Sunday, November 6, 2022

Bank Recruitment 2022: पंजाब एंड सिंध बैंक में विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Punjab and Sind Bank Recruitment 2022: बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर आया है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने विशेषज्ञ अधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। जारी अधिसूचना के अनुसार तकनीकी अधिकारी आर्किटेक्ट, प्रथम सुरक्षा अधिकारी, विदेशी मुद्रा अधिकारी, विदेशी मुद्रा डीलर विपणन अधिकारी / संबंध प्रबंधक, डेटा विश्लेषक और ट्रेजरी डीलर के पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पंजाब एंड सिंध पीओ ऑनलाइन punjabandsindbank.co.in पर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 नवंबर से शुरू हो चुकी हैै।

Punjab and Sind Bank Recruitment 2022 महत्वपूर्ण तिथियां


आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 05 नवंबर, 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 नवंबर, 2022

Punjab and Sind Bank Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल


विदेशी मुद्रा अधिकारी : 13 पद
मार्केटिंग ऑफिसर/रिलेशनशिप मैनेजर : 25 पद
विदेशी मुद्रा अधिकारी : 3 पद
विदेशी मुद्रा डीलर : 2 पद
तकनीकी अधिकारी वास्तुकार : 2 पद
डेटा विश्लेषक : 2 पद
ट्रेजरी डीलर : 2 पद
प्रथम सुरक्षा अधिकारी : 1 पद
कुल पदों की संख्या : 50 पद

यह भी पढ़ें- Police Recruiment 2022 : 1000 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती, 8वीं पास करे आवेदन

Punjab and Sind Bank Recruitment 2022 शैक्षिक योग्यता


टेक्निकल ऑफिसर आर्किटेक्ट - भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चर में स्नातक की डिग्री। वास्तुकार परिषद का वैध पंजीकरण होना चाहिए। योग्यता के बाद न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव।
प्रथम सुरक्षा अधिकारी - बीई (फायर इंजीनियरिंग) / बीई (फायर) / बी टेक। (सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग) / बी.टेक। (अग्नि प्रौद्योगिकी और सुरक्षा इंजीनियरिंग)। 5 वर्ष का अनुभव।
विदेशी मुद्रा अधिकारी - सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक। उम्मीदवार को विदेशी मुद्रा संचालन में प्रमाणित होना चाहिए। योग्यता के बाद 2 साल का अनुभव।
मार्केटिंग ऑफिसर / रिलेशनशिप मैनेजर - ग्रेजुएट और फुल टाइम दो साल का एमबीए (मार्केटिंग) / पीजीडीबीए (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा) / पीजीडीएमबी (बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा)

Punjab and Sind Bank Recruitment 2022 चयन प्रक्रिया

तकनीकी अधिकारी वास्तुकार, प्रथम सुरक्षा अधिकारी, विदेशी मुद्रा अधिकारी, विपणन अधिकारी / संबंध प्रबंधक - ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार।
डेटा विश्लेषक, विदेशी मुद्रा अधिकारी, विदेशी मुद्रा डीलर और ट्रेजरी डीलर - शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार।

यह भी पढ़ें- ITBP Recruitment 2022 : आईटीबीपी में 10वीं पास के लिए कांस्टेबल की भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया

Punjab and Sind Bank Recruitment 2022 आवेदन कैसे करें


जारी अधिसूचना के अनुसार इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजाब एंड सिंध पीओ ऑनलाइन आवेदन 05 नवंबर 2022 से शुरू हो गया है। 20 नवंबर 2022 से पहले punjabandsindbank.co.in पर जमा किया जाना चाहिए।

Punjab and Sind Bank Recruitment 2022 आवेदन शुल्क


एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी- 177/- रु.
अन्य - 1003/- रु.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qiOC2oa

No comments:

Post a Comment