Thursday, September 3, 2020

Rajasthan Police Bharti Exam 2020: कॉन्स्टेबल के 5438 पदों पर भर्ती परीक्षा की तैयारियां शुरू, जानें कब होगी आयोजित

Rajasthan Police Bharti Exam Date 2020: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। 5438 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा का आयोजन नवंबर माह के दौरान किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान पुलिस में 5438 कॉन्सटेबल पदों पर भर्ती के लिए लगभग 17.5 लाख उम्मीवारों ने आवेदन किया है। राजस्थान के डीजीपी भुपेंद्र सिंह ने कहा है कि कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।

नवंबर में होंगी परीक्षाएं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विभाग के अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन 6 नवंबर से लेकर 8 नवंबर 2020 तक किया जा सकता है। हालांकि, राज्य समेत पूरे देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए इस तिथि में परिवर्तन भी किया जा सकता है। अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा 2020 के आयोजन में सबसे बड़ी चुनौती परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या है।

राजस्थान पुलिस में 5438 कॉन्सटेबल पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना नवंबर 2019 में जारी की गयी थी और इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया फरवरी 2020 तक चली थी। राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल पद के लिए काफी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। हालांकि, इसके बाद देश भर में महामारी के प्रसार और रोकथाम के लिए लगाये गये लॉक डाउन के चलते राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा 2020 का आयोजन नहीं किया जा सका था। अब जबकि पूरे देश में केंद्र सरकार के अधीन एजेंसियों और विभिन्न राज्यों की एजेंसियों द्वारा परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में राजस्थान सरकार द्वारा भी विभिन्न लंबित प्रतियोगी परीक्षाओं समेत विभिन्न परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EXQifZ

IAF AFCAT 2020 Reschedule: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट अब 3 और 4 अक्टूबर को होगा आयोजित

IAF AFCAT 2020: भारतीय वायु सेना (IAF) ने 31 अगस्त को आयोजित होने वाली एयर फोर्स संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 परीक्षा को रीशेड्यूल कर दिया है। अब यह परीक्षा 3 और 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। आईएएफ की तरफ से नया शेड्यूल जारी किया गया है। इस संबंध में IAF की तरफ से एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

इसके अलावा जो भी उम्मीदवार एडमिनिस्ट्रेशन, मेटोरोलाॅजी ब्रांच की मेरिट लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए कैंड्डीटे्स ऑफिशियल साइट afcatcell@cdac.in पर ईमेल कर सकते हैं। इसके अलावा इस संबंध में 020 - 25503105 / 106 नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं। कॉल करने का वक्त सोमवार से शुक्रवार को सुबह 9: 30 बजे 1 और दोपहर 2 से पांच बजे तक है।

बता दें कि एफकैट (AFCAT) यानी कि एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन इंडियन एयरफोर्स में ग्रुप ए गजेटेड ऑफिसर्स इन फ्लाइंग एंड ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नॉन-टेक्निकल) ब्रांच में नियुक्ति के लिए आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा पुरुष और महिला दोनों के लिए होती है। वहींं इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार फरवरी और अगस्त या सितंबर में आयोजित किया जाता है। इसके पहले फरवरी में आयोजित हुए AFCAT I 2020 परीक्षा का रिजल्ट 17 मार्च 2020 को जारी किया गया था। इसके बाद AFCAT I 2020 23 मार्च 2020 को इंटरव्यू का आयोजन होना था लेकिन कोविड- 19 प्रकोप के कारण टाल दिया गया था। वहीं फिर अगस्त में आयोजित होने वाली परीक्षा को भी आगे बढ़ा दिया गया है। लेकिन अब भारतीय वायुसेना ने आखिरकार शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार ही अब एंट्रेंस एग्जाम अक्टूबर में होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gXya30

BPSC Recruitment 2020: व्याख्याता भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से होगी शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य में संचालित पॉलिटेक्निक संस्थानों में लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक पोर्टल पर भर्ती के लिए कुल 297 रिक्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक और मांगी गई योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। उक्त पदों पर ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 04 सितंबर से शुरू होगी और 21 सितंबर तक जारी रहेगी, जबकि ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है। वहीं, उम्मीदवार 12 अक्टूबर तक हार्डकॉपी जमा कर सकेंगे।

BPSC Recruitment 2020 आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग

मैकेनिकल इंजीनियरिंग

रिक्तियों का विवरण
पद: लेक्चरर (मैकेनिकल इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग)

पदों की संख्या: 297
वेतनमान: चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये दिए जाने का प्रावधान है.

शैक्षणकि योग्यता:
लेक्चरर (मैकेनिकल इंजीनियरिंग): मैकेनिकल इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी से बीई/बीटेक/बीएस/बीएससी (इंजीनियरिंग) या समकक्ष

लेक्चरर (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग): इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी से बीई/बीटेक/बीएस/बीएससी (इंजीनियरिंग) या समकक्ष

आयु सीमा:
न्यूनतम 21 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की गिनती 01 अगस्त 2020 से की जाएगी।

आवेदन शुल्क
सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग को 100 रुपये जबकि बिहार के एससी/ एसटी/ महिला वर्ग को 25 रुपये जमा करने होंगे। शुल्क का भुगतान डेबिट, क्रेडिट, नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण करने की प्रारंभिक तिथि- 04 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि- 21 सितंबर 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 25 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि- 5 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट निर्धारित पते पर पहुंचने की अंतिम तिथि- 12 अक्टूबर 2020

आवेदन प्रक्रिया
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन सबमिट करें। उसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर मांगे गए दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते 'ज्वॉइंट सेक्रेटरी-को-एग्जामिनेशन कंट्रोलर, 15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, पटना- 800001' पर 12 अक्टूबर से पहले तक भेज दें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31U6dVl

Wednesday, September 2, 2020

IAF Rally Bharti 2020: भारतीय वायु सेना रैली भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 8 सितंबर से शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

IAF Rally Bharti 2020: भारतीय वायु सेना रैली भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह रैली भर्ती कर्नाटक और ओडिशा राज्य के अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों (भारतीय नागरिक / नेपाली नागरिक) के लिए है। वायु सेना ने योग्य उम्मीदवारों से एयरमैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रैली के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन 8 सितंबर, 2020 से शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 सितंबर, 2020 है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल, airmenselection.cdac.in पर विजिट कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रिक्रूटमेंट टेस्ट 23 सितंबर से 4 अक्टूबर, 2020 तक आयोजित होगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Click Here For More Details

शैक्षिक योग्यता
ग्रुप X ट्रेड्स के लिए (इंस्ट्रक्टर एजुकेशन ट्रेड को छोड़ कर) : उम्मीदवार को गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ इंटरमीडिएट / 10 + 2 उत्तीर्ण होना चाहिए और कुल अंकों में न्यूनतम 50 प्रतिशत और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए।

अथवा,

सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से कुल 50 प्रतिशत अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी / सूचना प्रौद्योगिकी) में तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम होना चाहिए।

आयु सीमा
उम्मीदवार का जन्म 17 जनवरी 2000 और 30 दिसंबर 2003 के बीच होना चाहिए। बता दें कि आयु की गणना में दोनों दिनों को शामिल किया जाएगा, यानी यदि किसी उम्मीदवार का जन्म 17 जनवरी 2000 को हुआ हो, तो इस दिन को भी गिना जाएगा।

चयन प्रक्रिया
चयन के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट, लिखित परीक्षा, अनुकूलता परीक्षा 1 और 2 की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अक्टूबर, 2020 में मेडिकल टेस्ट आयोजित की जाएगी।अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन कर अधिसूचना देख सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YXActO

Tuesday, September 1, 2020

UPSC CDS Exam 2020 result घोषित, 196 उम्मीदवारों ने किया क्वालीफाई

UPSC CDS Exam 2020 result : यूपीएससी संयुक्त रक्षा सेवा (II) 2019 परीक्षा रिजल्ट (UPSC Combined Defence Services (II) 2019 exam result) घोषित कर दिया गया है। संघ लोग सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (UPSC) द्वारा सितंबर 2019 में आयोजित परीक्षा और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (Services Selection Boards) (SSB) द्वारा आयोजित इंटरव्यू के बाद 196 उम्मीदवार सफल हुए हैं।

UPSC Combined Defence Services : इन्होंने किया टॉप
-भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) में ट्रेनिंग के लिए सुरेश चंद्र ने परीक्षा को टॉप किया है

-भारतीय नौसेना अकादमी (Indian Naval Academy) में ट्रेनिंग के लिए शौर्य अहलावत ने परीक्षा को टॉप किया है

-वायु सेना अकादमी (Air Force Academy) में ट्रेनिंग के लिए परवेश कुमार ने परीक्षा को टॉप किया है

यूपीएससी ने कहा है कि उम्मीदवारों की आयु और शैक्षिक योग्यता का सत्यापन अभी भी प्रक्रिया में है। आयोग ने अपने नोटिस में आगे कहा है कि उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे प्रमाण पत्रों को मूल रूप से, उनके द्वारा दावा की गई जन्मतिथि/शैक्षिक योग्यता आदि के समर्थन में, फोटोस्टेट के साथ सेना मुख्यालय/नौसेना मुख्यालय/वायु सेना को अपनी पहली पसंद के अनुसार सत्यापित करें।

UPSC CDS Exam 2020 : जरूरी तारीखें
-सीडीएस (II) 2020 परीक्षा (CDS (II) 2020 exam) 08 नवंबर को आयोजित होगी, जबकि सीडीएस (I) 2020 परीक्षा (CDS (I) 2020 exam) फरवरी में आयोजित हुई थी।

-यूपीएससी ने सीडीएस (I) और सीडीएस (II) 2021 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है।

-सीडीएस (I) परीक्षा (CDS (I) exam) नोटिस 28 अक्टूबर को जारी होगा और परीक्षा 7 फरवरी, 2021 को होगी।

-सीडीएस (II) परीक्षा के लिए नोटिस 4 अगस्त, 2021 को जारी होगा।

-परीक्षा 14 नवंबर, 2021 को होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YV9Ubq

Latest Jobs 2020: ग्रामीण डाक सेवकों के 2060 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Odisha Postal Circle GDS Recruitment 2020: भारतीय डाक विभाग ने ओडिशा पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 31 अगस्त 2020 को जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार कुल 2060 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डाक विभाग के आवेदन पोर्टल, appost.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज, 1 सितंबर 2020 से आरंभ हो चुकी है और उक्त पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक 2020 है।

Click Here For Official Notification

पात्रता
ओडिशा डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं (सेकेंड्री) कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है। साथ ही, उम्मीदवारों के पास 10वीं स्तर पर मैथमेटिक्स, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी विषय होना चाहिए। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए 10वीं की परीक्षा एक ही प्रयास में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को अन्य की तुलना में प्राथमिकता दी जाएगी। उम्मीदवार की आयु 1 सितंबर 2020 को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवारों को जीडीएस आवेदन पोर्टल पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यमों से भुगतान करना होगा। इसके बाद तीसरे और अंतिम चरण के अंतर्गत उम्मीदवारों को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा, और फिर अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और अंत में पदों की अपनी वरीयता भरनी होगी। आवेदन भरे जाने के बाद प्रिंट जरूर लेवें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3be6t4K

UPSC Civil Services Prelims Exam 2020 : एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी

UPSC Civil Services Prelims Exam 2020 : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 (civil services preliminary examinationठ 2020) के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आयोग की वेबसाइट पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 1 सितंबर से 4 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेंगे। कोविड-19 महामारी के चलते परीक्षा को कई बार स्थगित करना पड़ा। अब परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

UPSC CSE prelims admit card 2020 : ऐसे करें डाउनलोड
-यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक 2020 के एडमिट कार्ड के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें

-मांगी गई जानकारी भरें और फिर सबमिट पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएग एडमिट कार्ड

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय राजस्व सेवा सहित विभिन्न सेवाओं के लिए अधिकारियों के चयन के लिए आयोग हर साल परीक्षा का आयोजन तीन चरणों-प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के रूप में करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lKVTqT