Monday, January 21, 2019

IOCL सहित इन सरकारी कंपनियों में निकली भर्तियां, आज ही करें अप्लाई

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), चेन्नई ने हाल ही मार्केटिंग डिवीजन के विभिन्न ट्रेड में टेक्नीकल व नॉन टेक्नीकल ट्रेड और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के कुल 420 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। अभ्यर्थी की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 31 दिसम्बर, 2018 के अनुसार होगी।

आवेदन की अंतिम तिथि : 10 फरवरी, 2019

योग्यता : मैट्रिक के अलावा संबंधित ट्रेड में आइटीआइ डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों और इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : www.iocl.com/download/Notification-Southern-Region-for-the-year-2019-2020.pdf

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जाएं : http://180.179.13.165/ioclsrmdreg0119live/Home.aspx

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), चेन्नई सहित कई अन्य सरकारी कंपनियों में भी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, झारखंड
पद : जूनियर मैनेजर (सेफ्टी व आर्किटेक्चर एंड सिटी प्लानिंग ) (11 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 06 फरवरी, 2019

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड टे्रनिंग, नई दिल्ली
पद : यंग प्रोफेशनल, आइटी कंसल्टेंट (14 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 05, 06 व 07 फरवरी, 2019

सीएसआइआर- सेंट्रल ग्लास एंड सिरेमिक रिसर्च
इंस्टीट्यूट, कोलकाता
पद : प्रोजेक्ट असिस्टेंट-।।, जूनियर रिसर्च फैलो, रिसर्च एसोसिएट-। (08 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 28 जनवरी, 2019

रेल व्हील फैक्ट्री, बेंगलुरु
पद : स्पोट्र्स पर्सन (स्पोट्र्स कोटा) (10 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 23 फरवरी, 2019

बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड, पटना
पद : जूनियर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल, फिटर, वेल्डर, रेफ्रीजिरेशन और बॉयलर) (80 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 08 फरवरी, 2019

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, धनबाद
पद : तकनीकी सहायक (13 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 28 जनवरी, 2019

बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
पद : मेनटेनर, जूनियर इंजीनियर और सेक्शन ऑफिसर (174 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 02 फरवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2DoMqBm

अब, इस स्टेट में भी स्वर्णों को नौकरी, शिक्षण संस्थानों में मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण

बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने रविवर को कहा कि राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण देने वाला कानून शीघ्र लागू होगा। मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि ऊंची जाति के गरीबों को सरकारी नौकरियों और शिक्ष्ण संस्थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून बनने के बाद गुजरात, उत्तर प्रदेश, झारखंड और हिमाचल प्रदेश की सरकारों ने इसे अपने-अपने राज्यों में लागू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब बिहार सरकार भी गरीब सवर्णों को आरक्षण देने का कानून जल्द लागू करेगी।

भाजपा नेता ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का नाम लिए बगैर कहा कि जो दल अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादे भूल कर संसद में चीख-चीख कर आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों के आरक्षण का विरोध कर रहे थे, उन्हें अगले हर चुनाव में इस वादाखिलाफी का जवाब देना होगा। मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई के नाम पर जिन लोगों ने सामाजिक द्वेष की राजनीति की और 'भूराबाल साफ करो' का असहिष्णुता भरा नारा दिया था, उनकी परिवारवादी राजनीति के एक वारिस प्रधानमंत्री को चमड़ी उधेडऩे की धमकी दे चुके हैं, तो उसी परिवार से कोई एक केंद्रीय मंत्री के हाथ काटने की भी तमन्ना रखता है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग राजनीतिक विरोधियों के प्रति गहरी हिंसक भावना से गले तक भरे हुए हैं, वे लोकतंत्र और संविधान के रखवाले बनने का नाटक करते हैं। उल्लेखनीय है कि संसद के शीतकालीन सत्र में आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण देने वाला विधेयक पेश किया गया तो लोकसभा और राज्यसभा में उसका जबरदस्त विरोध राजद ने किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2T3QtIv

Sunday, January 20, 2019

SAIL Recruitment 2019 : विभिन्न पदों के लिए 9 फरवरी तक करें आवेदन, ऐसे होगा चयन

Steel Authority of Indian Limited ने नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से 153 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 फरवरी तक चलेगी।

SAIL Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल रिक्तियों की संख्या : 153

-Operator cum Technician (Trainee)

-Attendant cum Technician

-Blaster, Jr. Staff Nurse (Trainee)

-Fire Engineer

-Pharmacist (Trainee)

-Jr. Medical Technologist Trainee

SAIL Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत : 19 जनवरी, 2019

-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 9 फरवरी, 2019

-ऑनलाइन फीस अदा करने की अंतिम तिथि : 9 फरवरी, 2019

-लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि : वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे

-लिखित परीक्षा की संभावित तारीख : एडमिट कार्ड पर दी जाएगी तिथि

SAIL Recruitment 2019 : ऐसे करें आवेदन
-SAIL की आधिकारिक वेबसाइट www.sail.co.in पर लॉग इन करें

-आवेदन करने से पहले उम्मीदवार यह सुनिश्चित करलें की वे इन पदों के लिए योग्य हैं या नहीं

SAIL Recruitment 2019 : चयन प्रक्रिया
Fire Engineer : योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इसकी सूचना एडमिट कार्ड में दे दी जाएगी। लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा जिसके बाद उन्हें SAIL website के जरिए साक्षात्कार के लिए सूचित कर दिया जाएगा। लिखित परीक्षा में मिले अंक और इंटरव्यू के अंकों का प्रतिशत 80:20 होगा।

अन्य पदों के लिए चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इसकी सूचना एडमिट कार्ड में दे दी जाएगी। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें SAIL website के कॅरियर पेज के जरिए साक्षात्कार के लिए सूचित कर दिया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए अंकों का वेटेज 100 प्रतिशत होगा। Trade test/skill test केवल क्वालिफाइंग नेचर का होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2CA2r5F

लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा : आरक्षित सूची के 917 अभ्यर्थियों को जल्द मिलेगी नियुक्ति

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा 2013 की आरक्षित सूची के वंचित 917 अभ्यर्थियों को अब जल्द ही नियुक्ति मिलेगी। गहलोत ने गुरुवार को आरक्षित सूची के इन अभ्यर्थियों को विभाग आवंटन करके शीघ्र नियुक्ति दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी। इस निर्णय से लम्बे समय से नियुक्ति की मांग कर रहे इन अभ्यर्थियों को राहत मिली है।

यह भी पढ़ें : यूपीएससी ने निकाली बंपर भर्ती, 67 हजार से 2 लाख रुपए मिलेगी सैलेरी

अब इन अभ्यर्थियों को सम्बन्धित विभागों द्वारा नियुक्ति-पत्र जारी किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा 2013 में आरक्षित सूची में चयनित इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पिछले कई महीनों से लंबित थी। यह प्रकरण गहलोत की जानकारी में आने पर उन्होंने इन बेरोजगार युवाओं को तत्काल राहत प्रदान किए जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : IOCL Recruitment 2019 : Technical, non-technical के 420 पदों के लिए निकली भर्ती



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2FLBuPE

इन विभागों में निकली हैं सरकारी नौकरियां, इसी सप्ताह करें अप्लाई

इस सप्ताह SBI, RBI तथा ONGC सहित कई अन्य सरकारी कंपनियों में भी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

एसबीआई
पद- स्पेशलिस्ट ऑफिसर
पद संख्या- कुल 31 पद
अंतिम तिथि- 31 जनवरी, 2019
https://sbi.co.in

आरबीआई
पद- जूनियर इंजीनियर
पद संख्या- कुल 24 पद
अंतिम तिथि- 27 जनवरी, 2019
www.rbi.org.in

एनवीएस
पद- प्रिंसिपल, असिस्टेंट आदि
पद संख्या- कुल 251 पद
अंतिम तिथि- 14 फरवरी, 2019
https://navodaya.gov.in

बीईसीआईएल
पद-यंग प्रोफेशनल, आईटी कंसल्टेंट
पद संख्या- कुल 14 पद
अंतिम तिथि- 31 जनवरी, 2019
www.becil.com

एफएसीटी
पद- टेक्नीशियन (डिप्लोमा) आदि
पद संख्या- कुल 155 पद
अंतिम तिथि- 23 जनवरी, 2019
http://fact.co.in

राष्ट्रीय महिला आयोग
पद- जूनियर टेक्नीकल एक्सपर्ट
पद संख्या- कुल 10 पद
अंतिम तिथि- 23 जनवरी, 2019
ncw.nic.in

ओएनजीसी
पद- असिस्टेंट टेक्नीशियन आदि
पद संख्या- कुल 309 पद
अंतिम तिथि- 27 जनवरी, 2019
www.ongcindia.com

भेल, भोपाल
पद- ट्रेड अप्रेंटिस
पद संख्या- कुल 573 पद
अंतिम तिथि- 31 जनवरी, 2019
www.bhelbpl.co.in

एनपीसीआईएल
पद- साइंटिफिक असिस्टेंट आदि
पद संख्या- कुल 324 पद
अंतिम तिथि- 31 जनवरी, 2019
http://bit.ly/2rKEBhJ

जीकेसीआईईटी
पद- प्रोफेसर, ट्रेनर, असोसिएट आदि
पद संख्या- कुल 19 पद
अंतिम तिथि- 8 फरवरी, 2019
www.gkciet.ac.in

एम्स, जोधपुर
पद- एलडीसी, यूडीसी, डीईओ
पद संख्या- कुल 37 पद
अंतिम तिथि- 27 जनवरी, 2019
www.aiimsjodhpur.edu.in

आईआईटीएम
पद- साइंटिस्ट-बी
पद संख्या- कुल 9 पद
अंतिम तिथि- 11 फरवरी, 2019
www.tropmet.res.in

इंडियन नेवी
पद- कमीशन ऑफिसर
पद संख्या- कुल १०२ पद
अंतिम तिथि- 1 फरवरी, 2019
http://bit.ly/1tLLo2O

जीआरएसई
पद- अप्रेंटिस
पद संख्या- कुल 200 पद
अंतिम तिथि- 22 जनवरी, 2019
grse.in

बीएमआरसी
पद- जूनियर इंजीनियर आदि
पद संख्या- कुल 174 पद
अंतिम तिथि- 2 फरवरी, 2019
english.bmrc.co.in



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2FD7o1B

Friday, January 18, 2019

स्नातकों हेतु निकली ढेर सारी नौकरियां, न चूकें मौका, फटाफट करें अप्लाई

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार, पटना ने हाल ही जूनियर इंजीनियर (सिविल) के कुल 214 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आयु सीमा की गणना 01 जनवरी, 2019 के अनुसार होगी। साथ ही आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान है और पदों की संख्या भी इन्हीं के अनुसार बांटी गई है।

आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019

योग्यता : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त संस्थानों के असैनिक अभियंत्रण के डिप्लोमाधारी जिन्हें संबंधित तकनीकी शिक्षा परिषद्/ विश्वविद्यालय के द्वारा डिप्लोमा प्राप्त हो। इसके अलावा यूजीसी एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत स्थापित डीम्ड यूनिवर्सिटी द्वारा नॉन डिस्टेंस मोड में असैनिक अभियंत्रण में प्रदत्त डिप्लोमा प्राप्त हो।

चयन प्रक्रिया : क्वालिफाइड एग्जाम में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : http://fts.bih.nic.in/PHEDRECJE/Public/Advt_JuniorEngineer_2019.pdf
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जाएं : http://fts.bih.nic.in/PHEDRECJE/Login.aspx

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार सहित कई अन्य सरकारी कंपनियों में भी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, महाराष्ट्र
पद : एग्रीकल्चरल वर्कर (1414 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 जनवरी, 2019

सोशल ऑडिट निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ
पद : ब्लॉक संसाधन व्यक्ति (1018 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 21 जनवरी, 2019

केन्द्रीय चयन पर्षद, पटना
पद : वनरक्षी (902 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019

कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर
पद : लैब टेक्नीशियन एवं रेडियोग्राफर भर्ती (12 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 27 जनवरी, 2019

दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हरियाणा
पद : क्लर्क कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनो टाइपिस्ट, लैब अटेंडेंट, ड्राइवर व अन्य विभिन्न पद (116 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 फरवरी, 2019

सीआरडीई- कृषि विज्ञान केन्द्र, सिहौर (मध्य प्रदेश)
पद : हैड/सीनियर साइंटिस्ट, साइंटिस्ट, फार्म मैनेजर, ड्राइवर (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 02 फरवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Dkg8Hv

Railway और JIPMER सहित इन विभागों में निकली बंपर नौकरियां, जल्दी करें अप्लाई

जवाहर लाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी ने हाल ही ग्रुप-बी और सी के तहत जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, टेक्नीकल असिस्टेंट (न्यूक्लियर मेडिसिन व यूरोलॉजी), नर्सिंग ऑफिसर, स्टेनोग्राफर ग्रेड-।। और एमटीएस समेत कुल 70 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।

आवेदन की अंतिम तिथि : 13 फरवरी, 2019

योग्यता : 10वीं व 12वीं कक्षा पास होने के अलावा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से मेडिकल रेडिएशन टेक्नोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी, एलाइड हैल्थ साइंसेज, जनरल नर्सिंग व मिडवाइफरी आदि में डिग्री व डिप्लोमा प्राप्त होना अनिवार्य है। हिन्दी व अंग्रेजी में बैचलर्स व मास्टर्स डिग्री प्राप्त हो।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : www.jipmer.puducherry.gov.in/sites/default/files/Detailed%20Advertisement%20of%20Group%20B%20%26amp%3B%20C%20posts%20-%20January%202019%20session.pdf

अधिक जानकारी के लिए देखें : www.jipmer.puducherry.gov.in/

जवाहर लाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी सहित कई अन्य सरकारी कंपनियों में भी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ अन्य भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, विशाखापत्तनम
पद : मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्नीकल) (324 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 फरवरी, 2019

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड
पद : जूनियर इंजीनियर, डिपो मेटीरियल सुप्रीटेंडेंट, कैमिकल एंड मैटलर्जिकल असिस्टेंट (13487 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019

राजस्थान हाइकोर्ट
पद : लीगल रिसर्चर (38 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 24 जनवरी, 2019

शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय, छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश
पद : प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, सीनियर व जूनियर रेजिडेंट (76 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 जनवरी, 2019

नर्मदा कंट्रोल अथॉरिटी, इंदौर (मध्य प्रदेश)
पद : जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल) (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 फरवरी, 2019

भारत इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, बेंगलुरु
पद : सीनियर इंजीनियर, डिप्टी मैनेजर (12 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 27 जनवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MjzoI3