Saturday, December 31, 2022

Bank Recruitment 2023: बैक ऑफिस स्टाफ और अन्य पदों पर भर्ती, वेतन 3.50 लाख रुपए

Bank Recruitment 2023: बैंक में नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका आया है। इंडबैंक मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज लिमिटेड ने बैक ऑफिस स्टाफ और डीलर- स्टॉक ब्रोकिंग टर्मिनलों के लिए नौकरी निकाली है। इसके संबंध में रोजगार समाचार 31 दिसंबर 2022-06 जनवरी 2023 में एक अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती के जरिए कुल 10 खाली पद भरे जाएंगे। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 14 जनवरी 2023 को या उससे पहले इन पदों के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।

IndBank Recruitment 2023: आवश्यक जानकारी
IndBank भर्ती 2023 नौकरी अधिसूचना के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास अतिरिक्त योग्यता के साथ NISM/NCFM/B.Com के साथ स्नातक सहित आवश्यक शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण तिथियों, योग्यता, चयन मानदंड और अन्य विवरणों सहित इंडबैंक भर्ती 2023 नौकरी अधिसूचना को जरूर देख ले। इंडबैंक भर्ती 2023 के संबंध में विस्तृत विज्ञापन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना आवश्यक है।

IndBank Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 जनवरी 2023

IndBank Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल
डीलर- स्टॉक ब्रोकिंग टर्मिनल्स के लिए - 09 पद
बैक ऑफिस स्टाफ - 01 पद

IndBank Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता
डीलर- स्टॉक ब्रोकिंग टर्मिनल के लिए : NISM/NCFM के साथ स्नातक
बैक ऑफिस स्टाफ : कोई भी स्नातक, बी.कॉम स्नातक को प्राथमिकता

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2023: 4790 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल और आवेदन प्रक्रिया

वेतन और उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर चयनित होने के बाद उम्मीदवार को 3.50 लाख रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पदों के लिए वेतन/आयु और अन्य के विवरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।

यह भी पढ़ें- SSC Recruitment 2022 : SSC में विभिन्न पदों पर बंपर नौकरी, 12वीं पास करें आवेदन


IndBank Recruitment 2023 : आवेदन प्रक्रिया
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 14 जनवरी 2023 तक या उससे पहले आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पहले आवश्यक योग्यता जरूर चेक कर लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kytHsdE

Wednesday, December 28, 2022

Police Recruitment 2023: 4790 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल और आवेदन प्रक्रिया

Odisha Police Recruitment 2023: पुलिस/अर्धसैनिक बलों की नौकरियों की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों के पास इस अवसर के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। ओडिशा सरकार राज्य में पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्ती निकली है। जारी अधिसूचना के अनुसार 4,790 कांस्टेबल पद भरे जाएंगे। राज्य चयन बोर्ड (एसएसबी), ओडिशा पुलिस ने राज्य भर में इन पदों को भरने के संबंध में एक विज्ञापन जारी किया है। सरकार ने जनवरी 2023 तक राज्य में 34 पुलिस जिलों और आयुक्तालय पुलिस में इन रिक्तियों को भरने की घोषणा की है।

 

30 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन


इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ओडिशा पुलिस भर्ती 2023 के लिए 30 दिसंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट-odishapolice.gov.in पर सक्रिय होने वाले लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 21 जनवरी 2023 की रात 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

 

 

योग्यता मानदंड


ओडिशा राज्य पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवारों को निर्धारित योग्यता मानदंडों को जान लेना चाहिए। ओपीएसएसबी ओडिशा पुलिस कॉन्स्टेबल नोटिफिकेशन 2023 के मुताबिक वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से निर्धारित न्यूनतम शैक्षिक योग्यता रखते हैं।

यह भी पढ़ें- ISRO Recruitment 2022-23 : इसरो में 526 सहायक, यूडीसी और स्टेनो भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए वैकेंसी डिटेल

 

उम्र सीमा


जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों आयु सीमा की शर्तों को भी पूरा करना होगा। हालांकि, आडिशा राज्य के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- SSC Recruitment 2022 : SSC में विभिन्न पदों पर बंपर नौकरी, 12वीं पास करें आवेदन

चार चरणों में होगा भर्ती अभियान


उम्मीदवारों को आयु सीमा और ओडिशा पुलिस द्वारा निर्धारित आवश्यक शारीरिक दक्षता परीक्षा/शारीरिक मानक परीक्षण सहित शैक्षिक योग्यता का पालन करना होगा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पहले मुख्यमंत्री कार्यालय, ओडिशा ने इन पदों को भरने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी थी। कहा गया है कि भर्ती अभियान राज्य भर में चार चरणों में पूरा किया जाएगा।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EL4eOdU

Tuesday, December 27, 2022

अग्निवीरों की सैलरी से मुआवजा पैकेज तक, हर जरूरी बात समझें

अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) युवाओं को सैन्य बल (Indian Armed Forces) में कॅरियर बनाने के साथ देश सेवा करने का मौका देती है। सरकार सैन्य बलों में शामिल होने वाले अग्निवीरों (Agniveer) को आकर्षक पैकेज भी दे रही है। इसमें उनकी डेथ होने या किसी तरह की डिसएबिलिटी होने पर उसका मुआवजा देने का भी प्रावधान है। जानिए, कितना है अग्निवीरों का सैलरी पैकेज और सरकार की तरफ से कितने पैकेज दिए जाते हैं...

सरकार की तरफ से बराबर का अंशदान
भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर हर माह जितना वेतन पाते हैं, उसका 30 फीसदी हर महीने अग्निवीर कॉर्पस फंड में जमा होता है। सरकार भी उतनी ही राशि अपनी तरफ से जमा करती है। सरकार पीपीएफ अकाउंट में भी कैंडिडेट को इसकी ब्याज दर से राशि देती है। अग्निवीरों को सैन्य बलों के पीपीएफ में राशि नहीं जमा करनी पड़ती। यह भी एक बड़ा कारण है जो बताता है कि अग्निवीरों को सरकार आर्थिक तौर पर कितनी मदद कर रही है। इस तरह केंद्र सरकार अग्निवीरों को अलग-अलग तरह से कई फायदे दे रही है।

सैलरी पैकेज
1. अग्निवीरों के मंथली पैकेज में हर साल बढ़ोत्तरी होती है। पहले साल 30 हजार, दूसरे साल 33 हजार, तीसरे साल 36,500 और चौथे साल 40 हजार रुपए प्रति माह दिए जाते हैं। इस मंथली पैकेज में से 30 फीसदी अग्निवीर कॉर्पस फंड में जमा किया जाता है।

2. इस तरह फंड के लिए ३० फीसदी अलग होने के बाद अग्निवीर को पहले साल २१,०००, दूसरे साल २३,१००, तीसरे साल २५,५५० और चौथे साल २८,००० रुपए हर माह दिए जाते हैं।

3. अग्निवीरों को चार साल की नौकरी में कुल 11,71,800 रुपए मिलते हैं। सरकार इनका जितना पैसा फंड में जमा करती है, उतना ही हिस्सा सरकार भी अपनी तरफ से उनके लिए उस फंड में जमा करती है। चार साल की नौकरी के बाद अग्निवीरों के फंड में करीब ५.०२ लाख रुपए इकट्ठा हो जाते हैं और सरकार की तरफ से मिलाई गई रकम को मिलाकर यह राशि १०.०४ लाख रुपए हो जाती है।

सेवा निधि पैकेज
4 साल की नौकरी पूरी होने के बाद डिस्चार्ज होने पर उस बैच के अग्निवीर ७५ फीसदी सेवा निधि पैकेज पाने के लिए योग्य होते हैं। उन्हें ब्याज के साथ १०.०४ लाख रुपए दिए जाते हैं। यह उन्हें दूसरे सेक्टर में कॅरियर बनाने में मदद करता है। जिन २५ फीसदी अग्निवीरों की स्थायी नियुक्ति की जाती है उन्हें सेवा निधि से ५.०२ लाख रुपए दिया जाता है। सेवा निधि पर इनकम टैक्स नहीं लगाया जाता। अगर समय से पहले कैंडिडेट नौकरी छोड़ता है तो उसे सेवा निधि पैकेज की वही राशि ब्याज सहित मिलेगी जो उसने जमा की है। सरकार की ओर से जमा किया जाने वाला अंशदान नहीं मिलेगा। अग्निवीर के पास सेवा निधि पैकेज पाने के दो विकल्प रहेंगे। पहला, ४ साल पूरे होने के बाद पूरी राशि खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। दूसरा, खाते में एक लाख रुपए दिए जाएंगे बाकी राशि को बैंक लोन लेने के मामले में गांरटी के तौर पर रखते हैं। एक पूर्व अग्निवीर सेवा निधि पैकेज का प्रयोग करते हुए ३ साल के लिए 18 लाख रु. का ऋण ले सकेगा।

कितना मिलता है मौत पर मुआवजा?
अगर 4 साल के दौरान अग्निवीर की मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को कई तरह के मुआवजे रिए जाते हैं-
1. लाइफ इंश्योरेंस के तौर पर परिजन को 48 लाख रुपए दिए जाते हैं। इस राशि का कोई हिस्सा अग्निवीर की सैलरी से नहीं काटा जाता।


2. मौत किस स्थिति में हुई है, इसके आधार पर भी मुआवजा बनता है।

कैटेगरी-एक्स: अगर किसी कैंडिडेट की मौत प्राकृतिक तौर पर हुई और उसका सैन्य बल से सम्बंध नहीं है तो परिजनों को सेवा निधि पैकेज का हिस्सा सरकार के अंशदान और ब्याज के साथ मिलता है।


कैटेगरी-वाय: अगर कैंडिडेट की मौत सैन्य बल के लिए काम करते हुए ट्रेनिंग या दूसरे काम के दौरान होती है तो परिजन को 44 लाख रुपए एकमुश्त मिलते हैं। इसके अलावा सेवा निधि की पूरी राशि मिलती है। इसमें सरकार का अंशदान और ब्याज भी शामिल होता है।

कैटेगरी-जेड: जंग के दौरान लड़ते हुए या अटैक से मौत होने पर कैटिगरी वाय के फायदे मिलते हैं।

डिसएबिलिटी में...
नौकरी के दौरान किसी तरह की डिसएबिलिटी होने पर स्थिति के आधार पर मुआवजा मिलेगा। डिसएबिलिटी की तीन स्लैब हैं। २० से ४९त्न, ५० से ७५ त्न और ७६ से १००त्न। ऐसे मामलों में डिसएबिलिटी के स्तर १००/७५/५० के आधार पर क्रमश: एकमुश्त ४४/२५/१५ लाख रुपए दिए जाते हैं। ४ साल तक की सेवा निधि पैकेज की राशि दी जाती है। गवर्नमेंट कॉर्पस फंड में से उस तारीख तक ब्याज सहित राशि देते हैं।

Indian Armed Forces Medical Fitness Test

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NVBSCh1

Wednesday, December 21, 2022

SSC Recruitment 2022 : SSC में विभिन्न पदों पर बंपर नौकरी, 12वीं पास करें आवेदन

SSC Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित कई पदों पर नौकरी निकाली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उपरोक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 दिसंबर से शुरू हो गई है।

महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि : 06-12-2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 04-01-2023
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 05-01-2023

आवश्यक शैक्षिक योग्यता


एलडीसी/जेएसए और डीईओ/डीईओ ग्रेड 'ए' के लिए: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार के पास कट-ऑफ तिथि यानी 04-01-2023 को या उससे पहले आवश्यक योग्यता होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

आयु सीमा


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 01-01-2022 को 18-27 वर्ष है। यानी 02-01-1995 से पहले और 01-01-2004 के बाद पैदा नहीं हुए उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। हालांकि विभिन्न श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार अनुमेय छूट।

आयु में छूट
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति : 5 साल
अन्य पिछड़ा वर्ग : 3 साल
पीडब्ल्यूडी (अनारक्षित) : 10 साल
पीडब्ल्यूडी (ओबीसी) : 13 वर्ष
पीडब्ल्यूडी (एससी / एसटी) : 15 साल

यह भी पढ़ें- ISRO Recruitment 2022-23 : इसरो में 526 सहायक, यूडीसी और स्टेनो भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए वैकेंसी डिटेल

आवेदन कैसे करें


आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में एसएससी मुख्यालय की वेबसाइट यानी https://ssc.nic.in पर जमा किए जाने चाहिए।

यह भी पढ़ें- OPSC Recruitment 2023: 3481 मेडिकल ऑफिसर के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल और आवेदन प्रक्रिया

आवेदन शुल्क


जारी अधिसूचना के अनुसार 100/- रुपए का शुल्क जमा करना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/T2ySdX6

Tuesday, December 20, 2022

ISRO Recruitment 2022-23 : इसरो में 526 सहायक, यूडीसी और स्टेनो भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए वैकेंसी डिटेल

ISRO Recruitment 2022-23 : सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए यह एक अच्छा अवसर है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट बोर्ड (ICRB) ने बंपर नौकरी निकाली है। जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के जरिए असिस्टेंट, जूनियर पर्सनल असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क और स्टेनोग्राफर के खाली पद भरे जाएंगे। अहमदाबाद, बेंगलुरु, हासन, हैदराबाद, श्रीहरिकोटा, नई दिल्ली और तिरुवनंतपुरम सहित पूरे देश में 252 इसरो की रिक्तियां भरी जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। उपरोक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

ऑनलाइन करें आवेदन


इस अवसर को प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को isro.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन की अंतिम तिथि 09 जनवरी 2023 है। हालांकि, भुगतान 11 जनवरी 2023 तक किया जा सकता है। आवेदन करने से पहले इसरो भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार को आवश्यक पात्रता मानदंड को पूरा करना चाहिए।

वैकेंसी डिटेल


सहायक
अहमदाबाद यूआर-10 ओबीसी-08, एससी-02 एसटी-04 ईडब्ल्यूएस-02 कुल-26
बेंगलुरु यूआर-51 ओबीसी-32 एससी-21 एसटी-06 ईडब्ल्यूएस-15 कुल-125
हसन यूआर-08 ओबीसी-04 एससी-02 एसटी-01 ईडब्ल्यूएस-01 कुल-16
हैदराबाद। यूआर-14 ओबीसी-11 एससी-04 एसटी-03 ईडब्ल्यूएस-03 कुल-35
श्रीहरिकोटा यूआर-27 ओबीसी-11 एससी-08 एसटी-03 ईडब्ल्यूएस-05 कुल-54
तिरुवनंतपुरम यूआर-40 ओबीसी-24 एससी-10 एसटी-01 ईडब्ल्यूएस-08 कुल-83
कुल-339 यूआर-150 ओबीसी-90 एससी-47 एसटी-18 ईडब्ल्यूएस-34

कनिष्ठ निजी सहायक
अहमदाबाद यूआर-02 ओबीसी-01 एससी-— एसटी-02 ईडब्ल्यूएस-— कुल-05
बेंगलुरु यूआर-29 ओबीसी-12 एससी-10 एसटी-04 ईडब्ल्यूएस-05 कुल-60
हसन यूआर-01 ओबीसी-एससी-— — एसटी-— ईडब्ल्यूएस-— कुल-01
हैदराबाद यूआर-07 ओबीसी-04 एससी-03 एसटी-- ईडब्ल्यूएस-02 कुल-16

नई दिल्ली यूआर-02 ओबीसी--एससी--एसटी--ईडब्ल्यूएस--कुल-02

श्रीहरिकोटा यूआर-12 ओबीसी-05 एससी-03 एसटी-02 ईडब्ल्यूएस-02 कुल-24

तिरुवनंतपुरम यूआर-23 ओबीसी-12 एससी-05 एसटी-— ईडब्ल्यूएस-05 कुल-45
कुल-153 यूआर-76 34 एससी-22 एसटी-08 ईडब्ल्यूएस-14

अपर डिवीजन क्लर्क
बेंगलुरु यूआर-09 ओबीसी-04 एससी-01 एसटी-01 ईडब्ल्यूएस- 01 कुल-16
कुल-16 यूआर-09 ओबीसी-04 एससी-01 एसटी-01 ईडब्ल्यूएस-01

आशुलिपिकों
बेंगलुरु यूआर-06 ओबीसी-04 0एससी-2 एसटी-01 ईडब्ल्यूएस-01 कुल-14
कुल-14 यूआर-06 ओबीसी-04 एससी-02 एसटी-01 ईडब्ल्यूएस-01

अंतरिक्ष विभाग के तहत स्वायत्त संस्थानों में भरने के लिए सहायक
हैदराबाद यूआर-01 ओबीसी-— एससी-— 01 एसटी- ईडब्ल्यूएस- — कुल- 02
तिरुवनंतपुरम यूआर-01 ओबीसी-— एससी-— एसटी-—ईडब्ल्यूएस-— कुल-01
कुल-03 यूआर-02 एसटी-01

अंतरिक्ष विभाग के तहत स्वायत्त संस्थानों में भरने के लिए जूनियर पर्सनल असिस्टेंट
हैदराबाद यूआर-01 ओबीसी-— एससी-— एसटी-—ईडब्ल्यूएस- — कुल-01
कुल- 01 यूआर-01

इसरो भर्ती 2022 : उम्र सीमा


जनरल - 28 साल
ओबीसी - 31 वर्ष
एससी/एसटी - 33 वर्ष

इसरो भर्ती 2022 : वेतन


चयन होने के बाद उम्मीदवार को 25,500/- रुपए प्रतिमाह

इसरो भर्ती 2022 के लिए चयन प्रक्रिया


लिखित परीक्षा
स्किल टेस्ट

इसरो भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?


— सबसे पहले इसरो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और करियर पेज पर जाएं।
— होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
— सभी आवश्यक विवरण प्रदान करें।
— आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

इसरो भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क


रु. 100/-



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zbwLmas

Sunday, December 18, 2022

ऐसा है अग्निवीरों का मेडिकल एग्जाम प्रोसीजर

सेना (Indian Armed Forces) के तीनों ही हिस्सों में ही मेडिकल एग्जाम (Medical Exam) भर्ती (Recruitment) का एक जरूरी हिस्सा है। हालांकि, तीनों में इसका प्रोसीजर अलग होता है। यह भर्ती ही जगह, हॉस्पिटल की उपलब्धता और कितने कैंडिडेट का टेस्ट होगा, इस पर निर्भर करता है। जानिए आर्मी (Army), नेवी (Navy) और एयरफोर्स (Airforce) में मेडिकल टेस्ट (Medical Test) का क्या प्रोसीजर होता है...

आर्मी:14 दिन में पूरा करें टेस्ट
अग्निवीरों (Agniveer) का मेडिकल एग्जाम रैली की जगह लिया जाता है। अनफिट होने वाले कैंडिडेट को मौके पर मौजूद विशेषज्ञों के पास भेजा जाता है। उन्हें भेजे जाने के 5 दिनों के अंदर एक्सपट्र्स से सम्पर्क करने को कहा जाता है। नियम के मुताबिक, कैंडिडेट को 14 दिनों के अंदर मेडिकल एग्जाम को पूरा करना होता है। फिट कैंडिडेट्स (Fit Candidates) को यह सलाह दी जाती है कि वो अपनी रिपोर्ट सम्बंधित रिकू्रटमेंट ऑफिस (Recruitment Office) में सब्मिट करें। आर्मी में इस तरह का मेडिकल एग्जिामिनेशन (Medical Examination Procedure) फॉलो किया जाता है।

नेवी
Navy के सेलेक्टेड कैंडिडेट का मेडिकल टेस्ट आइएनएस चिल्का (INS Chilka) पर किया जाता है। यहां पर मेडिकली फिट पाए जाने वाले कैंडिडेट की भर्ती अग्निवीर के तौर पर की जाती है। अगर अनफिट कैंडिडेट को लगता है कि वो फिट हैं तो वे 21 दिनों के अंदर इसके खिलाफ अपील कर कर सकते हैं।

एयरफोर्स
फेज-3 के टेस्ट-2 को पास करने वाले कैंडिडेट को मेडिकल टेस्ट के लिए अपॉइंटमेंट लेटर दिया जाता है। तय तारीख पर मेडिकल बोर्डिंग सेंटर पर टेस्ट लिया जाता है। इसमें सभी बेसिक जांचें शामिल होती हैं। इसमें फेल होने पर कैंडिडेट के पास री-अपील करने का मौका होता है। इसके लिए आवेदन के साथ 40 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होता है। जिसके साथ अनफिट सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी भी सब्मिट करनी होती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/abzB0RS

Saturday, December 17, 2022

OPSC Recruitment 2023: 3481 मेडिकल ऑफिसर के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल और आवेदन प्रक्रिया

OPSC MO Recruitment 2022-23 Job Notification: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर आया है। ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने ग्रुप-ए (जूनियर ब्रांच) में मेडिकल ऑफिसर के 3481 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 27 जनवरी 2023 तक या उससे पहले ओपीएससी एमओ भर्ती 2022-23 नौकरी अधिसूचना के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2022 से शुरू होगी। OPSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर चिकित्सा अधिकारी (MO) के पद के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है।

ओपीएससी भर्ती 2023: 3481 पदों पर होगी भर्ती


ओपीएससी एमओ भर्ती 2022-23 नौकरी अधिसूचना के मुताबिक, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत ओडिशा चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के ग्रुप ए (जूनियर शाखा) में कुल 3481 पद उपलब्ध हैं।

ओपीएससी भर्ती 2023: महत्वपूर्ण तिथि


आवेदन जमा करने की शुरुआत : 27 दिसंबर, 2022
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 27 जनवरी, 2023

ओपीएससी भर्ती 2023: उम्र सीमा


जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाली उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जनवरी 2022 को कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 38 वर्ष होनी चाहिए।

ओपीएससी भर्ती 2023: शैक्षिक योग्यता


उपरोक्त पदों के लिए उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या मेडिकल संस्थान से एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री की होनी चाहिए। भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें।

ओपीएससी भर्ती 2023: परीक्षा शुल्क


इस पद के लिए कोई परीक्षा शुल्क नहीं। ओपीएससी ने सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से छूट दी है।

यह भी पढ़ें- Police SI Recruitment 2022-23: सब इंस्पेक्टर के लिए 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

ओपीएससी भर्ती 2023: जानिए कैसे आवेदन


इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट opsconline.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 27 दिसंबर 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आवेदन करने की अंतिम 27 जनवरी 2023 तय की गई है।

यह भी पढ़ें- BSFC Recruitment 2022-23 : 526 प्रबंधक, एलडीसी पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Nu0ovbL

Friday, December 16, 2022

Police SI Recruitment 2022-23: सब इंस्पेक्टर के लिए 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

Andhra Pradesh Police SI Recruitment 2022-23: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। आंध्र प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक व्यक्ति 18 जनवरी, 2023 तक या इससे पहले पंजीकरण कर सकते है। जारी अधिसूचना के अनुसार, स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (SCI), पुलिस सब इंस्पेक्टर (सिविल) (पुरुष और महिला), स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (SCT) और पुलिस के रिजर्व सब इंस्पेक्टर (APSP) (पुरुष) के पद के लिए कुल 411 रिक्तियां भरी जाएंगी।

वैकेंसी डिटेल


जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 411 पदों पर भर्ती की जाएगी।
पुलिस उप निरीक्षक (सिविल) (पुरुष और महिला) : 315 पद
रिजर्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (APSP) (पुरुष) : 96 पद

महत्वपूर्ण तिथियां


आवेदन शुरू होने की तारीख : 14 दिसंबर, 2022
आवेदन करने की अंतिम तारीख : 18 जनवरी, 2023

यह भी पढ़ें- NTA NEET EXAM 2023: NTA ने घोषित की जेईई मेन, नीट, सीयूईटी परीक्षाओं की डेट्स, यहां देखें अहम तिथियां

योग्ता और उम्र सीमा


आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त Institute या University से ग्रेजुएशन की डिग्री (Graduation Degree) होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाला कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 27 होना चाहिए।

आवेदन शुल्क


OC (EWS सहित) के लिए : 600 रुपये
SC / ST के लिए : 300 रुपये

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022 : हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के लिए भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया


नौकरी के लिए चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और अंतिम लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। पुलिस एसआई परीक्षा 19 फरवरी 2023 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में पेपर 1 शामिल है जो सुबह 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे (3 घंटे) और पेपर 2 उसी दिन दोपहर 02.30 बजे से शाम 05.30 बजे (3 घंटे) तक आयोजित किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/1ZKfSup

Wednesday, December 14, 2022

BSFC Recruitment 2022-23 : 526 प्रबंधक, एलडीसी पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन प्र​क्रिया

Bihar BSFC Recruitment 2022-23 Job Notification: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर आया है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने हाल ही में विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सहायक प्रबंधक, लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), लेखाकार, गुणवत्ता नियंत्रक और अन्य सहित कुल 526 विभिन्न पदों के लिए भर्ती होने जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है।

 

ये उम्मीदवार कर सकते है आवेदन


जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के जरिए कुल 526 पद भरे जाएंगे। इनमें से 262- सहायक प्रबंधक, सहायक लेखा अधिकारी -20, लेखाकार -10, गुणवत्ता नियंत्रक -101 और 133 एलडीसी के लिए हैं। अधिसूचना में उल्लिखित अतिरिक्त योग्यता के साथ स्नातक / एमबीए / सीए सहित कुछ शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

 

महत्वपूर्ण तिथियां


आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 02 जनवरी 2023
चालान डाउनलोड करने की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2022।
ऑनलाइन एडिट ऑप्शन 06 से 08 जनवरी 2023 तक।

 

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022 : हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के लिए भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

वैकेंसी डिटेल


कुल पदों की संख्या : 526 पद
असिस्टेंट मैनेजर : 262 पद
असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर : 20 पद
मुनीम : 10 पद
गुणवत्ता नियंत्रक : 101 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) : 133 पद

 

यह भी पढ़ें- MNIT Jaipur : सहायक प्रोफेसर सहित फैकल्टी के विभिन्न पदों पर निकली बंपर वैकेंसी

शैक्षिक योग्यता


असिस्टेंट मैनेजर- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए/ पीजीडीबीएम/ पीजीडी।

 

 

ऐस करें आवेदन


जारी अधिसूचना के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 02 जनवरी 2023 को या उससे पहले आधिकारिक ईबसाइट: bceceboard.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आंतिरिक्त योग्यता के साथ स्नातक / एमबीए / सीए सहित कुछ शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MN7Qco6

Tuesday, December 13, 2022

Police Recruitment 2022 : हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के लिए भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Haryana Police Recruitment 2022: पुलिस मे भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छा मौका आया है। हरियाणा पुलिस अस्थायी कांस्टेबल ऑफ बैंड स्टाफ पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इस भर्ती के इच्छुक और योग्य पुरुष उम्मीदवार haryanapolice.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल आवेदन फॉर्म 20 दिसंबर 2022 तक उपलब्ध है। उम्मीदवार हरियाणा पुलिस के बारे में विवरण जैसे रिक्तियों, चयन मानदंड और अन्य विवरण नीचे देख सकते हैं।

 

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 20 दिसंबर, 2022

 

 

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल रिक्ति विवरण


ब्रास बैंड - कांस्टेबल (पुरुष) के 11 पद
जनरल : 5 पद
अनुसूचित जाति : 2 पद
बीसीए : 1 पद
बीसीबी : 1 पद
ईडब्ल्यूएस : 1 पद
ईएसएम जनरल : 1 पद

 

पाइप बैंड - कांस्टेबल (पुरुष) के 11 पद
जनरल : 5 पद
अनुसूचित जाति : 2 पद
बीसीए : 1 पद
बीसीबी : 1 पद
ईडब्ल्यूएस- : पद
ईएसएम जनरल : 1 पद

यह भी पढ़ें- MNIT Jaipur : सहायक प्रोफेसर सहित फैकल्टी के विभिन्न पदों पर निकली बंपर वैकेंसी

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल वेतन


चयन होने के बाद उम्मीदवार को 21700-69100 रुपए -लेवल-3 प्रति माह दिया जाएगा।

 

 

शैक्षिक योग्यता


उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्थान से 10+2 या इसके समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए जो सभी श्रेणियों के लिए लागू होगा। एक विषय या उच्च शिक्षा के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक।

 

 

आयु सीमा


जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदक 18 से 25 वर्ष होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- BPSC Head Teacher 2022: 40506 हेड टीचर की भर्ती परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को होंगे एग्जाम

 

शारीरिक योग्यता


कद
सामान्य - 170 सेमी
रिजर्व कैटेगरी - 168 सेमी

 

सीना
सामान्य - 83 सेमी बिना ढके 87 सेमी तक
आरक्षित वर्ग - 81 सेमी से 85 सेमी तक

 

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए चयन मानदंड


नॉलेज टेस्ट (20 अंक): सभी उम्मीदवारों को केवल 20 अंकों की नॉलेज टेस्ट से गुजरना होगा। नॉलेज टेस्ट में मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान के बारे में प्रश्न होंगे। संगीत/प्रतिबंध उपकरणों का रखरखाव और प्रबंधन। प्रश्नों का स्तर किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण शिक्षित व्यक्ति की अपेक्षा के अनुरूप होगा।

 

 

एग्जाम पैटर्न


इस भर्ती परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। परीक्षा का माध्यम दो भाषा में होगा अर्थात हिंदी और अंग्रेजी दोनों में। ज्ञान परीक्षण वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा जिसमें प्रत्येक 0.80 अंकों के 25 प्रश्न होंगे और परीक्षण 25 मिनट की अवधि का होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/yLc2qGv

Monday, December 12, 2022

MNIT Jaipur : सहायक प्रोफेसर सहित फैकल्टी के विभिन्न पदों पर निकली बंपर वैकेंसी

मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Malaviya National Institute of Technology) (एमएनआइटी) (MNIT), जयपुर (Jaipur) ने प्रोफेसर (Professor) (लेवर 14ए), एसोसिएट प्रोफेसर (Associate) (लेवल 13ए2) और सहायक प्रोफेसर (Assistant professor) (लेवल 10, 11 और 12) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए कुल 201 पदों को भरा जाएगा। इनमें से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए क्रमश: 28, 56 और 117 पद हैं। कुल पदों में से 18 पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। अभ्यर्थियों को पहले वेबसाइट mnit.ac.in पर लॉगिन कर 13 जनवरी, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करते वक्त अभ्यर्थियों की आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

19 जनवरी अंतिम तिथि
अभ्यर्थी आवेदन की हार्ड कॉपी, सभी जरूरी दस्तावेज के साथ 19 जनवरी (शाम 5.30 बजे) तक स्पीड/रजिस्टर्ड पोस्ट से इस पते पर भेज दें: Registrar, Malaviya National Institute of Technology, Jaipur, JLN Marg, Jaipur-302017. आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य (UR), ओबीसी (OBC-NCL), ईडब्ल्यूएस (EWS) अभ्यर्थियों को 500, जबकि एस/एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 250 रुपए भरने होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FKTv5Xw

अग्निवीर भर्ती : इस तरह समझें फिटनेस टेस्ट की तैयारी को

सैन्य बल (Indian Armed Forces) में अग्निवीर (Agniveer) बनने के लिए फिजिकल टेस्ट (Physical test) अनिवार्य है। यह कैंडिडेट की शारीरिक क्षमता और सहनशीलता को जांचने का काम करता है। सेना के तीनों ही अंगों में फिजिकल फिटनेस टेस्ट एक जैसे ही हैं, लेकिन महिलाओं और पुरुषों के लिए उसके मानक अलग हैं। अग्निवीर बनने के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट जरूरी हिस्सा होने के साथ स्कोरिंग स्टेप भी है। इसलिए ऐसे कैंडिडेट्स को शारीरिक रूप से स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है। बॉडी को चंद घंटों में फिट नहीं बनाया जा सकता। एक कहावत मशहूर है कि 'प्रैक्टिस ही इंसान को परफेक्ट बनाती है। इसलिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट से 3-4 महीने पहले से इसकी तैयारी में जुट जाएं ताकि शरीर को इसके लिए तैयार कर सकें। जानिए, फिटनेस टेस्ट के अलग-अलग हिस्सों में कैंडिडेट को क्या करने को कहा जाता है, उससे क्या मायने हैं और उसकी तैयारी कैसे करें...

जिग-जैग बैलेंस (Zig-Zag Balance)
क्यों जरूरीं: इसके जरिए बॉडी का बैलेंस देखा जाता है। कैंडिडेट की कोर मसल्स, लोअर बैक और पैरों की मजबूती जांचते हैं।

कैसे करें तैयारी: 18 फीट लम्बे, 3 इंच चौड़े और जमीन से 1.5 से 2 फीसदी ऊंचे लकड़ी के बार पर कैंडिडेट को बैलेंस करके चलना होता है, वो भी बिना सहारे के। अत: इसी तरह बॉडी बैलेंस की प्रैक्टिस करें।

लम्बी-ऊंची कूद (Long-High Jump)
क्यों जरूरीं: 10 फीट की लम्बी कूद और 3 फीट की ऊंची कूद के लिए पैरों की मजबूती के साथ कूदने के बाद पैरों का बैलेंस दिखना जरूरी होता है।

कैसे करें तैयारी: इनके लिए पैरों की स्ट्रेंथ के साथ बॉडी को वॉर्मअप होना भी जरूरी है।

उठक-बैठक (स्क्वाट) (Sqwat)
क्यों जरूरीं: लोअर बॉडी की स्ट्रेंथ का पता लगाने के लिए यह होता है।

कैसे करें तैयारी: शुरुआती दौर में प्रैक्टिस ऐसे करें मानों आप कुर्सी पर बैठ रहे हों। इसके लिए कम ऊंचाई वाले बॉक्स का प्रयोग करें। इसे कैसे करना है ड्डद्दठ्ठद्बश्चड्डह्लद्ध1ड्ड4ह्व. ष्स्रड्डष्.द्बठ्ठ पर जाकर देख सकते हैं।

1.6 किमी की दौड़ (1.6 KM running)
क्यों जरूरी: रनिंग के जरिए कैंडिडेट की एरोबिक फिटनेस और पैरों की मसल्स की सहनशीलता को जांचा जाता है। यह दौड़ बिना किसी मदद से पूरी करने होती है और कम से कम समय में पूरी करनी होती है।

कैसे करें तैयारी: दौड़ के लिए स्टेमिना और पैरों की स्ट्रेंथ को बढ़ाने के लिए हेल्दी डाइट लें। डिनर हल्का लें। पानी की कमी न होने दें। रनिंग से पहले स्ट्रेचिंग के जरिए वॉर्मअप करें। रनिंग की शुरुआत थोड़ी दूरी से करें। फिर धीरे-धीरे दूरी 3 किलोमीटर तक बढ़ाएं। रनिंग की प्रैक्टिस ट्रैक, सड़क और मैदान तीनों जगह करें। दौड़ते समय मुंह को बंद रखें और नाक से ही सांस लें। ग्रुप में न दौड़ें।

पुलअप्स (Pullups)
क्यों जरूरीं: इससे कैंडिडेट के हाथों और पीठ के हिस्से की मांसपेशियों की मजबूती को जांचा जाता है। साथ ही यह पता चल पता है कि हाथ पूरे शरीर को कितना सपोर्ट करते हैं।

कैसे करें तैयारी: जो कैंडिडेट इसकी प्रैक्टिस नहीं करते वो इसे नहीं कर पाएंगे। टेस्ट से पहले इसकी प्रैक्टिस करें। अगर यह मुश्किल लग रहा है तो हाफ पुलअप्स करें। ध्यान रखें प्रैक्टिस के दौरान रॉड पर पकड़ बनाते समय शरीर ऊपर ले जाएं और ठोड़ी को रॉड तक छुआएं, जब तक कोहनी सीधी न हो जाएं।

बेंट नी सिट-अप्स (Bent knee sit-ups)
क्यों जरूरीं: यह पेट की और हैमस्ट्रिंग्स की मजबूती को दिखाता है। ज्यादातर कैंडिडेट के कमर से ऊपरी हिस्से का वजन ज्यादा होने के कारण वो इसमें फेल हो जाते हैं। इसलिए अल्टरनेट इसकी प्रैक्टिस करें।

कैसे करें तैयारी: पीठ के बल जमीन पर लेट जाएं। हाथों को उंगलियों सिर के नीचे लॉक करें। अब घुटनों को 90 डिग्री तक मोड़ें। पैरों को जोड़े रखें। ध्यान रखें शुरुआती दौर में इसे उतना करें जितने में कंफर्टेबल महसूस करें और पैरों को माथे से टच करने की कोशिश करें। एडिय़ों को जमीन से जुड़ा हुआ रखें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/H0FNBzQ

BPSC Head Teacher 2022: 40506 हेड टीचर की भर्ती परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को होंगे एग्जाम

BPSC Head Teacher 2022 Exam Dates Update: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) शिक्षा विभाग, सरकार के तहत प्राथमिक विद्यालयों में BPSC हेड टीचर की 40,506 रिक्तियों को भरने के लिए पात्र भारतीयों के लिए परीक्षा नया अपडेट जारी किया है। बिहार के प्राइमरी स्कूलों में हेड मास्टर की भर्ती परीक्षा अब 18 दिसंबर 2022 को आयोजित नहीं की जाएगी। बिहार लोक सेवा आयोग ने हेड मास्टर भर्ती परीक्षा नई तिथि जारी की है। अब प्रधान शिक्षकों के लिए भर्ती परीक्षा 22 दिसंबर को होगी। पहले यह परीक्षा 18 दिसंबर को होनी थी। जल्द ही इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

जानिए क्यों स्थगित हुई परीक्षा


बीपीएससी द्वारा जारी नोटिस में लिखा है कि विज्ञापन संख्या 04/2022 शिक्षा विभाग, बिहार के अंतर्गत प्राथमिक विधायलयों में हेड टीचर के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु दिनांक 18.12.2022 (रविवार) को आयोजित की जाने वाली लिखित (ऑब्जेक्टिव) प्रतियोगिता परीक्षा, बिहार में नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 की तिथि घोषणा होने के बाद अब दिनांक 22.12.2022 (गुरुवार) को आयोजित की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां


अधिसूचना रिलीज की तारीख : 24 मार्च 2022
आवेदन प्रारंभ तिथि (संशोधित) : 9 सितंबर 2022
आवेदन समाप्ति तिथि (संशोधित) : 23 सितंबर 2022
आवेदन संपादन की अंतिम तिथि (संशोधित) : 30 सितंबर 2022
बीपीएससी हेड टीचर 2022 प्रीलिम्स : 22 दिसंबर 2022

यह भी पढ़ें- भारतीय नौसेना भर्ती 2023: नेवल डॉकयार्ड में विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

बीपीएससी हेड टीचर 2022 परीक्षा पैटर्न


बीपीएससी हेड टीचर 2022 के लिए लिखित परीक्षा में दो भाग से कुल 150 प्रश्न शामिल होंगे। पहले भाग सामान्य अध्ययन और दूसरा भाग D.El.Ed का होगा। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Indian Navy Recruitment: अग्निवीर के लिए बंपर भर्ती, 10वीं पास भी करें अप्लाई

पटना जिले में सबसे अधिक 1980 पद


हेड टीचर पद के लिए सबसे अधिक 1980 रिक्ति पटना जिले से है।
1914 पद पूर्वी चंपारण
1883 पद मधुबनी
1629 पद मुजफ्फरपुर
1630 पद पश्चिमी चंपारण
1539 पद समस्तीपुर
1327 पद अररिया
1093 पद औरंगाबाद
1220 पद बांका
1139 पद भोजपुर
1424 पद दरभंगा
1697 पद गया
1050 पद गोपालगंज
1115 पद कटिहार
1352 पद नालंदा
1354 पद पूर्णिया
1271 पद रोहतास



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FAsa6X8

Sunday, December 11, 2022

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया: मेडिकल टेस्ट से पहले इसकी गाइडलाइंस को भी समझ लें

भारतीय सैन्य बल (Indian Armed Forces) में शामिल होने वाले अग्निवीर (Agniveer) को शारीरिक और मानसिक तौर पर स्ट्रॉन्ग होना चाहिए ताकि ये बुरे और तनाव वाली स्थितियों का सामना कर सकें। इनका इसलिए भी स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है ताकि ये समुद्र, हवा और दूरदराज के क्षेत्र और विपरीत मौसम में भी काम कर सकें। इनकी तैनाती ऐसी जगह करनी पड़ सकती है जहां कोई चिकित्सीय सुविधाएं या दूसरी मदद नहीं मिलती। इसलिए कैंडिडेट को ओवरवेट (overweight) नहीं होना चाहिए। यही वजह है कि मेडिकल टेस्ट (medical test) में पास होने वाले कैंडिडेट को ही अग्निवीर के तौर पर चुना जाता है। अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया के दौरान होने वाला मेडिकल टेस्ट ही तय करता है कि वो जंग के हालात बनने पर उसे लडऩे के लिए कितने तैयार हैं। इसलिए कैंडिडेट को बेसिक लेवल के मेडिकल टेस्ट पर खरा उतरना जरूरी है ताकि वो कठिन से कठिन परिस्थितियों का मुकाबला कर सकें। जानिए, क्यों जरूरी है मेडिकल टेस्ट...

मेडिकल टेस्ट कौन करता है?
-भारतीय सैन्य बल की मेडिकल सर्विस (Indian Armed Forces Medical Service) ही पूरी तरह फिट कैंडिडेट का चुनाव करने के लिए जिम्मेदार होती है। कैंडिडेट का मेडिकल टेस्ट मिलिट्री के डॉक्टर्स लेते हैं। ये ऐसे एक्सपर्ट होते हैं जो इस काम में माहिर होते हैं।

-मेडिकल एग्जाम (Medical Exam) को डॉक्टर्स का ग्रुप अंजाम देता है। इसमें महिला कैंडिडेट के लिए महिला डॉक्टर की नियुक्ति की जाती है। महिला डॉक्टर न होने पर किसी महिला की उपस्थिति में ही मेडिकल ऑफिसर टेस्ट लेता है।

-अग्निवीर कैंडिडेट (Agniveer Candidate) को सलाह दी जाती है कि मेडिकल टेस्ट से पहले छोटी-मोटी दिक्कतों का ट्रीटमेंट करा लें। जैसे- कानों को साफ करा लें। दांतों से टार्टर हटवा लें। स्किन पर फंगल इंफेक्शन (Skin Fungal Infection) की जांच करा लें। वजन को कंट्रोल रखें, वर्कआउट करके फिट हों।

-मेडिकल बोर्ड (Medical Board) का निर्णय ही अंतिम निर्णय होता है। अग्निवीर कैंडिडेट ब्लड, यूरिन, ईसीजी समेत जरूरी जांचों के अलावा विजन, घुटनों और फ्लैट फुट की जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं।

-सिख कैंडिडेट को छोड़कर सभी कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि वो क्लीन शेव हों, कू्र हेयर कट में हो। हेयर कटे हुए होने चाहिए ताकि रिक्रूटमेंट प्रॉसेस के दौरान उनकी पहचान दर्ज हो सके।

मेडिकली कितना फिट होना चाहिए?
सेना (Indian Army) में भर्ती के लिए मेडिकल एग्जाम की गाइडलाइन (Medical Exam Guideline) जारी की गई है। हालांकि, कुछ ट्रेड में यह अलग हो सकती है। जानिए, अग्निवीर बनने के लिए कैंडिडेट को कितना फिट होना चाहिए...

-कैंडिडेट को शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट होना चाहिए। किसी भी तरह की बीमारी, इंफेक्शन और स्किन से जुड़ी बीमारियों से मुक्त होना जरूरी है। शरीर में किसी तरह की विकृति नहीं होनी चाहिए।

-कैंडिडेट को किसी तरह के सिंड्रोम, हड्डियों से जुड़ी विकृति, मसल्स और हड्डियों से जुड़ी बीमारी नहीं होनी चाहिए।

-शरीर का कोई हिस्सा अधूरा विकसित नहीं हो। ब्लड प्रेशर (blood pressure) और ईसीजी (ECG) सामान्य होना चाहिए। पाचन तंत्र, लीवर, स्प्लीन, हार्ट या धमनी से जुड़ी बीमारी नहीं होनी चाहिए।

-कैंडिडेट का वजन उसकी उम्र के मुताबिक होना चाहिए। हालांकि भारी हड्डियों के मामलों में कैंडिडेट को राहत दी जाती है।

-पुरुष उम्मीदवार का सीना अच्छी तरह से विकसित होना चाहिए, कम से कम 5 सेमी फुलाव होना चाहिए।

-कैंडिडेट की आंखों की रोशनी कमजोर नहीं होनी चाहिए। सुनने की क्षमता सामान्य होनी चाहिए। अगर कैंडिडेट ने कॉर्नियल सर्जरी करा रखी है तो यह स्वीकार्य नहीं होगी।

-करेक्टिव ग्लास का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कैंडिडेट के पास नेत्र रोग विशेषज्ञ की मुहर और पंजीकरण संख्या के साथ एक महीने से पुराना पर्चा नहीं होना चाहिए। कॉन्टेक्ट लेंस के उपयोग की अनुमति नहीं है।

-कैंडिडेट्स के दांत, मसूढ़े स्वस्थ होने चाहिए। दांतों में विकृति स्वीकार नहीं होगी। कैंडिडेट को पायरिया, हाइड्रोसील और पाइल्स का मरीज नहीं होना चाहिए। नाक में विकृति और टीबी नहीं होनी चाहिए। यूरिनरी सिस्टम से जुड़ी बीमारी की हिस्ट्री नहीं होनी चाहिए।

-बोलने में किसी तरह की समस्या, शरीर के किसी हिस्से में हर्निया, किसी हिस्से को प्रभावित करने वाले धब्बे नहीं होने चाहिए। जेंडर बदलने वाली सर्जरी कराने वाले कैंडिडेट और प्रेग्नेंट महिला कैंडिडेट को स्वीकार नहीं किया जाएगा। महिला उम्मीदवार को प्राइमरी/सेकेंडरी एमेनोरिया या मेनोरेजिया नहीं होना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xa05Ewq

Tuesday, December 6, 2022

भारतीय नौसेना भर्ती 2023: नेवल डॉकयार्ड में विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Indian Navy Recruitment 2022-23: भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका आया है। इसके बारे में हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, नेवी के डाकयार्ड में ट्रेड अपरेंटिस के 275 पद पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को भरकर कर नीचे बताए गए पते पर 9 जनवरी तक भेजना होगा। भर्ती नोटिफिकेशन चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट indiannavy.nic.in पर जा सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने से पहले एक बार अधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ लें।

इन पदों पर होगी भर्ती


जारी अधिसूचना के अनुसार, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, फिटर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मशीनिस्ट, पेंटर, वेल्डर, कारपेंटर, पाइप फिटर आदि के पद पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती से संबंधित जानकारी नीचे बताई जा रही है। भारतीय नौसेना अपरेंटिस भर्ती 2022-23 के लिए चयन नौकरी अधिसूचना लिखित परीक्षा पर आधारित होगी।

योग्य, उम्र सीमा और चयन प्रक्रिया


इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेडों में 50 प्रतिशत अंकों और 65 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 पास होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक का जन्म 2 मई 2009 से पहले हुआ होना चाहिए।

एग्जाम पैटर्न


भारतीय नौसेना अपरेंटिस भर्ती 2022-23 के लिए लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें 50 प्रश्न (गणित 20, सामान्य विज्ञान 20, सामान्य ज्ञान 10) होंगे। इसमें प्रत्येक प्रश्न डेढ़ (1½) अंक का होगा। लिखित परीक्षा की मेरिट के क्रम में उम्मीदवारों को विभिन्न आरक्षण श्रेणियों और ट्रेडों में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Indian Navy Recruitment: अग्निवीर के लिए बंपर भर्ती, 10वीं पास भी करें अप्लाई

महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 02 जनवरी 2023
दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 09 जनवरी 2023
सभी ट्रेडों के लिए लिखित परीक्षा: 28 फरवरी 2023
लिखित परीक्षा के परिणाम की घोषणा: 03 मार्च 2023

वैकेंसी डिटेल


कुल पदों की संख्या : 275 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक : 36 पद
फिटर : 33 पद
शीट मेटल वर्कर : 33 पद
बढ़ई : 27 पद
मैकेनिक (डीजल) : 23 पद
पाइप फिटर : 23 पद
इलेक्ट्रीशियन : 21 पद
आर एंड ए/सी मैकेनिक : 15 पद
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) : 15 पद
मशीनिस्ट : 12 पद
पेंटर (सामान्य) : 12 पद
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक : 10 पद
मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस : 10 पद
फाउंड्रीमैन : 05 पद

यह भी पढ़ें- AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2022: ग्रुप A के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

कहां भेजें आवेदन पत्र


उपरोक्त पदों के लिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरकर प्रभारी अधिकारी (फॉर अपरेंटिस), नौसेना डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल, वीएम नेवल बेस एस.ओ., पीओ, विशाखापत्तनम- 530014, आंध्र प्रदेश के पते पर भेजने होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/IDZNiQV

Monday, December 5, 2022

Indian Navy Recruitment: अग्निवीर के लिए बंपर भर्ती, 10वीं पास भी करें अप्लाई

Indian Navy Agniveer SSR/MR 2022: लाखों युवा भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देखते हैं। इंडियन आर्मी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। भारतीय नौसेना ने सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) और मैट्रिक रिक्रूट (MR) के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 10वीं और 12वीं पास भारतीय नौसेना की एसएसआर/एमआर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर, 2022 से शुरू होने जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भारतीय नौसेना की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।

वैकेंसी डिटेल


कुल पदों की संख्या : 1500 पद
नौसेना एसएसआर के लिए : 1400 पद (1120 पुरुष और 280 महिला)
नौसेना एमआर के लिए : 100 पद (80 पुरुष और 20 महिला)

महत्वूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 8 दिसंबर, 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 17 दिसंबर, 2022

शैक्षिक योग्यता


एसएसआर : उम्मीदवार 12वीं (मैथ और फिजिक्स) पास होना चाहिए। इसके साथ ही हइंटरमीडिएट में मैथ्स और फिजिक्स के अलावा केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस भी होना चाहिए।
एमआर : उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2022: ग्रुप A के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती

आयु सीमा


जारी अधिसूचना के अनुसार, एमआर और एसएसआर के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 मई 2002 के बाद और 31 अक्टूबर 2005 के पहले हुआ होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- CISF Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

Indian Navy Agniveer : जानिए कैसे अप्लाई


— सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर Register टैब पर क्लिक करें। अपनी ई-मेल आईडी के जरिए खुद को रजिस्टर करें।
— इसके बाद रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी के साथ Login करें और फिर Current Opportunities पर क्लिक करें।
— अब मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7tDsVru

Monday, November 21, 2022

AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2022: ग्रुप A के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2022: मेडिकल विभाग में नौकरी की तैयार कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुवनेश्वर ने रोजगार समाचार (19 नवंबर से 25 नवंबर 2022) में ग्रुप ए फैकल्टी के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यह एक रोलिंग विज्ञापन है और एम्प्लॉयमेंट न्यूज/रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से एक वर्ष के लिए वैध रहेगा। कट ऑफ तिथियां और इस भर्ती से संबंधित अन्य प्रासंगिक जानकारी केवल एम्स, भुवनेश्वर आधिकारिक वेबसाइट पर सूचित की जाएगी।

AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2022: अधिसूचना विवरण


एम्स/बीबीएसआर/आरईसीटी./एफएसी। आरईसीटी./2022/941/4643

AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल


प्रोफेसर के लिए : 29 पद
एडिशनल प्रोफेसर के लिए : 05 पद
एसोसिएट प्रोफेसर के लिए : 08 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए : 25 पद
कुल पदों की संख्या : 67 पद

AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पात्रता मानदंड/शैक्षिक योग्यता/अनुभव/आयु सीमा और अन्य के लिए विवरण अधिसूचना लिंक देखें।

AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2022: कैसे डाउनलोड करें अधिसूचना


— सबसे पहले एम्स भुवनेश्वर की आधिकारिक वेबसाइट-aiimsbhubaneswar.nic.in/ पर जाएं।
— होम पेज पर उपलब्ध व्हाट्स न्यू सेक्शन में जाएं।
— इसके बाद 4643-पूर्ण विज्ञापन- सीधी भर्ती आधार -2022 पर एम्स भुवनेश्वर के विभिन्न विभागों में फैकल्टी पोस्ट (ग्रुप 'ए') लिंक पर क्लिक करें।
— अब आपको अपनी स्क्रीन पर एम्स भुवनेश्वर ग्रुप ए भर्ती 2022 का पीडीएफ मिलेगा।
— अपने भविष्य के संदर्भ के लिए एम्स भुवनेश्वर ग्रुप ए भर्ती 2022 की कॉपी डाउनलोड कर सेव कर लें।

यह भी पढ़ें- SBI CBO Admit Card 2022 : एसबीआई ने जारी किया CBO एडमिट कार्ड, 4 दिसंबर को होगी परीक्षा, जानिए एग्जाम पैटर्न

AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन


यह एक "रोलिंग विज्ञापन" है और इसका उपयोग वेबसाइट aiimsbhubaneswar.nic.in/ पर बाद में अधिसूचना जारी करके खाली पदों को भरने के लिए किया जाएगा। यह विज्ञापन प्रकाशन की तारीख से एक वर्ष के लिए वैध होगा। एम्प्लॉयमेंट न्यूज/रोजगार समाचार में विज्ञापन। रोजगार समाचार/रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से पहली कट-ऑफ 30 दिन होगी।

यह भी पढ़ें- CISF Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Xl3Ph84

Sunday, November 20, 2022

SBI CBO Admit Card 2022 : एसबीआई ने जारी किया CBO एडमिट कार्ड, 4 दिसंबर को होगी परीक्षा, जानिए एग्जाम पैटर्न

SBI CBO Admit Card 2022 : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पद के लिए होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों इसके लिए आवेदन किया है, वे सभी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी। एसबीआई सीबीओ भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर से 7 नवंबर तक आमंत्रित किए गए थे।

4 दिसंबर को ऑनलाइन मोड में होगी परीक्षा


सर्कल आधारित अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा देश भर में 04 दिसंबर, 2022 (रविवार) को अपनी विभिन्न शाखाओं के तहत 1422 व्यक्तियों के चयन के लिए आयोजित की जाएगी। सीबीओ भर्ती परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी।

SBI CBO Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


— सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
— होम पेज पर करियर पर क्लिक करें और लेटेस्ट अनाउंसमेंट में एसबीआई सीबीओ कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करें।
— अब आपके सामने एसबीआई सीबीओ का एडमिट कार्ड नजर आएगा।
— परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ें- CISF Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

परीक्षा का पैटर्न


जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा में 120 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न और 50 अंकों के डिस्क्रिप्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। SBI CBO ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसमें इंग्लिश लैग्वेंज, बैंकिंग नॉलेज, जनरल अवेयरनेस/इकोनोमिक्स एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूट पर प्रश्न शामिल हैं। डिस्क्रिप्टिव टाइप की परीक्षा 30 मिनट की होगी। यह कुल 50 अंकों के दो प्रश्नों के साथ इंग्लिश लैग्वेंज (लेटर राइटिंग और निबंध) की परीक्षा होगी।

यह भी पढ़ें- MAHAGENCO Recruitment 2022 : जूनियर इंजीनियर (JE) और सहायक अभियंता (AE) के लिए बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PDoQik7

Saturday, November 19, 2022

CISF Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

CISF Recruitment 2022: भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने बंपर पदों पर नौकरी निकाली है। गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल / ट्रेड्समैन के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर, 2022 से शुरू होने जा रही है।

787 पदों पर होगी भर्ती


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इस भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़े लें। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 787 पदों को भरा जाएगा। फिजिकल टेस्ट यानी फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा।

CISF Recruitment 2022 : महत्वपूर्ण तिथियां


आवेदन करने की शुरुआत तिथि : 21 नवंबर, 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 दिसंबर, 2022

CISF Recruitment 2022 : वैकेंसी डिटेल


कुल पदों की संख्या- 787 पद

CISF Recruitment 2022 : योग्यता मानदंड


उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही स्किल्ड ट्रेडों (नाई, मेकर/मोची, दर्जी, रसोइया, मेसन, माली, पेंटर, प्लंबर, वॉशर मैन और वेल्डर) का भी ज्ञान या ITI पास होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- ITBP Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल/हेड कॉन्स्टेबल की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

CISF Recruitment 2022 : आयु सीमा


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए।

CISF Recruitment 2022 : आवेदन शुल्क


यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस – 100/- रुपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/भूतपूर्व – कोई शुल्क नहीं

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022: 689 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

CISF Recruitment 2022 : वेतनमान


इन पदों के लिए चयनित होने के बाद पे लेवल-3 (21,700-69,100 रुपये) के तहत सैलरी मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AuPsFvQ

Friday, November 18, 2022

MAHAGENCO Recruitment 2022 : जूनियर इंजीनियर (JE) और सहायक अभियंता (AE) के लिए बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

MAHAGENCO Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (MAHAGENCO) कंपनी में 600 से पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। जारी अधिसूचना के अनुसार, खाली पदों के लिए जूनियर इंजीनियर (JE) और सहायक अभियंता (AE) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। फ्रेशर उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इस भर्ती के तहत 661 खाली पद भरे जाएंगे। उपरोक्त पदों में से 339 पद जेई पदों के लिए और 322 पद एई के लिए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mahagenco.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।

MAHAGENCO Recruitment 2022 : महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 17 नवंबर, 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 17 दिसंबर, 2022

MAHAGENCO Recruitment 2022 : वैकेंसी डिटेल


सहायक अभियंता (AE)
विद्युतीय के लिए : 122 पद
यांत्रिक के लिए : 122 पद
उपकरण के लिए : 61 पद
महाजेनको कर्मचारी : 34 पद
कुल पोस्ट : 339 पद


जूनियर इंजीनियर (JE)
विद्युतीय के लिए : 116 पद
यांत्रिक के लिए : 116 पद
उपकरण के लिए : 48 पद
महाजेनको कर्मचारी : 32 पद
कुल पोस्ट : 322 पद

MAHAGENCO Recruitment 2022 : शैक्षिक योग्यता


सहायक अभियंता (AE)
मैकेनिकल स्ट्रीम: मैकेनिकल इंजीनियरिंग / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग / इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग / प्रोडक्शन इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग / थर्मल इंजीनियरिंग / मैकेनिकल एंड ऑटोमेशन में स्नातक की डिग्री।
इलेक्ट्रिकल स्ट्रीम: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / कंट्रोल इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रिकल इंस्ट्रूमेंटेशन / पावर सिस्टम और हाई वोल्टेज इंजीनियरिंग / में स्नातक की डिग्री। पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / पावर इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल एंड पावर इंजीनियरिंग।
इंस्ट्रूमेंटेशन स्ट्रीम: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग / इंस्ट्रूमेंटेशन ऑफ कंट्रोल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री।

जूनियर इंजीनियर (JE)
मैकेनिकल स्ट्रीम: मैकेनिकल में डिप्लोमा।
इलेक्ट्रिकल स्ट्रीम: इलेक्ट्रिकल / पावर इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल और पावर में डिप्लोमा
इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी।
इंस्ट्रुमेंटेशन स्ट्रीम: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंस्ट्रुमेंटेशन इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में डिप्लोमा।

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022: 689 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

MAHAGENCO Recruitment 2022 : आयु सीमा


जारी अधिसूचना के अनुसार आवदेन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 38 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

MAHAGENCO Recruitment 2022 : वेतनमान


प्रशिक्षण अवधि के दौरान : 22,000/- रुपये प्रति माह
प्रशिक्षण अवधि के दौरान : 18,000/- रुपये प्रति माह

यह भी पढ़ें- ITBP Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल/हेड कॉन्स्टेबल की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

MAHAGENCO Recruitment 2022 : ऐसे करें आवेदन


— सबसे पहले आधिकरिक वेबसाइट mahagenco.in पर जाएं।
— होमपेज पर अधिसूचना का चयन करें और ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें।
— आवेदन रजिस्टर करने के लिए, नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें।
— ऑनलाइन आवेदन में भरे गए विवरण को भरें और सत्यापित करें।
— इसके बाद यह सुनिश्चित करना कि आपके द्वारा भरा गया फोटोग्राफ, हस्ताक्षर अपलोड किया गया है और अन्य विवरण सही हैं।
— अब 'भुगतान' टैब पर क्लिक करें और भुगतान के लिए आगे बढ़ें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख ले।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/60dRYyZ

Wednesday, November 16, 2022

ITBP Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल/हेड कॉन्स्टेबल की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ITBP Recruitment 2022 Job Notification: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका आया हैं। सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देख रहे युवा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में आवेदन कर सकते है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कांस्टेबल / हेड कांस्टेबल ग्रुप सी पदों के लिए रोजगार समाचार (12 नवंबर -18 नवंबर) 2022 में भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। पुरुष और महिला भारतीय नागरिक उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 नवंबर 2022 तक या उससे पहले recruitment.itbpolice.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

ITBP Recruitment 2022 : 293 पदों पर होगी भर्ती


जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के जरिए कुल 293 पद भरे जाएंगे। इसमें से 126 हेड कांस्टेबल (दूरसंचार) के लिए हैं और 167 कांस्टेबल (संचार) पदों के लिए हैं। कॉन्स्टेबल / हेड कांस्टेबल पदों के लिए अंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवारों को नए मैट्रिक्स में पे लेवल-4 हेड कांस्टेबल के लिए 25500-81100 रुपये (7वें सीपीसी के अनुसार) और पे मैट्रिक्स में लेवल-3 21700-69100 (7वें सीपीसी के अनुसार) रुपये मिलेंगे।

ITBP Recruitment 2022 : महत्वपूर्ण तिथि


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2022

ITBP Recruitment 2022 : वैकेंसी डिटेल


कुल पदों की संख्या : 293 पद
हेड कांस्टेबल : 126 पद
कांस्टेबल : 167 पद

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022: 689 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ITBP Recruitment 2022 शैक्षिक योग्यता


हेड कांस्टेबल : 10+2 फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में कुल 45% अंकों के साथ पास, या 10वीं पास के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल या कंप्यूटर में दो साल का इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सर्टिफिकेट या साइंस (पीसीएम) के साथ 10वीं पास के साथ संबंधित विषयों में 3 साल का डिप्लोमा।
कांस्टेबल : मैट्रिक पास। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कॉन्स्टेबल/हेड कॉन्स्टेबल ग्रुप सी पदों की शैक्षिक योग्यता के विवरण के लिए आधिकारिक अधिसूचना जरूर देख लें।

यह भी पढ़ें- Bank Recruitment 2022: पंजाब एंड सिंध बैंक में विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

ITBP Recruitment 2022 : नौकरी अधिसूचना कैसे डाउनलोड करें


— सबसे पहले भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) की वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in/ पर जाएं।
— होम पेज पर ITBPF में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (दूरसंचार)-2022 के पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद एक नई विंडो में आईटीबीपी भर्ती 2022 नौकरी अधिसूचना मिलेगी।
— ITBP भर्ती 2022 नौकरी अधिसूचना डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pNlVAYS

Sunday, November 13, 2022

Police Recruitment 2022: 689 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Bihar Police Constable Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका आया है। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने प्रोहिबिशन कांस्टेबल (Prohibition Constable) पदों पर भर्ती निकली है। जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के जरिए 689 प्रोहिबिशन कांस्टेबल पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए कल यानी 14 नवंबर, 2022 से आवेदन शुरू हो रहे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में महिलाएं भी आवेदन कर सकती है।

महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 14 नवंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 14 दिसंबर 2022

शैक्षणिक योग्यता


कांस्टेबल पद पर आने वाली भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार इस वैकेंसी में 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

वेतनमान


जारी नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित चयनित उम्मीदवारों 21,700 से 53,000 रुपये तक प्रति महीना दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bank Recruitment 2022: पंजाब एंड सिंध बैंक में विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

आवेदन शुल्क


जनरल, ओबीसी, EWS वर्ग के लिए : 675 रुपये
एससी, एसटी और महिलाओं के लिए : 180 रुपये

यह भी पढ़ें- Police Recruiment 2022 : 1000 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती, 8वीं पास करे आवेदन

वैकेंसी डिटेल


कुल पदों की संख्या : 689 पद
अनारक्षित वर्ग के लिए : 272 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 68 पद
अनुसूचित जाति वर्ग : 114 पद
अनुसूचित जनजाति वर्ग : 7 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 124 पद
पिछड़ा वर्ग के लिए : 83 पद
पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए : 21 पद

आयु सीमा


सामान्य : 18 से 25 वर्ष
पुरुष ओबीसी/बीसी : 18 से 27 वर्ष
महिला ओबीसी/बीसी : 18 से 28 वर्ष
एससी/एसटी : 18 से 30 वर्ष

Bihar Police Constable Recruitment 2022 ऐसे करें आवेदन


— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
— होमपेज पर Bihar Police Constable Recruitment 2022 लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद नए पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
— अब उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगना करना होगा।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/uwR9lB8

Sunday, November 6, 2022

Bank Recruitment 2022: पंजाब एंड सिंध बैंक में विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Punjab and Sind Bank Recruitment 2022: बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर आया है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने विशेषज्ञ अधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। जारी अधिसूचना के अनुसार तकनीकी अधिकारी आर्किटेक्ट, प्रथम सुरक्षा अधिकारी, विदेशी मुद्रा अधिकारी, विदेशी मुद्रा डीलर विपणन अधिकारी / संबंध प्रबंधक, डेटा विश्लेषक और ट्रेजरी डीलर के पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पंजाब एंड सिंध पीओ ऑनलाइन punjabandsindbank.co.in पर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 नवंबर से शुरू हो चुकी हैै।

Punjab and Sind Bank Recruitment 2022 महत्वपूर्ण तिथियां


आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 05 नवंबर, 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 नवंबर, 2022

Punjab and Sind Bank Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल


विदेशी मुद्रा अधिकारी : 13 पद
मार्केटिंग ऑफिसर/रिलेशनशिप मैनेजर : 25 पद
विदेशी मुद्रा अधिकारी : 3 पद
विदेशी मुद्रा डीलर : 2 पद
तकनीकी अधिकारी वास्तुकार : 2 पद
डेटा विश्लेषक : 2 पद
ट्रेजरी डीलर : 2 पद
प्रथम सुरक्षा अधिकारी : 1 पद
कुल पदों की संख्या : 50 पद

यह भी पढ़ें- Police Recruiment 2022 : 1000 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती, 8वीं पास करे आवेदन

Punjab and Sind Bank Recruitment 2022 शैक्षिक योग्यता


टेक्निकल ऑफिसर आर्किटेक्ट - भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चर में स्नातक की डिग्री। वास्तुकार परिषद का वैध पंजीकरण होना चाहिए। योग्यता के बाद न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव।
प्रथम सुरक्षा अधिकारी - बीई (फायर इंजीनियरिंग) / बीई (फायर) / बी टेक। (सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग) / बी.टेक। (अग्नि प्रौद्योगिकी और सुरक्षा इंजीनियरिंग)। 5 वर्ष का अनुभव।
विदेशी मुद्रा अधिकारी - सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक। उम्मीदवार को विदेशी मुद्रा संचालन में प्रमाणित होना चाहिए। योग्यता के बाद 2 साल का अनुभव।
मार्केटिंग ऑफिसर / रिलेशनशिप मैनेजर - ग्रेजुएट और फुल टाइम दो साल का एमबीए (मार्केटिंग) / पीजीडीबीए (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा) / पीजीडीएमबी (बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा)

Punjab and Sind Bank Recruitment 2022 चयन प्रक्रिया

तकनीकी अधिकारी वास्तुकार, प्रथम सुरक्षा अधिकारी, विदेशी मुद्रा अधिकारी, विपणन अधिकारी / संबंध प्रबंधक - ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार।
डेटा विश्लेषक, विदेशी मुद्रा अधिकारी, विदेशी मुद्रा डीलर और ट्रेजरी डीलर - शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार।

यह भी पढ़ें- ITBP Recruitment 2022 : आईटीबीपी में 10वीं पास के लिए कांस्टेबल की भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया

Punjab and Sind Bank Recruitment 2022 आवेदन कैसे करें


जारी अधिसूचना के अनुसार इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजाब एंड सिंध पीओ ऑनलाइन आवेदन 05 नवंबर 2022 से शुरू हो गया है। 20 नवंबर 2022 से पहले punjabandsindbank.co.in पर जमा किया जाना चाहिए।

Punjab and Sind Bank Recruitment 2022 आवेदन शुल्क


एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी- 177/- रु.
अन्य - 1003/- रु.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qiOC2oa

Friday, November 4, 2022

Police Recruiment 2022 : 1000 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती, 8वीं पास करे आवेदन

Tripura Police Recruiment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। त्रिपुरा पुलिस ने 1000 कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती रैली में निर्धारित तिथि एवं समय पर पुरुष एवं महिलाएं भाग ले सकते हैं। त्रिपुरा पुलिस कांस्टेबल भर्ती रैलियां 10 नवंबर 2022 से 21 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जाएंगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tripurapolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित जानकारी, रेली तिथि ओर समय, पात्रता, चयन प्रक्रिया और आवश्यक विवरण ध्यान से देख ले।

Tripura Police Recruiment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां


आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 10 नवंबर, 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 21 दिसंबर, 2022

Tripura Police Recruiment 2022 वैकेंसी डिटेल


कुल पदों की संख्या : 1000 पद
यूआर के लिए : 583 पद
एससी के लिए : 328 पद
एसटी के लिए : 89 पद

Tripura Police Recruiment 2022 शैक्षिक योग्यता


सामान्य श्रेणी : उम्मीदवार को माध्यमिक या समकक्ष बोर्ड परीक्षा होनी चाहिए।
एससी / एसटी वर्ग : आवेदन करने वाला 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें- ITBP Recruitment 2022 : आईटीबीपी में 10वीं पास के लिए कांस्टेबल की भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया

Tripura Police Recruiment 2022 आयु सीमा


जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन के करने उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 24 वर्ष होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Railway Recruitment 2022 : रेलवे में गुड्स गार्ड, क्लर्क, स्टेनो के लिए 596 पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

Tripura Police Recruiment 2022 शारीरिक योग्यता

पुरुषों के लिए कद
यूआर / एससी - न्यूनतम 5'6
एसटी - न्यूनतम 5'5

सीना
यदि उम्मीदवार की ऊंचाई 5'6 या अधिक है, तो 31 (अनपेक्षित) और 33 (व्ययित)
यदि उम्मीदवार की ऊंचाई 5'6 से कम है तो 30 (अनपेक्षित) और 32 (व्ययित)

4 किमी दौड़ 21 मिनट में
लंबी कूद 14 फीट
शॉट पुट 18 फीट
ऊंची कूद 4 फीट


महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए
कद
यूआर/एससी - न्यूनतम 5'0
एसटी - न्यूनतम 4'11


1.6 किमी दौड़ 9.5 मिनट
लंबी कूद 10.5 फीट
शॉट पुट 14.5 फीट
ऊंची कूद 3.4 फीट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XHcyRAl

Tuesday, November 1, 2022

ITBP Recruitment 2022 : आईटीबीपी में 10वीं पास के लिए कांस्टेबल की भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया

ITBP Recruitment 2022 : सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक या इससे पहले ITBP की आधिकारिक वेबासइट recruitment.itbpolice.nic पर जाकर आवेदन कर सकते है।

186 पदों पर होगी भर्ती


जारी अधिसूचना के अनुसार, ग्रुप सी में हेड कांस्टेबल भर्ती फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 27 नवंबर तय की गई है। ITBP हेड कांस्टेबल मैकेनिक भर्ती अभियान के तहत 186 खाली पद भरे जाएंगे। इनमें से 28 रिक्तियां हेड कांस्टेबल के लिए और 158 कांस्टेबल के लिए हैं।

ITBP Recruitment 2022 : महत्वपूर्ण तिथियां


आईटीबीपी आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 29 अक्टूबर, 2022
आईटीबीपी आवेदन की अंतिम तिथि : 27 नवंबर, 2022

ITBP Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल


हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) : 58 पद
कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) : 128 पद

यह भी पढ़ें-Railway Recruitment 2022 : रेलवे में गुड्स गार्ड, क्लर्क, स्टेनो के लिए 596 पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल


ITBP Recruitment 2022 वेतन


हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) - 25500/- रु. से 81100/- रु.
कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) - 21700/- रु. से 69101/- रु.

यह भी पढ़ें- Post Office Recruitment 2022 : 188 एमटीएस, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता

ITBP Recruitment 2022 शैक्षिक योग्यता


हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान आईटीआई से मोटर मैकेनिक में सर्टिफिकेट के साथ ट्रेड में 3 साल का अनुभव।
कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट या संबंधित ट्रेड में तीन साल का अनुभव।

ITBP Recruitment 2022 आयु सीमा


आवेदकों की आयु 27 नवंबर, 2022 तक 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ITBP Recruitment 2022 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल चयन प्रक्रिया


चरण 1 : पीईटी / पीएसटी
चरण 2 : दस्तावेज़ सत्यापन, लिखित परीक्षा, अभ्यास (कौशल) परीक्षा, योग्यता सूची
चरण 3 : मेडिकल टेस्ट

ITBP Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें


— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
— होम पेज पर उपलब्ध आईटीबीपी कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 लिंक पर क्लिक करें।
— लॉगिन जानकारी भरें और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
— आवेदन पत्र भरें और आवेदन फीस का पेमेंट करें।
— सबमिट पर क्लिक करें।
— फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/yp1MNj6

Sunday, October 30, 2022

Railway Recruitment 2022 : रेलवे में गुड्स गार्ड, क्लर्क, स्टेनो के लिए 596 पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

RRC Central Railway Recruitment 2022 : भारतीय रेलवे विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी), सेंट्रल रेलवे (सीआर) ने स्टेनोग्राफर, सीनियर कॉमल क्लर्क, टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट, जूनियर कॉमल क्लर्क के पद के लिए आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट यानी rrccr.com पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर, 2022 तक की गई है। आवेदकों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट / लिखित परीक्षा में बैठने के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा में एकल / दो चरणों में आयोजित होने वाले बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 28 अक्टूबर, 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 28 नवंबर, 2022

वैकेंसी डिटेल


कुल पदों की संख्या : 596 पद
स्टेनोग्राफर : 08 पद
सीनियर कॉमल क्लर्क : 154 पद
गुड्स गार्ड : 46 पद
स्टेशन मास्टर : 75 पद
जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट : 150 पद
जूनियर कॉमल क्लर्क : 126 पद
एकाउंट्स क्लर्क : 37 पद

यह भी पढ़ें- Post Office Recruitment 2022 : 188 एमटीएस, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता


शैक्षिक योग्यता


स्टेनोग्राफर : उम्मीदवार को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और 50 मिनट के ट्रांसक्रिप्शन समय के साथ 10 मिनट की अवधि के लिए 80 शब्द प्रति मिनट की शॉर्टहैंड गति होनी चाहिए।
सीनियर कॉमल क्लर्क : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या इसके समकक्ष।
गुड्स गार्ड : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या इसके समकक्ष।
स्टेशन मास्टर : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या इसके समकक्ष।
जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या इसके समकक्ष।
जूनियर कॉमल क्लर्क : 12 वीं कक्षा कुल 50% से कम अंकों के साथ उत्तीर्ण नहीं हुई है।
एकाउंट्स क्लर्क : 12वीं कक्षा कुल मिलाकर 50% से कम अंकों के साथ उत्तीर्ण नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें- Teacher Recruitment 2022 : प्राइमरी टीचर के 11,765 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

आयु सीमा


यूआर : 42 वर्ष
ओबीसी : 45 वर्ष
एससी / एसटी : 47 वर्ष

चयन प्रक्रिया


— कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) या लिखित परीक्षा
— योग्यता/गति/कौशल परीक्षा (जहां लागू हो)
— दस्तावेज़ सत्यापन
— चिकित्सा परीक्षण

आरआरसी सेंट्रल रेलवे भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें


— सबसे पहले आरआरसी/सीआर की आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com . पर जाएं।
— होमपेज पर जीडीसीई ऑनलाइन/ई-आवेदन” लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद नए पेज पर पंजीकरण पर क्लिक करें।
— अब मांगी गई जानकारी जैसे नाम, समुदाय, जन्म तिथि, कर्मचारी आईडी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरें।
— पंजीकरण के बाद व्यक्तिगत विवरण भरें।
— इसके बाद शैक्षिक योग्यता विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/BGEozwO

Tuesday, October 25, 2022

Post Office Recruitment 2022 : 188 एमटीएस, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता

India Post Office Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका है। भारतीय डाग विभाग में बंपर पदों पर भर्ती निकली है। डाक विभाग गुजरात पोस्टल सर्कल ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन आतंत्रित किए है। स्पोर्ट कोटे के तहत 188 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट यानी dopsportsrecruitment.in पर शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 22 नवंबर 2022 से पहले अपना पंजीकरण करा लें।

06 दिसंबर को जारी होगी शॉर्टलिस्ट की सूची


विभाग शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची तैयार करेगा जो 06 दिसंबर 2022 को जारी किया जाएगा। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और असम क्षेत्रों के लिए अधिसूचना भी जल्द ही वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए विवरण की जांच कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल


डाक सहायक डाकघर / बचत बैंक नियंत्रण संगठन / अंचल कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय के लिए 71 पद
रेलवे मेल सर्विस में पोस्टमैन पोस्ट ऑफिस/मेल गार्ड के लिए 56 पद
एमटीएस डाकघर/रेलवे मेल सेवा/अंचल कार्यालय के लिए 6 पद

यह भी पढ़ें- Teacher Recruitment 2022 : प्राइमरी टीचर के 11,765 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

भारतीय पोस्ट 2022 वेतन


पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट- 25,500/- से 81100/- रुपए
पोस्टमैन/मेल गार्ड - 21700/- से 69100/- रुपए
एमटीएस - 18000/- से 56900/- रुपए

शैक्षिक योग्यता


पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट- 12वीं पास उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी करने से पहले किसी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों की अवधि का बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
पोस्टमैन/मेल गार्ड- 12वीं पास और स्थानीय भाषा यानी गुजरात का ज्ञान। उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी करने से पहले किसी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों की अवधि का बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
एमटीएस - 10वीं पास और स्थानीय भाषा यानी गुजरात का ज्ञान होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Forest Guard Recruitment 2022: 12वी पास के लिए फारेस्ट गार्ड पदों पर बंपर नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

खेल योग्यता


— राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व
— इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व
— स्टेट स्कूल टीमों में प्रतिनिधित्व
— शारीरिक दक्षता में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

भारतीय पोस्ट 2022 के लिए आवेदन कैसे करें


उम्मीदवार को दिए गए चरणों का पालन करके ऑनलाइन मोड के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट यानी dopsportsrecruitment.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

इस प्रकार होगा पंजीकरण


— शुल्क जमा करना
— खेल डेटा जमा करना
— दस्तावेज़ अपलोड करें
— अपना मंडल चुनें
— आवेदन शुल्क: 100/-रु.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xfTu6LB

Sunday, October 23, 2022

Teacher Recruitment 2022 : प्राइमरी टीचर के 11,765 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

WBBPE Primary Teacher Recruitment 2022 : सरकारी टीचर की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका आया है। वेस्ट बेंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन (WBBPE) ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डब्ल्यूबीबीपीई की आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/3bmZvjy पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 11,765 प्राइमरी टीचरों की भर्ती की जाएगी। उपरोक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

11,765 पदों पर होगी भर्ती


यह टीईटी-योग्य प्रशिक्षित उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। डी.ईएल.एड/स्पेशल डी.एड/बी.एड पाठ्यक्रमों में सत्र 2020-2022 के उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के जरिए बोर्ड 11,765 खाली पद भरेगा।

WBBPE प्राथमिक शिक्षक महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 21 अक्टूबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 14 नवंबर 2022

WBBPE प्राथमिक शिक्षक पात्रता मानदंड


उम्मीदवार के पास एनसीटीई द्वारा निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
TET-योग्य उम्मीदवार जो D.El.Ed/D.Ed (विशेष शिक्षा)/B.Ed प्रशिक्षण भाग 1 परीक्षा (2020-2022) से गुजर रहे हैं।

उम्र सीमा


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

WBBPE प्राथमिक शिक्षक वेतन


चयन होने के बाद 28,900 रुपए + डीए + एचआरए मूल वेतन का 12%


यह भी पढ़ें- Forest Guard Recruitment 2022: 12वी पास के लिए फारेस्ट गार्ड पदों पर बंपर नौकरी, ऐसे करें अप्लाई


WBBPE प्राथमिक शिक्षक आवेदन शुल्क


सामान्य - 150/- रु.
ओबीसी - 100/- रु.
एससी/एसटी/पीएच - 50/- रु.

यह भी पढ़ें- RUHS Recruitment 2022 : 840 मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन

WBBPE प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें


— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbbpeonline.com पर जाएं।
— होम पेज पर 'प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन' पर क्लिक करें।
— अब पंजीकरण के लिए मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
— इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और पूर्वावलोकन बटन पर क्लिक करें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5XQA8aM

Saturday, October 22, 2022

Forest Guard Recruitment 2022: 12वी पास के लिए फारेस्ट गार्ड पदों पर बंपर नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

Gujarat Forest Guard Recruitment 2022: सरकारी नौकरियां की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। वन विभाग गुजरात ने वन रक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू होगी। इसके बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट forests.gujarat.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।

 

823 पदों पर होगी भर्ती


इस भर्ती के जरिए विभाग 823 खाली पद भरेगा। उपरोक्त पदों के लिए आवेदन के लिए 15 नवंबर तक लिंक एक्टिव रहेगा। गुजरात वन रक्षक भर्ती के बारे में अधिक जानकारी जैसे रिक्ति, विस्तृत पात्रता और अन्य महत्वपूर्ण निर्देश नीचे दिए गए हैं।

 

 

महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 नवंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 15 नवंबर 2022

 

 

गुजरात वन रक्षक भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल


जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए 823 पद भरे जाएंगे।

गुजरात वन रक्षक भर्ती अधिसूचन:—
https://forests.gujarat.gov.in/writereaddata/Portal/News/307_1_20-10_2022_T-13_11.pdf

यह भी पढ़ें- SBI CBO Recruitment 2022 : एसबीआई में 1422 CBO भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

 

गुजरात वन रक्षक भर्ती 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता


उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12 वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा


गुजरात वन रक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 34 वर्ष होनी चाहिए।

गुजरात वन रक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें


— सबसे पहले वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट - ojas.gujarat.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर उपलब्ध विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
— अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ें- RUHS Recruitment 2022 : 840 मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन

आवेदन शुल्क


इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के लिए 100 रुपए देने होंगे। इसका ऑनलाइन के माध्यम से शुल्क का भुगतान किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2oHy1We

Forest Guard Recruitment 2022: 12वी पास के लिए फारेस्ट गार्ड पदों पर बंपर नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

Gujarat Forest Guard Recruitment 2022: सरकारी नौकरियां की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। वन विभाग गुजरात ने वन रक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू होगी। इसके बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट forests.gujarat.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।

 

823 पदों पर होगी भर्ती


इस भर्ती के जरिए विभाग 823 खाली पद भरेगा। उपरोक्त पदों के लिए आवेदन के लिए 15 नवंबर तक लिंक एक्टिव रहेगा। गुजरात वन रक्षक भर्ती के बारे में अधिक जानकारी जैसे रिक्ति, विस्तृत पात्रता और अन्य महत्वपूर्ण निर्देश नीचे दिए गए हैं।

 

 

महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 नवंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 15 नवंबर 2022

 

 

गुजरात वन रक्षक भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल


जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए 823 पद भरे जाएंगे।

गुजरात वन रक्षक भर्ती अधिसूचन:—
https://forests.gujarat.gov.in/writereaddata/Portal/News/307_1_20-10_2022_T-13_11.pdf

यह भी पढ़ें- SBI CBO Recruitment 2022 : एसबीआई में 1422 CBO भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

 

गुजरात वन रक्षक भर्ती 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता


उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12 वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा


गुजरात वन रक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 34 वर्ष होनी चाहिए।

गुजरात वन रक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें


— सबसे पहले वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट - ojas.gujarat.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर उपलब्ध विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
— अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ें- RUHS Recruitment 2022 : 840 मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन

आवेदन शुल्क


इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के लिए 100 रुपए देने होंगे। इसका ऑनलाइन के माध्यम से शुल्क का भुगतान किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/8A6hjYI

Wednesday, October 19, 2022

RUHS Recruitment 2022 : 840 मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन

RUHS Recruitment 2022 : मेडिकल विभाग में नौकरी की तैयार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका आया है। निदेशालय, चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा, राजस्थान सरकार ने प्रदेश में चिकित्सा सेवा के तहत चिकित्सा अधिकारी की भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के जरिए 840 खाली पद भरे जाएंगे। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ruhsraj.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम 06 नवंबर, 2022 है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आवश्यक योग्यता / अनुभव, आरक्षण, पद विवरण, वेतन, परीक्षा कार्यक्रम और अन्य नियम / शर्तों की जांच कर लें।

RUHS Recruitment 2022 : शैक्षिक योग्यता


जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एमबीबीएस और आरएमसी पंजीकरण होना चाहिए।

RUHS Recruitment 2022 : आयु सीमा


इन पदों पर आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 22 साल होना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 45 साल हो।

RUHS Recruitment 2022 : वेतनमान


चयन होने के बाद उम्मीदवार को 15600 रुपए से 39100 रुपए प्रति महीना दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Jail Warder Recruitment 2022 : जेल वार्डर में 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन



RUHS Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें


— सबसे पहले आरयूएचएस वेबसाइट www.ruhsraj.org पर जाएं।
— होमपेज पर “चिकित्सा अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2022” बटन पर जाएं।
— इसके बाद “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करें
— पंजीकरण के बाद अपने खाते में लॉगिन करें
— अब मांगी गई व्यक्तिगत विवरण, योग्यता विवरण दर्ज कर दस्तावेज़ अपलोड करें।
— इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ें- SBI CBO Recruitment 2022 : एसबीआई में 1422 CBO भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/M78DWGw

Tuesday, October 18, 2022

SBI CBO Recruitment 2022 : एसबीआई में 1422 CBO भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

SBI CBO Recruitment 2022 : बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। देश के सबसे बड़े बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पद पर बंपर पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में लास्ट डेट तक या इससे पहले आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया आज यानी 18 अक्टूबर, 2022 से शुरू हो गई है और 07 नवंबर, 2022 तक आवेदन स्वीाकार किए जाएंगे। खुद को पंजीकृत करने वाले उम्मीदवारों को 04 दिसंबर 2022 को अस्थायी रूप से ऑनलाइन परीक्षा में बैठने के लिए बुलाया जाएगा।

SBI CBO Recruitment 2022 : 1422 पदों होगी भर्ती


देशभर में 1422 खाली पद भरे जाएंगे। इनमें से सबसे अधिक रिक्तियां उत्तर पूर्वी क्षेत्र की है, जिसमें 300 पद है। इसके बाद जयपुर और महाराष्ट्र में 200 रिक्तियां हैं। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पात्रता की तिथि के अनुसार पद के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं। परीक्षाएं भारत के कई केंद्रों में आयोजित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें- क्या आपको है घूमना पसंद? इन 3 जॉब्स से नौकरी के साथ करें अपना शौक भी पूरा

SBI CBO Recruitment 2022 : आयु सीमा


जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 21 साल और 30 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

SBI CBO Recruitment 2022 : महत्वपूर्ण तिथियां


एसबीआई सीबीओ पंजीकरण की आरंभ तिथि : 18 अक्टूबर 2022
एसबीआई सीबीओ पंजीकरण की अंतिम तिथि : 07 नवंबर 2022
एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि : नवंबर/दिसंबर 2022
एसबीओ सीबीओ 2022 परीक्षा तिथि : 04 दिसंबर 2022

SBI CBO Recruitment 2022 : वैकेंसी डिटेल


मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़ : 183 पद
राजस्थान : 201 पद
उड़ीसा : 175 पद
तेलंगाना : 176 पद
पश्चिम बंगाल/सिक्किम/अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह : 175 पद
महाराष्ट्र/गोवा : 212 पद
असम/अरुणाचल प्रदेश/मणिपुर/मेघालय/मिजोरम/नागालैंड/त्रिपुरा : 300 पद

SBI CBO Recruitment 2022 : योग्यता


आवेदन करने वाले के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या इंटीग्रेटेड ड्यूल डिग्री (आईडीडी) सहित केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता। इसके अलावा मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़ें- Jail Warder Recruitment 2022 : जेल वार्डर में 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

SBI CBO Recruitment 2022 : आवेदन शुल्क


सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणी के लिए : 750 रुपये
एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए : छूट (कोई आवेदन शुल्क नहीं)

SBI CBO Recruitment 2022 ऐसे करें आवेदन


— सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers. पर जाएं।
— होमपेज पर RECRUITMENT OF CIRCLE BASED OFFICERS पर क्लिक करें।
— इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें।
— अब पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
— फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करने के बाद शुल्क का भी भुगतान करें।
— अब फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/02miqeb