UPPCL TE Final Result 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) ने टेक्निकल इलेक्ट्रिकल पदों Technical Electrical Recruitment) पर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट (UPPCL TE Final Result 2021) जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है, वे सभी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते है।
608 पदों के लिए है भर्ती
यूपीपीसीएल ने इस भर्ती के लिए एक जुलाई, 2020 से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। इस वैकेंसी के लिए 4 अगस्त, 2020 अंतिम तिथि तय की गई थी। आयोग ने परीक्षा में आवेदन पर उम्मीदवारों का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मार्च 2021 में आयोजित किया गया। इस भर्ती के जरिए आयोग 608 खाली पद भरने जा रहा है।
यह भी पढ़ें :— Post Office Recruitment 2021: डाक विभाग में एमटीएस, पोस्टमैन और पीए पदों पर निकली नौकरी
ऐसे डाउनलोड करें अपना अंतिम परिणाम:—
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- upenergy.in पर जाएं।
— वेबसाइट की होम पेज पर Career पर क्लिक करें।
— इसके बाद TECHNICIAN-ELECTRICAL AGAINST ADVT के लिंक पर क्लिक करें।
— अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
— इस पीडीएफ में उम्मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें :— UGC NET Admit Card 2021: यूजीसी नेट की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
वैकेंसी डिटेल्स:—
कुल पदों की संख्या : 608 पद
जनरल वर्ग के लिए : 245 पद
EWS वर्ग के लिए : 60 पद
ओबीसी वर्ग के लिए : 164 पद
एससी वर्ग के लिए : 127 पद
एसटी वर्ग के लिए : 12 पद
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/318pgOm
No comments:
Post a Comment