखा गया जिससे लगे कि विशेष भत्ता उनके अच्छे प्रदर्शन के तौर पर उन्हें दिया जाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UgvXVM

Friday, March 1, 2019

RRB Group D Result CBT 2018 : परिणाम 4 मार्च को होंगे जारी, यहां पढ़ें

RRB Group D result 2018 : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जल्द ही ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे। परिणाम जारी करने को लेकर बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। Railway Group D Result CBT 2018 इसी हफ्ते 4 मार्च को जारी किए जाएंगे। परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों के अनुसार इसबार कटऑफ बहुत कम जाएगी। कटऑफ 55 से 60 तक जा सकती है।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट 2019 की तारीख की आधिकारिक घोषणा की है। घोषणा के अनुसार, आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा परिणाम 4 मार्च, 2019 को घोषित किया जाएगा। एक बार परिणाम घोषित होने के बाद, जो उम्मीदवार आरआरबी ग्रुप डी लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आरआरबी- rrbcdg.gov की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी ग्रुप डी लिखित परीक्षा क्वालीफाई किया होगा है उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की आवश्यकता है। वेबसाइट के माध्यम से शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि और स्थान बता दिया जाएगा। हालांकि, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे RRB Group D PET Date और स्थल पर नवीनतम अपडेट के लिए 4 मार्च, 2019 को आरआरबी की वेबसाइट पर जाएं।

आपको बता दें कि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए 1.7 करोड़ से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। परीक्षा 17 सितंबर से 17 दिसंबर, 2018 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित आयोजित की गई थी। इससे पहले, आरआरबी के कार्यकारी निदेशक अंगराज मोहन ने घोषणा की थी कि आरआरबी ग्रुप डी परिणाम फरवरी 2019 में जारी किया जाएगा। हालांकि, अब आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि की गई है कि उसी के लिए परिणाम 4 मार्च, 2019 को घोषित किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GUyDWc

युवाओं के लिए सरकार ने शुरु की नई स्कीम, आप भी उठाएं फायदा

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शहरी युवाओं के लिए एक नया रोजगार सृजन कार्यक्रम ‘मेरा काम मेरा अभिमान’ शुरू करने की घोषणा की। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डीएवी विश्वविद्यालय में चौथे मेगा रोजगार मेला के समापन समारोह में राज्य के महत्वाकांक्षी घर घर रोजगार और करोबार मिशन के तहत सभी 22 जिलों में आयोजित 10 दिवसीय लंबे रोजगार मेलों में रोजगार के लिए चुने गए 40517 युवकों में से 265 युवाओं को नौकरी के लिए बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेले का विवरण देते हुए बताया कि रोजगार मिशन के तहत राज्य सरकार रोजगार पाने में 808 युवाओं को प्रतिदिन सुविधा दे रही है और जल्द ही यह संख्या बढ़ाकर एक हजार रोजगार प्रति दिन कर दी जाएगी। इस मिशन का उद्देश्य प्रत्येक परिवार को समयबद्ध तरीके से एक नौकरी प्रदान करना है और यह योजना निश्चित रूप से हर घर तक पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य ने अगस्त-सितंबर 2017 में आयोजित अपने पहले रोजगार मेले के दौरान केवल पांच प्रतिशत प्लेसमेंट दी, फरवरी-मार्च 2018 में 11,421 युवाओं को रोजगार दिया गया जबकि तीसरे रोजगार मेले में 18672 प्लेसमेंट के साथ 21 प्रतिशत हो गया और अब चौथे मेगा रोजगार मेले में प्लेसमेंट की दर 55 प्रतिशत रही।

सिंह ने कहा कि 54 स्थानों पर आयोजित इस 10 दिवसीय लंबे रोजगार मेले में पेश की गई कुल 1.13 लाख नौकरियों में से 41878 प्लेसमेंट प्राप्त हुए, जबकि 4370 उम्मीदवारों को स्वरोजगार की सुविधा मिली। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ‘घर-घर रोजगार - गरीब पहले’ कौशल विकास और रोजगार के प्रावधान में गरीबों को प्राथमिकता दे रहा है। उन्होंने कहा कि इसके तहत, हर गांव के 10 गरीब बेरोजगार युवाओं को योजना की सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की अनूठी पहल की गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BYNr1H

HSSC Constable (GD) Final Result जारी, यहां से करें डाउनलोड

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 28 फरवरी, 2019 को पुरुष कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) सलाहकार के पद के लिए अंतिम परिणाम घोषित किया। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करवाई थी, वे अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - http://www.hssc.gov.in पर जाएं।

जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा, फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और पुरुष कांस्टेबल (जीडी) कैट के पद के लिए दस्तावेजों की जांच की। पुलिस विभाग हरियाणा का No.03 / 2018, HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं। फाइनल रिजल्ट सभी परीक्षाओं में प्राप्त अर्हता के आधार पर तैयार किया गया है।

Click Here For Download Final Result

आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम एक पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध है जहां शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को रोल नंबर और श्रेणीवार सूचीबद्ध किया गया है। प्रत्येक श्रेणी में अंतिम चयनित उम्मीदवार द्वारा प्राप्त किए गए अंकों को ब्रैकेट में दिखाया गया है।

HSSC ने कुल 5000 पदों के लिए पुरुष कांस्टेबल (GD) भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। परिणाम पीडीएफ में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के कुल 2300 उम्मीदवारों, 700 बीसीए उम्मीदवारों, 400 बीसीबी उम्मीदवारों, 350 ईएसएम जनरल उम्मीदवारों, 100 ईएसएम एससी उम्मीदवारों, 100 ईएसएम बीसीए उम्मीदवारों और 150 ईएसएम बीसीबी उम्मीदवारों की संख्या शामिल है।

उम्मीदवार परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पर परिणाम का सेक्शन दिखाई देगा। परिणाम पर क्लिक करने के साथ ही नई टैब में संबंधित पद और भर्ती के परिणाम के लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के साथ ही अभ्यर्थी के सामने एक पीडीऍफ़ फाइल ओपन होगी, जिसे डौन्लाड़ और प्रिंट भी लिया जा सकता है। अभ्यर्थी परिणाम रोल नंबर के अनुसार सर्च कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SAtC6m