Sunday, August 2, 2020

12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, जल्दी करें अप्लाई

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने इसीजी टेक्निशियन के विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन निकाले हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया छह अगस्त से शुरू होगी। इसकी अंतिम तिथि 4 सितंबर है। इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेः ब्रह्माण्ड में है इंटरेस्ट, तो एस्ट्रोनॉमी व एस्ट्रोफिजिक्स है बेस्ट कॅरियर ऑप्शन

ये भी पढ़ेः कभी गाते थे रेस्तरां में गाना, फिर यूं बन गए टॉप यू-ट्यूब स्टार, जाने कहानी

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता साइंस से सीनियर सैकेंडरी (बॉयोलॉजी/ मैथेमेटिक्स) और मान्यता प्राप्त संस्थान से इसीजी टेक्निशियन में डिप्लोमा होना आवश्यक है।

ये भी पढ़ेः टेक्नोलॉजी बेस्ड लेबर सर्विस का स्टार्टअप है फायदे का सौदा, ऐसे करें शुरू

ये भी पढ़ेः वेलनेस सेक्टर में है जबरदस्त स्कोप, ऐसे करें कमाई

आवश्यक जानकारी
इसीजी टेक्निशियन - कुल 195 पद
आवेदन शुरु होने की तिथि - छह अगस्त, 2020
आवेदन की अंतिम तिथि - चार सितंबर, 2020
आयु सीमा - न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3frq7dU

IBPS ने 9 अगस्त को होने वाली विभिन्न परीक्षाएं स्थगित की

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) (आईबीपीएस) (IBPS) ने 9 अगस्त, 2020 को होने वाली विभिन्न परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। जिन पदों की भर्ती परीक्षाओं (recruitment exams) को स्थगित किया गया है वे हैं संकाय अनुसंधान सहयोगी (Faculty Research Associate), अनुसंधान सहयोगी (Research Associat) अनुसंधान सहयोगी-तकनीकी (Research Associate - Technical), हिंदी अधिकारी (Hindi Officer), विश्लेषक प्रोग्रामर-विंडोज (Analyst Programmer - Windows), विश्लेषक प्रोग्रामर-लिनक्स (Analyst Programmer - Linux), आईटी प्रशासक (IT Administrator), प्रोग्रामिंग सहायक (Programming Assistantप्रोग्रामिंग सहायक ।

आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढऩे के लिए यहां क्लिक करें

नए कार्यक्रम के तहत, आईबीपीएस (IBPS) इन भर्ती परीक्षाओं को अब 12 अगस्त को आयोजित करेगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उक्त पदों के लिए 9 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं अब 12 अगस्त (बुधवार) को होंगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से विवरण और अपडेट के लिए आईबीपीएस की अधिकृत वेबसाइट ibps.in को देखते रहें।

यह भी पढ़ें : मेडिकल, डेंटल, फार्मेसी में 100% सीटों पर एग्जाम से होगा एडमिशन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ez9gsP

Saturday, August 1, 2020

नौकरियों को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा निर्णय, रद्द नहीं होगी परीक्षा

राजस्थान हाईकोर्ट ने पशु चिकित्सा अधिकारी पद पर भर्ती के लिए रविवार को प्रस्तावित स्क्रीनिंग टेस्ट को स्थगित करने को लेकर दायर याचिका में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है। कोर्ट ने राजस्थान लोक सेवा आयोग को टेस्ट आयोजित करने के दौरान कोविड-19 वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए उचित उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। न्यायाधीश अरुण भंसाली ने यह आदेश दिए।

याचिका में कहा गया था कि पशु चिकित्सा अधिकारी पद पर भर्ती के लिए 22 अक्टूबर 2019 को आवेदन मांगे गए थे। पहले इसका स्क्रीनिंग टेस्ट 29 अप्रेल को अजमेर में किया जाना था, लेकिन कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया। हाल ही स्क्रीनिंग टेस्ट की तारीख 2 अगस्त तय की गई थी।

याचिका में मांग की गई कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्क्रीनिंग टेस्ट हालात सामान्य होने तक स्थगित किया जाए। आयोग ने कोर्ट को बताया कि पहले यह टेस्ट केवल अजमेर में होना था, लेकिन बदले हाता में सातों संभागीय मुख्यालयों के 29 केन्द्रों पर यह टेस्ट आयोजित होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33gMW1u

AIIMS Bibinagar Recruitment 2020: ग्रुप-B और ग्रुप-C के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

AIIMS Bibinagar Recruitment 2020: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), बीबीनगर ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। अपेक्षित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त 2020 या उससे पहले ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

AIIMS Bibinagar Recruitment 2020 नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू: 29 जुलाई 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2020

रिक्ति विवरण
ग्रुप बी
सहायक प्रशासनिक अधिकारी - 1 पद
कार्यकारी सहायक - 1 पद
पर्सनल असिस्‍टेंट - 1 पद
तकनीशियन (प्रयोगशाला) - 1 पद
पुस्तकालय और सूचना सहायक - 1 पद
वार्डन (हॉस्टल वार्डन) - 2 पद

समूह सी
आशुलिपिक - 1 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क - 1 पोस्ट


आयु सीमा
ग्रुप बी: सहायक प्रशासनिक अधिकारी, कार्यकारी सहायक, व्यक्तिगत सहायक, तकनीशियन (प्रयोगशाला), पुस्तकालय और सूचना सहायक - 35 वर्ष
वार्डन (हॉस्टल वार्डन) - 40 वर्ष

समूह सी: आशुलिपिक - 30 वर्ष
लोअर डिवीजन क्लर्क - 27 साल

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार उक्त पदों के लिए 18 अगस्त 2020 या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए अद्धिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/317gZGd

UPPSC 2019 PCS/ACF-RFO: 25 अगस्त को होने वाली मुख्य परीक्षा स्थगित, जानें नई तिथियां

UPPSC 2019 PCS/ACF-RFO: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2019 और सहायक वन संरक्षक /क्षेत्रीय वन अधिकारी भर्ती की मुख्य परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। दोनों परीक्षाएं अब सितंबर और अक्टूबर माह में आयोजित होंगी। आयोग ने प्रदेश सरकार की ओर से सप्ताह में दो दिन का प्रतिबंध लागू किए जाने के मद्देनजर यह फैसला लिया है। पीसीएस मुख्य परीक्षा अब 22 सितंबर और एसीएफ/आरएफओ की मुख्य परीक्षा 15 अक्टूबर से आयोजित की जाएगी।

बता दें कि पहले यह पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा 25 अगस्त से आयोजित की जानी थी। वहीं, सहायक वन संरक्षक यानी एसीएफ और क्षेत्रीय वन अधिकारी यानी आरएफओ 2019 मुख्य परीक्षा 19 सितंबर से आयोजित की जानी थी।

पीसीएस और एसीएफ, आरएफओ प्री परीक्षा 15 दिसंबर 2019 हो हुई थी। 17 फरवरी को प्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था। दोनों भर्तियों में शामिल 529 पदों के लिए 6320 अभ्यर्थी पास हुए थे जो कि अब मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे।

आयोग ने कोविड-19 के मद्देनजर पहली बार पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए गाजियाबाद में भी परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। इससे पहले मुख्य परीक्षा केवल प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित की जाती थी, लेकिन इस बार गाजियाबाद में भी होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EwlDpx

SSC Delhi Police Recruitment 2020 : दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें

SSC Delhi Police Recruitment 2020 : कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस भर्ती 2020 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जा सकते हैं। उक्त पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर, 2020 तक है।

इस भर्ती के जरिए 5846 कांस्टेबल के रिक्त पदों को भरा जाएगा। पात्रता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और अन्य विवरणों के बारे में जानने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

SSC Delhi Police Recruitment 2020: आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन प्रक्रिया शुरू : 1 अगस्त, 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 7 सितंबर, 2020
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 9 सितंबर, 2020
ऑफ़लाइन चालान के लिए अंतिम तिथि : 11 सितंबर, 2020
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि : 14 सितंबर, 2020
कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि : 27 नवंबर से 14 दिसंबर, 2020

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 सीनियर सेकेंडरी पास होना चाहिए। उम्मीदवार जो भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु सीमा 1 जुलाई, 2020 तक 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 / - रुपये है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) के आरक्षण के लिए पात्र उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, RuPay क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके BHIM UPI, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एसएससी पर जा सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30kXif3

Friday, July 31, 2020

Kerala High Court Recruitment 2020: केरल हाईकोर्ट में रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Kerala High Court Recruitment 2020: केरल हाईकोर्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, नियत तिथि तक ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त 2020 से शुरू की जाएगी।

Kerala High Court Recruitment 2020 नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hckrecruitment.nic.in पर 28 अगस्त से पहले आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आवश्यक दस्तावेज की प्रतियों की प्राप्ति की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर, 2020 है। इस भर्ती के जरिए केरल हाईकोर्ट में रिसर्च असिस्टेंट के कुल 33 रिक्त पदों को भरा जाएगा। Govt jobs 2020

शैक्षणिक योग्यता-
उम्मीदवार कानून में स्नातक होना चाहिए। इसके अलावा फाइनल ईयर / सेमेस्टर लॉ स्टूडेंट भी आवेदन करने के पात्र हैं।

आयु सीमा-
आवेदक की उम्र 26 अगस्त 1992 से 25 अगस्त 1998 के बीच (दोनों तिथियां शामिल) होनी चाहिए। इस भर्ती में पात्रता संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट hckrecruitment.nic.in पर जाना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fib7ik