Tuesday, December 13, 2022

Police Recruitment 2022 : हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के लिए भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Haryana Police Recruitment 2022: पुलिस मे भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छा मौका आया है। हरियाणा पुलिस अस्थायी कांस्टेबल ऑफ बैंड स्टाफ पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इस भर्ती के इच्छुक और योग्य पुरुष उम्मीदवार haryanapolice.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल आवेदन फॉर्म 20 दिसंबर 2022 तक उपलब्ध है। उम्मीदवार हरियाणा पुलिस के बारे में विवरण जैसे रिक्तियों, चयन मानदंड और अन्य विवरण नीचे देख सकते हैं।

 

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 20 दिसंबर, 2022

 

 

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल रिक्ति विवरण


ब्रास बैंड - कांस्टेबल (पुरुष) के 11 पद
जनरल : 5 पद
अनुसूचित जाति : 2 पद
बीसीए : 1 पद
बीसीबी : 1 पद
ईडब्ल्यूएस : 1 पद
ईएसएम जनरल : 1 पद

 

पाइप बैंड - कांस्टेबल (पुरुष) के 11 पद
जनरल : 5 पद
अनुसूचित जाति : 2 पद
बीसीए : 1 पद
बीसीबी : 1 पद
ईडब्ल्यूएस- : पद
ईएसएम जनरल : 1 पद

यह भी पढ़ें- MNIT Jaipur : सहायक प्रोफेसर सहित फैकल्टी के विभिन्न पदों पर निकली बंपर वैकेंसी

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल वेतन


चयन होने के बाद उम्मीदवार को 21700-69100 रुपए -लेवल-3 प्रति माह दिया जाएगा।

 

 

शैक्षिक योग्यता


उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्थान से 10+2 या इसके समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए जो सभी श्रेणियों के लिए लागू होगा। एक विषय या उच्च शिक्षा के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक।

 

 

आयु सीमा


जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदक 18 से 25 वर्ष होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- BPSC Head Teacher 2022: 40506 हेड टीचर की भर्ती परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को होंगे एग्जाम

 

शारीरिक योग्यता


कद
सामान्य - 170 सेमी
रिजर्व कैटेगरी - 168 सेमी

 

सीना
सामान्य - 83 सेमी बिना ढके 87 सेमी तक
आरक्षित वर्ग - 81 सेमी से 85 सेमी तक

 

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए चयन मानदंड


नॉलेज टेस्ट (20 अंक): सभी उम्मीदवारों को केवल 20 अंकों की नॉलेज टेस्ट से गुजरना होगा। नॉलेज टेस्ट में मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान के बारे में प्रश्न होंगे। संगीत/प्रतिबंध उपकरणों का रखरखाव और प्रबंधन। प्रश्नों का स्तर किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण शिक्षित व्यक्ति की अपेक्षा के अनुरूप होगा।

 

 

एग्जाम पैटर्न


इस भर्ती परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। परीक्षा का माध्यम दो भाषा में होगा अर्थात हिंदी और अंग्रेजी दोनों में। ज्ञान परीक्षण वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा जिसमें प्रत्येक 0.80 अंकों के 25 प्रश्न होंगे और परीक्षण 25 मिनट की अवधि का होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/yLc2qGv

Monday, December 12, 2022

MNIT Jaipur : सहायक प्रोफेसर सहित फैकल्टी के विभिन्न पदों पर निकली बंपर वैकेंसी

मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Malaviya National Institute of Technology) (एमएनआइटी) (MNIT), जयपुर (Jaipur) ने प्रोफेसर (Professor) (लेवर 14ए), एसोसिएट प्रोफेसर (Associate) (लेवल 13ए2) और सहायक प्रोफेसर (Assistant professor) (लेवल 10, 11 और 12) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए कुल 201 पदों को भरा जाएगा। इनमें से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए क्रमश: 28, 56 और 117 पद हैं। कुल पदों में से 18 पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। अभ्यर्थियों को पहले वेबसाइट mnit.ac.in पर लॉगिन कर 13 जनवरी, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करते वक्त अभ्यर्थियों की आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

19 जनवरी अंतिम तिथि
अभ्यर्थी आवेदन की हार्ड कॉपी, सभी जरूरी दस्तावेज के साथ 19 जनवरी (शाम 5.30 बजे) तक स्पीड/रजिस्टर्ड पोस्ट से इस पते पर भेज दें: Registrar, Malaviya National Institute of Technology, Jaipur, JLN Marg, Jaipur-302017. आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य (UR), ओबीसी (OBC-NCL), ईडब्ल्यूएस (EWS) अभ्यर्थियों को 500, जबकि एस/एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 250 रुपए भरने होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FKTv5Xw

अग्निवीर भर्ती : इस तरह समझें फिटनेस टेस्ट की तैयारी को

सैन्य बल (Indian Armed Forces) में अग्निवीर (Agniveer) बनने के लिए फिजिकल टेस्ट (Physical test) अनिवार्य है। यह कैंडिडेट की शारीरिक क्षमता और सहनशीलता को जांचने का काम करता है। सेना के तीनों ही अंगों में फिजिकल फिटनेस टेस्ट एक जैसे ही हैं, लेकिन महिलाओं और पुरुषों के लिए उसके मानक अलग हैं। अग्निवीर बनने के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट जरूरी हिस्सा होने के साथ स्कोरिंग स्टेप भी है। इसलिए ऐसे कैंडिडेट्स को शारीरिक रूप से स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है। बॉडी को चंद घंटों में फिट नहीं बनाया जा सकता। एक कहावत मशहूर है कि 'प्रैक्टिस ही इंसान को परफेक्ट बनाती है। इसलिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट से 3-4 महीने पहले से इसकी तैयारी में जुट जाएं ताकि शरीर को इसके लिए तैयार कर सकें। जानिए, फिटनेस टेस्ट के अलग-अलग हिस्सों में कैंडिडेट को क्या करने को कहा जाता है, उससे क्या मायने हैं और उसकी तैयारी कैसे करें...

जिग-जैग बैलेंस (Zig-Zag Balance)
क्यों जरूरीं: इसके जरिए बॉडी का बैलेंस देखा जाता है। कैंडिडेट की कोर मसल्स, लोअर बैक और पैरों की मजबूती जांचते हैं।

कैसे करें तैयारी: 18 फीट लम्बे, 3 इंच चौड़े और जमीन से 1.5 से 2 फीसदी ऊंचे लकड़ी के बार पर कैंडिडेट को बैलेंस करके चलना होता है, वो भी बिना सहारे के। अत: इसी तरह बॉडी बैलेंस की प्रैक्टिस करें।

लम्बी-ऊंची कूद (Long-High Jump)
क्यों जरूरीं: 10 फीट की लम्बी कूद और 3 फीट की ऊंची कूद के लिए पैरों की मजबूती के साथ कूदने के बाद पैरों का बैलेंस दिखना जरूरी होता है।

कैसे करें तैयारी: इनके लिए पैरों की स्ट्रेंथ के साथ बॉडी को वॉर्मअप होना भी जरूरी है।

उठक-बैठक (स्क्वाट) (Sqwat)
क्यों जरूरीं: लोअर बॉडी की स्ट्रेंथ का पता लगाने के लिए यह होता है।

कैसे करें तैयारी: शुरुआती दौर में प्रैक्टिस ऐसे करें मानों आप कुर्सी पर बैठ रहे हों। इसके लिए कम ऊंचाई वाले बॉक्स का प्रयोग करें। इसे कैसे करना है ड्डद्दठ्ठद्बश्चड्डह्लद्ध1ड्ड4ह्व. ष्स्रड्डष्.द्बठ्ठ पर जाकर देख सकते हैं।

1.6 किमी की दौड़ (1.6 KM running)
क्यों जरूरी: रनिंग के जरिए कैंडिडेट की एरोबिक फिटनेस और पैरों की मसल्स की सहनशीलता को जांचा जाता है। यह दौड़ बिना किसी मदद से पूरी करने होती है और कम से कम समय में पूरी करनी होती है।

कैसे करें तैयारी: दौड़ के लिए स्टेमिना और पैरों की स्ट्रेंथ को बढ़ाने के लिए हेल्दी डाइट लें। डिनर हल्का लें। पानी की कमी न होने दें। रनिंग से पहले स्ट्रेचिंग के जरिए वॉर्मअप करें। रनिंग की शुरुआत थोड़ी दूरी से करें। फिर धीरे-धीरे दूरी 3 किलोमीटर तक बढ़ाएं। रनिंग की प्रैक्टिस ट्रैक, सड़क और मैदान तीनों जगह करें। दौड़ते समय मुंह को बंद रखें और नाक से ही सांस लें। ग्रुप में न दौड़ें।

पुलअप्स (Pullups)
क्यों जरूरीं: इससे कैंडिडेट के हाथों और पीठ के हिस्से की मांसपेशियों की मजबूती को जांचा जाता है। साथ ही यह पता चल पता है कि हाथ पूरे शरीर को कितना सपोर्ट करते हैं।

कैसे करें तैयारी: जो कैंडिडेट इसकी प्रैक्टिस नहीं करते वो इसे नहीं कर पाएंगे। टेस्ट से पहले इसकी प्रैक्टिस करें। अगर यह मुश्किल लग रहा है तो हाफ पुलअप्स करें। ध्यान रखें प्रैक्टिस के दौरान रॉड पर पकड़ बनाते समय शरीर ऊपर ले जाएं और ठोड़ी को रॉड तक छुआएं, जब तक कोहनी सीधी न हो जाएं।

बेंट नी सिट-अप्स (Bent knee sit-ups)
क्यों जरूरीं: यह पेट की और हैमस्ट्रिंग्स की मजबूती को दिखाता है। ज्यादातर कैंडिडेट के कमर से ऊपरी हिस्से का वजन ज्यादा होने के कारण वो इसमें फेल हो जाते हैं। इसलिए अल्टरनेट इसकी प्रैक्टिस करें।

कैसे करें तैयारी: पीठ के बल जमीन पर लेट जाएं। हाथों को उंगलियों सिर के नीचे लॉक करें। अब घुटनों को 90 डिग्री तक मोड़ें। पैरों को जोड़े रखें। ध्यान रखें शुरुआती दौर में इसे उतना करें जितने में कंफर्टेबल महसूस करें और पैरों को माथे से टच करने की कोशिश करें। एडिय़ों को जमीन से जुड़ा हुआ रखें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/H0FNBzQ

BPSC Head Teacher 2022: 40506 हेड टीचर की भर्ती परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को होंगे एग्जाम

BPSC Head Teacher 2022 Exam Dates Update: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) शिक्षा विभाग, सरकार के तहत प्राथमिक विद्यालयों में BPSC हेड टीचर की 40,506 रिक्तियों को भरने के लिए पात्र भारतीयों के लिए परीक्षा नया अपडेट जारी किया है। बिहार के प्राइमरी स्कूलों में हेड मास्टर की भर्ती परीक्षा अब 18 दिसंबर 2022 को आयोजित नहीं की जाएगी। बिहार लोक सेवा आयोग ने हेड मास्टर भर्ती परीक्षा नई तिथि जारी की है। अब प्रधान शिक्षकों के लिए भर्ती परीक्षा 22 दिसंबर को होगी। पहले यह परीक्षा 18 दिसंबर को होनी थी। जल्द ही इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

जानिए क्यों स्थगित हुई परीक्षा


बीपीएससी द्वारा जारी नोटिस में लिखा है कि विज्ञापन संख्या 04/2022 शिक्षा विभाग, बिहार के अंतर्गत प्राथमिक विधायलयों में हेड टीचर के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु दिनांक 18.12.2022 (रविवार) को आयोजित की जाने वाली लिखित (ऑब्जेक्टिव) प्रतियोगिता परीक्षा, बिहार में नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 की तिथि घोषणा होने के बाद अब दिनांक 22.12.2022 (गुरुवार) को आयोजित की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां


अधिसूचना रिलीज की तारीख : 24 मार्च 2022
आवेदन प्रारंभ तिथि (संशोधित) : 9 सितंबर 2022
आवेदन समाप्ति तिथि (संशोधित) : 23 सितंबर 2022
आवेदन संपादन की अंतिम तिथि (संशोधित) : 30 सितंबर 2022
बीपीएससी हेड टीचर 2022 प्रीलिम्स : 22 दिसंबर 2022

यह भी पढ़ें- भारतीय नौसेना भर्ती 2023: नेवल डॉकयार्ड में विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

बीपीएससी हेड टीचर 2022 परीक्षा पैटर्न


बीपीएससी हेड टीचर 2022 के लिए लिखित परीक्षा में दो भाग से कुल 150 प्रश्न शामिल होंगे। पहले भाग सामान्य अध्ययन और दूसरा भाग D.El.Ed का होगा। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Indian Navy Recruitment: अग्निवीर के लिए बंपर भर्ती, 10वीं पास भी करें अप्लाई

पटना जिले में सबसे अधिक 1980 पद


हेड टीचर पद के लिए सबसे अधिक 1980 रिक्ति पटना जिले से है।
1914 पद पूर्वी चंपारण
1883 पद मधुबनी
1629 पद मुजफ्फरपुर
1630 पद पश्चिमी चंपारण
1539 पद समस्तीपुर
1327 पद अररिया
1093 पद औरंगाबाद
1220 पद बांका
1139 पद भोजपुर
1424 पद दरभंगा
1697 पद गया
1050 पद गोपालगंज
1115 पद कटिहार
1352 पद नालंदा
1354 पद पूर्णिया
1271 पद रोहतास



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FAsa6X8

Sunday, December 11, 2022

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया: मेडिकल टेस्ट से पहले इसकी गाइडलाइंस को भी समझ लें

भारतीय सैन्य बल (Indian Armed Forces) में शामिल होने वाले अग्निवीर (Agniveer) को शारीरिक और मानसिक तौर पर स्ट्रॉन्ग होना चाहिए ताकि ये बुरे और तनाव वाली स्थितियों का सामना कर सकें। इनका इसलिए भी स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है ताकि ये समुद्र, हवा और दूरदराज के क्षेत्र और विपरीत मौसम में भी काम कर सकें। इनकी तैनाती ऐसी जगह करनी पड़ सकती है जहां कोई चिकित्सीय सुविधाएं या दूसरी मदद नहीं मिलती। इसलिए कैंडिडेट को ओवरवेट (overweight) नहीं होना चाहिए। यही वजह है कि मेडिकल टेस्ट (medical test) में पास होने वाले कैंडिडेट को ही अग्निवीर के तौर पर चुना जाता है। अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया के दौरान होने वाला मेडिकल टेस्ट ही तय करता है कि वो जंग के हालात बनने पर उसे लडऩे के लिए कितने तैयार हैं। इसलिए कैंडिडेट को बेसिक लेवल के मेडिकल टेस्ट पर खरा उतरना जरूरी है ताकि वो कठिन से कठिन परिस्थितियों का मुकाबला कर सकें। जानिए, क्यों जरूरी है मेडिकल टेस्ट...

मेडिकल टेस्ट कौन करता है?
-भारतीय सैन्य बल की मेडिकल सर्विस (Indian Armed Forces Medical Service) ही पूरी तरह फिट कैंडिडेट का चुनाव करने के लिए जिम्मेदार होती है। कैंडिडेट का मेडिकल टेस्ट मिलिट्री के डॉक्टर्स लेते हैं। ये ऐसे एक्सपर्ट होते हैं जो इस काम में माहिर होते हैं।

-मेडिकल एग्जाम (Medical Exam) को डॉक्टर्स का ग्रुप अंजाम देता है। इसमें महिला कैंडिडेट के लिए महिला डॉक्टर की नियुक्ति की जाती है। महिला डॉक्टर न होने पर किसी महिला की उपस्थिति में ही मेडिकल ऑफिसर टेस्ट लेता है।

-अग्निवीर कैंडिडेट (Agniveer Candidate) को सलाह दी जाती है कि मेडिकल टेस्ट से पहले छोटी-मोटी दिक्कतों का ट्रीटमेंट करा लें। जैसे- कानों को साफ करा लें। दांतों से टार्टर हटवा लें। स्किन पर फंगल इंफेक्शन (Skin Fungal Infection) की जांच करा लें। वजन को कंट्रोल रखें, वर्कआउट करके फिट हों।

-मेडिकल बोर्ड (Medical Board) का निर्णय ही अंतिम निर्णय होता है। अग्निवीर कैंडिडेट ब्लड, यूरिन, ईसीजी समेत जरूरी जांचों के अलावा विजन, घुटनों और फ्लैट फुट की जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं।

-सिख कैंडिडेट को छोड़कर सभी कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि वो क्लीन शेव हों, कू्र हेयर कट में हो। हेयर कटे हुए होने चाहिए ताकि रिक्रूटमेंट प्रॉसेस के दौरान उनकी पहचान दर्ज हो सके।

मेडिकली कितना फिट होना चाहिए?
सेना (Indian Army) में भर्ती के लिए मेडिकल एग्जाम की गाइडलाइन (Medical Exam Guideline) जारी की गई है। हालांकि, कुछ ट्रेड में यह अलग हो सकती है। जानिए, अग्निवीर बनने के लिए कैंडिडेट को कितना फिट होना चाहिए...

-कैंडिडेट को शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट होना चाहिए। किसी भी तरह की बीमारी, इंफेक्शन और स्किन से जुड़ी बीमारियों से मुक्त होना जरूरी है। शरीर में किसी तरह की विकृति नहीं होनी चाहिए।

-कैंडिडेट को किसी तरह के सिंड्रोम, हड्डियों से जुड़ी विकृति, मसल्स और हड्डियों से जुड़ी बीमारी नहीं होनी चाहिए।

-शरीर का कोई हिस्सा अधूरा विकसित नहीं हो। ब्लड प्रेशर (blood pressure) और ईसीजी (ECG) सामान्य होना चाहिए। पाचन तंत्र, लीवर, स्प्लीन, हार्ट या धमनी से जुड़ी बीमारी नहीं होनी चाहिए।

-कैंडिडेट का वजन उसकी उम्र के मुताबिक होना चाहिए। हालांकि भारी हड्डियों के मामलों में कैंडिडेट को राहत दी जाती है।

-पुरुष उम्मीदवार का सीना अच्छी तरह से विकसित होना चाहिए, कम से कम 5 सेमी फुलाव होना चाहिए।

-कैंडिडेट की आंखों की रोशनी कमजोर नहीं होनी चाहिए। सुनने की क्षमता सामान्य होनी चाहिए। अगर कैंडिडेट ने कॉर्नियल सर्जरी करा रखी है तो यह स्वीकार्य नहीं होगी।

-करेक्टिव ग्लास का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कैंडिडेट के पास नेत्र रोग विशेषज्ञ की मुहर और पंजीकरण संख्या के साथ एक महीने से पुराना पर्चा नहीं होना चाहिए। कॉन्टेक्ट लेंस के उपयोग की अनुमति नहीं है।

-कैंडिडेट्स के दांत, मसूढ़े स्वस्थ होने चाहिए। दांतों में विकृति स्वीकार नहीं होगी। कैंडिडेट को पायरिया, हाइड्रोसील और पाइल्स का मरीज नहीं होना चाहिए। नाक में विकृति और टीबी नहीं होनी चाहिए। यूरिनरी सिस्टम से जुड़ी बीमारी की हिस्ट्री नहीं होनी चाहिए।

-बोलने में किसी तरह की समस्या, शरीर के किसी हिस्से में हर्निया, किसी हिस्से को प्रभावित करने वाले धब्बे नहीं होने चाहिए। जेंडर बदलने वाली सर्जरी कराने वाले कैंडिडेट और प्रेग्नेंट महिला कैंडिडेट को स्वीकार नहीं किया जाएगा। महिला उम्मीदवार को प्राइमरी/सेकेंडरी एमेनोरिया या मेनोरेजिया नहीं होना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xa05Ewq

Tuesday, December 6, 2022

भारतीय नौसेना भर्ती 2023: नेवल डॉकयार्ड में विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Indian Navy Recruitment 2022-23: भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका आया है। इसके बारे में हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, नेवी के डाकयार्ड में ट्रेड अपरेंटिस के 275 पद पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को भरकर कर नीचे बताए गए पते पर 9 जनवरी तक भेजना होगा। भर्ती नोटिफिकेशन चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट indiannavy.nic.in पर जा सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने से पहले एक बार अधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ लें।

इन पदों पर होगी भर्ती


जारी अधिसूचना के अनुसार, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, फिटर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मशीनिस्ट, पेंटर, वेल्डर, कारपेंटर, पाइप फिटर आदि के पद पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती से संबंधित जानकारी नीचे बताई जा रही है। भारतीय नौसेना अपरेंटिस भर्ती 2022-23 के लिए चयन नौकरी अधिसूचना लिखित परीक्षा पर आधारित होगी।

योग्य, उम्र सीमा और चयन प्रक्रिया


इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेडों में 50 प्रतिशत अंकों और 65 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 पास होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक का जन्म 2 मई 2009 से पहले हुआ होना चाहिए।

एग्जाम पैटर्न


भारतीय नौसेना अपरेंटिस भर्ती 2022-23 के लिए लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें 50 प्रश्न (गणित 20, सामान्य विज्ञान 20, सामान्य ज्ञान 10) होंगे। इसमें प्रत्येक प्रश्न डेढ़ (1½) अंक का होगा। लिखित परीक्षा की मेरिट के क्रम में उम्मीदवारों को विभिन्न आरक्षण श्रेणियों और ट्रेडों में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Indian Navy Recruitment: अग्निवीर के लिए बंपर भर्ती, 10वीं पास भी करें अप्लाई

महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 02 जनवरी 2023
दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 09 जनवरी 2023
सभी ट्रेडों के लिए लिखित परीक्षा: 28 फरवरी 2023
लिखित परीक्षा के परिणाम की घोषणा: 03 मार्च 2023

वैकेंसी डिटेल


कुल पदों की संख्या : 275 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक : 36 पद
फिटर : 33 पद
शीट मेटल वर्कर : 33 पद
बढ़ई : 27 पद
मैकेनिक (डीजल) : 23 पद
पाइप फिटर : 23 पद
इलेक्ट्रीशियन : 21 पद
आर एंड ए/सी मैकेनिक : 15 पद
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) : 15 पद
मशीनिस्ट : 12 पद
पेंटर (सामान्य) : 12 पद
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक : 10 पद
मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस : 10 पद
फाउंड्रीमैन : 05 पद

यह भी पढ़ें- AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2022: ग्रुप A के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

कहां भेजें आवेदन पत्र


उपरोक्त पदों के लिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरकर प्रभारी अधिकारी (फॉर अपरेंटिस), नौसेना डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल, वीएम नेवल बेस एस.ओ., पीओ, विशाखापत्तनम- 530014, आंध्र प्रदेश के पते पर भेजने होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/IDZNiQV

Monday, December 5, 2022

Indian Navy Recruitment: अग्निवीर के लिए बंपर भर्ती, 10वीं पास भी करें अप्लाई

Indian Navy Agniveer SSR/MR 2022: लाखों युवा भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देखते हैं। इंडियन आर्मी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। भारतीय नौसेना ने सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) और मैट्रिक रिक्रूट (MR) के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 10वीं और 12वीं पास भारतीय नौसेना की एसएसआर/एमआर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर, 2022 से शुरू होने जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भारतीय नौसेना की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।

वैकेंसी डिटेल


कुल पदों की संख्या : 1500 पद
नौसेना एसएसआर के लिए : 1400 पद (1120 पुरुष और 280 महिला)
नौसेना एमआर के लिए : 100 पद (80 पुरुष और 20 महिला)

महत्वूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 8 दिसंबर, 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 17 दिसंबर, 2022

शैक्षिक योग्यता


एसएसआर : उम्मीदवार 12वीं (मैथ और फिजिक्स) पास होना चाहिए। इसके साथ ही हइंटरमीडिएट में मैथ्स और फिजिक्स के अलावा केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस भी होना चाहिए।
एमआर : उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2022: ग्रुप A के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती

आयु सीमा


जारी अधिसूचना के अनुसार, एमआर और एसएसआर के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 मई 2002 के बाद और 31 अक्टूबर 2005 के पहले हुआ होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- CISF Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

Indian Navy Agniveer : जानिए कैसे अप्लाई


— सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर Register टैब पर क्लिक करें। अपनी ई-मेल आईडी के जरिए खुद को रजिस्टर करें।
— इसके बाद रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी के साथ Login करें और फिर Current Opportunities पर क्लिक करें।
— अब मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7tDsVru