Friday, January 14, 2022

MPSC Recruitment 2022: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में नौकरी का मौका, 500 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी जारी

MPSC Recruitment 2022: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार सहायक लोक अभियोजक, ग्रुप ए (Group A) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें रिक्त पदों की संख्या 547 है। भर्ती प्रक्रिया 7 जनवरी 2022 को शुरू हुई थी और आवेदन 27 जनवरी 2022 तक किया जा सकेगा। जिन कैंडीडेट के पास कानून की डिग्री है, वही इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों के लिए ये जरूरी:
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट की आयु 18 से 38 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 719 रुपए है और आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 449 रुपए है।

उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर भर्ती विवरण, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड व जानकारियों को जाकर पढ़ सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अधिसूचना में उपलब्ध कराई गई जानकारियों को विस्तार से पढ़े और फिर आवेदन करें।

MPSC Recruitment 2022, ऐसे करें आवेदन:

1- ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं।
2- रजिस्ट्रेशन करें।
3- मांगी गई जानकारी भरें और आवेदन फॉर्म भरें।
4- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
5- आवेदन पत्र की एक कॉपी डाउनलोड कर लें।

उम्मीदवार के पास शैक्षिक योग्यता के तहत कानून की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन शुल्क, अनारक्षित वर्ग के लिए - 719 रुपये, आरक्षित वर्ग के लिए - 449 रुपये रहेगी। उम्मीदवारों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए तैयारी करें।

यह भी पढ़ें-अभिनेता दिलीप की गिरफ्तारी पर केरल हाई कोर्ट ने 18 जनवरी तक लगायी रोक



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qt196N

RRB NTPC Result 2019: कल जारी होंगे आरआरबी एनटीपीसी CBT-1 के रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB NTPC के सीईएन 01/2019 परीक्षा का परिणाम 15 जनवरी को जारी करेगा। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जारी किए जाने वाले इस परिणाम को इसकी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर देख सकते हैं। इस परीक्षा के लिए फाइनल Answer Key भी रिजल्ट के साथ जारी होने की संभावना है। रेलवे ने इस बार वैकेंसी भी बढ़ाई है, ओर CBT-2 की परीक्षा के लिए तारीख भी जारी कर दिए हैं। ये परीक्षा पिछले साल दिसम्बर माह में 7 चरणों में आयोजित की गई थी। इसके नतीजों में जो उम्मीदवार पास होगा उसे ही उसे ही CBT-2 की परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।

कैसे चेक करें परिणाम

1. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं
2. अपने रोल नंबर और जन्म तिथि से लॉगिन करे।
3 . RRB NTPC रिजल्ट के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाईट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
4 . अपने RRB क्षेत्र को चुनें।
5. अब अपनी डिटेल्स खाली जगह पर भरें
6 . अब अपना रिजल्ट और स्कोर बोर्ड कार्ड डाउनलोड करें।

कब हुई थी परीक्षा?

आरआरबी एनटीपीसी सीईएन 01/2019 परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 के बीच आयोजित की गई थी। ये परीक्षा सात चरणों में आयोजित की गई थी जिसमें 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।

यह भी पढ़ें: Job In Mprdc: सड़क विकास निगम में निकली 126 पदों पर भर्ती

कटऑफ कैसे किया जाएगा तय

भारतीय रेलवे NTPC CBT1 कट-ऑफ अंक कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे कुल रिक्तियां, कुल उम्मीदवार जो इस परीक्षा में उपस्थित हुए हैं। कटऑफ और रिजल्ट दोनों 15 जनवरी तक जारी होने की संभावना है।

एनटीपीसी 2019 के लिए वैकेंसी बढ़ी

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने एनटीपीसी 2019 भर्ती के लिए रिक्तियों की कुल संख्या 35,208 से बढ़ाकर 35,281 कर दिया है। एक्स-सर्विसमैन की कुल वैकेंसीज में 10 प्रतिशत का संशोधन किया गया है।

रिजल्ट के बाद क्या होगी प्रक्रिया ?

CBT-1 के नतीजों के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों के लिए CBT-2 की परीक्षा 14-18 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।

उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क वापसी की सुविधा

जो छात्र इस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट नहीं होंगे उनके शुल्क वापस किए जाएंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड, एनटीपीसी ने पहले ही शुल्क वापसी के लिए उम्मीदवारों के लिए उनके बैंक खाते का विवरण जमा करने के लिए लिंक सक्रिय कर दिए थे।

यह भी पढ़ें: कोरोना का बढ़ रहा संक्रमण, इधर नौकरी छोड़कर जा रहे डॉक्टर्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zYfifk

Monday, January 10, 2022

REET : राजस्थान में 32000 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली। राजस्थान शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती का चार साल से चल रहा इंतजार सोमवार को खत्म होने जा रहा है। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2021 पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए थर्ड ग्रेड शिक्षकों के 32000 पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान रिक्रूटमेंट पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 32 हजार पदों पर भर्ती होनी है। इसमें 31 हजार पद सामान्य शिक्षक और 1 हजार पद विशेष शिक्षक के हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जारी किए गए आवश्यक दिशानिर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़े लें।

9 फरवरी तक कर सकते है आवेदन
राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 के लिए अभ्यर्थी 10 जनवरी से 9 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 32 हजार पदों में 31 हजार पद सामान्य शिक्षक और एक हजार विशेष शिक्षक के हैं। कुल पदों में लेवल वन के 15500 और लेवल टू के 16500 पद हैं। लेवल-टू में विषयवार भर्ती होगी।

टीएसपी और नॉन टीएसपी एरिया के अनुसार
— नॉन टीएसपी लेवल 1 सामान्य शिक्षा के लिए 11500 विशेष शिक्षा के लिए 440 कुल 11940
— टीएसपी लेवर 1 सामान्य शिक्षा के लिए 3500 विशेष शिक्षा के लिए 60 कुल 3560
— नॉन टीएसपी लेवन 2 सामान्य शिक्षा के लिए 13420 विशेष शिक्षा के लिए 445 कुल 13865
— टीएसपी लेवल 2 सामान्य शिक्षा के लिए 2580 विशेष शिक्षा के लिए 55 कुल 2635

वैकेंसी डिटेल
अंग्रेजी के लिए : 5308
हिंदी के लिए : 2425
संस्कृत के लिए 1226
सा अध्ययन के लिए : 3114
गणित के लिए : 3908
उर्दू के लिए : 327
पंजाबी के लिए : 181
सिंधी के लिए : 11

यह भी पढ़ें: NEET PG Counselling: इस तारीख से शुरू होगी नीट पीजी की काउंसलिंग, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

ऐसे करें आवेदन
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर recruitment के विकल्प पर पर जाए।
— अब उम्मीदवार एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
— नए पेज पर मांगी गई सही सही जानकारी दर्ज करें।
— आवेदन प्रक्रिया के दौरान शुल्क का भी भुगतान किया जाएगा।
— आवेदन की पूरी प्रक्रिया होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग व राज्य के बाहर के अभ्यर्थी - 100 रुपए
ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) - 70 रुपए
सभी दिव्यांग एवं राजस्थान के एससी, एसटी, सहरिया वर्ग - 60 रुपए

यह भी पढ़ें: Bank Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा में 100 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qdJn7a

Saturday, January 8, 2022

Bank Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा में 100 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Bank Recruitment 2022: बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 105 पदों पर भर्ती के लिए दो नोटिफिकेशन जारी किए है। जारी नोटिस के अनुसार मार्केटिग ऑफिसर और रूरल एण्ड एग्री-बैंकिंग विभाग में खाली पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर bankofbaroda.in जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि जारी किए गए नोटिफिकेशन को ध्यान पर जरूर पढ़ लें।

27 जनवरी तक कर सकते है आवेदन
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से अधिसूचना के अनुसार, इन पदों के लिए पात्र और अनुभवी उम्मीदवार 07 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी, 2022 तय की गई है।

वैकेंसी डिटेल
बैंक ऑफ बड़ौदा ने नई भर्ती के लिए दो अधिसूचना जारी की है। जिसके तहत कुल 105 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से एक बैंक के रूरल एण्ड एग्री-बैंकिंग विभाग से सम्बन्धित है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस विभाग में 47 एग्री मार्केटिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, दूसरे विज्ञापन के अनुसार वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों के लिए 58 खाली पद भरे जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें : School Closed: दिल्ली, यूपी, बिहार सहित कई राज्यों में स्कूल बंद, जानें अपने- अपने राज्य का लेटेस्ट अपडेट

 

एग्री मार्केटिंग ऑफिसर की भर्ती
एग्री मार्केटिंग ऑफिसर के लिए 47 पदों पर होगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कृषि या सम्बन्धित विषयों में कम से कम 4 वर्षीय डिग्री और सम्बन्धित विषयों में दो वर्षीय डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावाउम्मीदवारों के पास कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उम्र सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 25 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होना चाहिए।

 

वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस डिपार्टमेंट
वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस डिपार्टमेंट में बैंक विभिन्न 58 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इन पदों में वेल्थ स्ट्रेटेजिस्ट (इन्वेस्टमेंट एण्ड इंश्योरेंस) के 28 पद, प्राइवेंट बैंकर – रेडिएंस प्राइवेट के 20 पदों समेत अन्य पद शामिल हैं। भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबससाइट पर विजिट करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3G73fyz

Wednesday, January 5, 2022

हिमाचल में 1000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, यहां पढ़े पूरी डिटेल

Government Jobs in Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में 1000 से ज्यादा पदों के लिए नौकरी के लिए अधिसूचना जारी की है। मंगलवार को शिमला में हुई बोर्ड आफ डायरेक्टर (बीओडी) की बैठक में कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए एक फैसला लिया है। राज्य बिजली बोर्ड में तैनात जूनियर टी मेट अब चार के बजाय तीन साल में पदोन्नत होकर टी मेट बन जाएंगे।

 

1000 से ज्यादा पद भरने की स्वीकृति
बिजली बोर्ड के अध्यक्ष आरडी धीमान की अध्यक्षता में हुई बैठक में 1000 से अधिक पद भरने के लिए स्वीकृति दी गई है। बोर्ड में एसडीओ के 80 खाली पदों को सीधी भर्ती से भरा जाएगा। बैठक में 650 तकनीकी कर्मचारियों के पद भरने का फैसला लिया है।

इन पदों पर होगी भर्तियां
कई पदों पर लंबे समय से भर्ती के लिए इंतजार किया जा रहा था। स्टेनो और क्लर्क के पदों के लिए करीब 70 पद भरे जाने हैं। इसके अलावा 33 केवी के ट्रांसफार्मर पर जेई से लेकर हेल्पर तक के खाली पद को भरे जाएंगे। बताया जा रहा है कि इनके लिए करीब 150 नई भर्ती की जाएगी। इस प्रकार 50 चालक के लिए विज्ञापित जारी की गई थी।

यह भी पढ़ें: सेबी में काम करने के इच्छुक फ्रेशर कैंडिडेट्स के लिए Good News

गैर शिक्षकों के लिए 274 पद
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला में गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए भर्ति जारी की है। अधिसूचना के अनुसार, 274 पद के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए 7 जनवरी से आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आवेदन की अंतिम तारीख 29 जनवरी तय की गई है। इस भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट और आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखेंं।

यह भी पढ़ें: NEET MDS 2022 परीक्षा की तारीखों की घोषणा, आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mZhCxd

सेबी में काम करने के इच्छुक फ्रेशर कैंडिडेट्स के लिए Good News

SEBI Young Professionals Program 2022 : सेबी में काम का सपना देख रहे फ्रेशर कैंडिडेट्स के लिए एक बेहतरीन अवसर आया है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI / Board) ने अपने युवा व्यावसायिक कार्यक्रम के तहत इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए है। इसके बारे में 4 जनवरी, 2022 को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। आवेदन पत्र सेबी यंग प्रोफेशनल प्रोग्राम 2022 के तहत समाचार पत्रों में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 21 दिनों के लिए खुला रहेगा।

 

38 युवा को मिलेगा मौका:—
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रतिभूति बाजार संचालन, कानून, अनुसंधान और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न डोमेन में सेबी यंग प्रोफेशनल प्रोग्राम 2022 में कुल 38 युवा पेशेवरों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।

वैकेंसी डिटेल:—
कुल पदों की संख्या : 38 पद
यंग प्रोफेशनल (सिक्योरिटीज मार्केट ऑपरेशंस) : 16 पद
युवा पेशेवर (कानून) : 10 पद
यंग प्रोफेशनल (रिसर्च) : 06 पद
युवा पेशेवर (सूचना प्रौद्योगिकी) : 06 पद

SEBI Young Professionals Program 2022 के लिए ऐसे ऑनलाइन आवेदन
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर जाएं या सेबी इंटर्नशिप के लिए ऊपर दिए गए सीधे आवेदन ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
— होमपेज पर Vacancies टैब पर क्लिक करें।
— इसके बाद वेकेंसी हेडिंग के तहत सेबी यंग प्रोफेशनल प्रोग्राम इंटर्नशिप 2022 पर क्लिक करें
— सेबी यंग प्रोफेशनल प्रोग्राम 2022 के लिए आवेदनों के आमंत्रण पर क्लिक करें।
— अब आपको ऑनलाइन आवेदन लिंक मिलेगा, सेबी इंटर्नशिप फॉर्म 2022. भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
— सेबी यंग प्रोफेशनल्स इंटर्नशिप एप्लीकेशन फॉर्म 2022 का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

 

यह भी पढ़ें: NEET MDS 2022 परीक्षा की तारीखों की घोषणा, आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

आयु सीमा:—
उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए। आवेदक की उम्र विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

योग्यता:—
वित्तीय बाजारों की समझ
विश्लेषणात्मक क्षमता
सूचना प्रौद्योगिकी उपकरणों का ज्ञान
अनुसंधान के लिए योग्यता
मौखिक और लिखित संचार कौशल
निर्णय और पारस्परिक कौशल

यह भी पढ़ें: BOI Recruitment 2021-22: बैंक ऑफ इंडिया बिना परीक्षा के दे रहा नौकरी, आवेदन की आखिरी तिथि 7 जनवरी 2022

चयन प्रक्रिया:—
आवेदन स्क्रीनिंग
प्रारंभिक साक्षात्कार
अंतिम साक्षात्कार



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32RhtoH

Tuesday, January 4, 2022

BOI Recruitment 2021-22: बैंक ऑफ इंडिया बिना परीक्षा के दे रहा नौकरी, आवेदन की आखिरी तिथि 7 जनवरी 2022

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के कुछ पदों पर भर्तियां निकली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 7 जनवरी है। ये वैकन्सी स्पेशलिस्ट सिक्योरिटी ऑफिसर्स के पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि स्पेशलिस्ट सिक्योरिटी ऑफिसर्स के लिए कुल 25 भर्तियां निकाली गई हैं जिसके लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

स्पेशलिस्ट सिक्योरिटी ऑफिसर्स के पद पर आवेदन के लिए अभ्यार्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री आवश्यक है। इस पद से जुड़ी और जानकारी के लिए अभ्यार्थी बैंक द्वारा जारी की गई आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

आयु सीमा

इसके लिए अभ्यार्थी की आयु सीमा 25 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थी के लिए अधिकतम उम्र की सीमा 3 वर्ष व एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है।

आवेदन कैसे (How to Apply) करें?

इच्छुक उम्मीदवार 07 जनवरी, 2022 तक वेबसाइट bankofindia.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए आवेदन की शुरुआत 24 दिसम्बर से ही हो गई थी। बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन लिंक पर क्लिक करके आप पूछी गई जानकारी भरकर आवेदन पत्र को जमा कर दें। आवेदन करते हुए 850 रुपये के शुल्क का भुगतान करें जोकि ऑनलाइन माध्यम से ही होगा। हालांकि, SC/ST उम्मीदवारों के लिए शुल्क राशि 175 रुपये है।

BOI Recruitment 2021-22 के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process)

अभ्यर्थियों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार और/या ग्रुप डिस्कशन के आधार पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सीए और सीएस को मिले जॉब ऑफर

यह भी पढ़ें: job alert:यूपी आबकारी विभाग में 4.5 साल में 60 हजार रोजगार के मौके



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zsX5X8