RBI Assistant Recruitment 2022: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका अया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने विभिन्न कार्यालयों में सहायक के 950 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
8 मार्च तक कर सकते है आवेदन
आरबीआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 फरवरी 2022 से शुरू की जाएगी। यह सहायक भर्ती विज्ञापन में कहा गया है। इस वैकेंसी के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 8 मार्च 2022 तक ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें - Police Recruitment 2022 : पुलिस विभाग में 900 से अधिक पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल
योग्यता
उम्मीदवार भारतीय रिजर्व बैंक में सहायक के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें बैंक द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। पिछले वर्षों की आरबीआइ सहायक भर्ती अधिसूचनाओं के अनुसार आवेदन के लिए वे ही उम्मीदवार पात्र होंगे। आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें - Post Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए डाक विभाग में नौकरी, जानिए वैकेंसी डिटेल
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवा की उम्र कम से कम 20 साल और ज्यादा ज्यादा 28 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और भाषा प्रवीणता परीक्षा (एलपीटी) के चरणों से गुजरना होगा। ऑनलाइन परीक्षा का पहला चरण 26 से 27 मार्च, 2022 तक आयोजित किया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/obTJHil
No comments:
Post a Comment