Wednesday, July 3, 2019

पुलिस की अनूठी पेशकश, घर बैठे कमाएं हजारों रुपए

witness employment scheme : घर बैठे हजारों रुपए कमाना चाहते है? अगर हां, तो उत्तर प्रदेश में बलरामपुर की पुलिस (Balrampur police) के पास आप के लिए प्रस्ताव है। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा (Superintendent of Police Dev Ranjan Varma) द्वारा जारी एक पैम्फलेट (pamphlet) के अनुसार, पुलिस ने एक ‘मुखबिर रोजगार योजना’ (Mukhbir Rozgar Yojana) (witness employment scheme) शुरू की है, जिसके तहत अपराधियों और उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी देने वालों को पुरस्कार में रुपए दिए जाएंगे। पुलिस पैम्फलेट में विभिन्न प्रकार की सूचनाओं के लिए इनाम राशि भी सूचीबद्ध की गई है।

इसके मुताबिक, पुलिस को चोरी की कार का पता लगाने में मदद करने पर 1,000 रुपए का इनाम मिलेगा और कट्टा बरामद करने में मदद के लिए भी 1000 रुपये की राशि दी जाएगी। बिना लाइसेंस वाली रिवॉल्वर या पिस्तौल की सूचना और बरामदगी पर 5,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। पैम्फलेट में कहा गया है कि व्यक्ति इस तरह की सूचना को पुलिस अधीक्षक को उनके आधिकारिक मोबाइल नंबर पर दे सकता है। व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी और अगर सूचना सही पाई गई तो पुरस्कार की राशि नकद में दी जाएगी या उसके खाते में जमा की जाएगी।

यह पुलिस द्वारा शुरू की जाने वाली इस तरह की पहली योजना है। अब तक मुखबिरों को सूचना देने पर गुप्त कोष से पैसा दिया जाता है जो जिले के हर पुलिस प्रमुख के पास होता है। वर्मा ने कहा कि योजना पहले ही शुरू हो चुकी है और इसके नतीजे आ रहे हैं। उन्होंने कहा, हम आम लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जिनके पास आसपास के क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी हो सकती है। हम पहले ही इस योजना के माध्यम से आधा दर्जन मामलों पर काम कर चुके हैं, जो अब गांवों और जिले के ग्रामीण अंदरूनी इलाकों में लोकप्रिय हो रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KSOzdn

दिल्ली यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर पदों की निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

delhi university recruitment 2019 : दिल्ली यूनिवर्सिटी (University of Delhi) ने सहायक प्रोफेसर (Assistant Professors) पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है। कुल 263 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर जल्द जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें : लड़कियों के लिए खुशखबर ! अर्धसैनिक बलों में 8 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

DU recruitment 2019 : वेकेंसी
सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) : 263

यह भी पढ़ें : भारतीय वायुसेना ने एयरमेन पदों के लिए निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

नोट : भर्ती प्रक्रिया को लेकर भारत सरकार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर (Economically Weaker Sections) के लिए जारी निर्देशों के अनुसार, इस वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण दिया जाएगा। एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के लिए भर्ती नोटिफिकेशन बाद में जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Indian Navy SSR/AA Recruitment 2019 : आवेदन प्रक्रिया शुरू, 12वीं पास जल्द करें अप्लाई



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LxM6Vi

RPSC RAS के एग्जाम में दो प्रश्नों को चैक ही नहीं किया, RTI से हुआ बड़ा खुलासा

RPSC RAS Exam Result: राजस्थान प्रशासनिक सेवा एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती - 2016 की मुख्य परीक्षा के एक अभ्यर्थी के दो प्रश्नों को जांचा ही नहीं गया। सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत ली गई जानकारी से यह खुलासा हुआ है। हाई कोर्ट ने इस मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव से 10 दिन में जवाब मांगा है। न्यायालय ने राधेश्याम शर्मा की याचिका पर यह आदेश दिया है।

प्रार्थीपक्ष के अधिवक्ता आर. पी. सैनी ने कोर्ट को बताया कि प्रार्थी आरएएस भर्ती 2016 की मुख्य परीक्षा में शामिल हुआ, जिसमें उसके 471 अंक आए। सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी लेने पर सामने आया कि प्रार्थी के दो प्रश्नों के उत्तर सही थे, दोनों प्रश्न 2 -2 अंक के थे परन्तु इन प्रश्नों को नहीं जांचने से चार अंक कम आए, जिससे प्रार्थी मेरिट में नीचे रह गया।

उल्लेखनीय है कि तीन साल तक अदालतों में न्यायिक परीक्षण और सड़कों पर अभ्यर्थियों के धैर्य की परीक्षा के बाद अब राज्य सरकार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2016 ( RPSC RAS 2016 ) के 352 नए अफसर मिल सकेंगे। सरकार ने परीक्षा में सफल हुए राज्य सेवा के इन अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें 92 आरएएस एवं 70 आरपीएस अधिकारी शामिल हैं। अधिकारियों के बारे में कार्मिक, गृह एवं अन्य संबंधित विभागों से जारी आदेश में आरएएस-2016 ( RAS 2016 ) भर्ती को लेकर अदालत में लम्बित विभिन्न याचिकाओं के अंतिम निर्णयों के अध्यधीन रखा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Xm3aVu

Tuesday, July 2, 2019

हाई कोर्ट में 500 से अधिक पदों के लिए निकली भर्ती, सैलेरी 65 हजार 500 रुपए

Madras High Court Recruitment 2019 : मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) ने नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से सहायक (Assistant), रीडर/परीक्षक (Examiner), जेरॉक्स ऑपरेटर (Xerox Operator), कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) और टाइपिस्ट (Typist) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 31 जुलाई, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Madras High Court Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 573

पद का नाम
-सहायक : 119 पद

-रीडर/परीक्षक (Examiner) : 142 पद

-जेरॉक्स ऑपरेटर : 7 पद

-कंप्यूटर ऑपरेटर : 76 पद

-टाइपिस्ट : 229 पद

Madras High Court Recruitment 2019 : शैक्षिक योग्यता
जेरॉक्स ऑपरेटर : उम्मीदवार ने 10+2+3 या 11+1+3 के तहत मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, इंजीनियरिंग, मेडिसिन या अन्य स्ट्रीम में बैचलर डिग्री हासिल कर रखी हो।

कंप्यूटर ऑपरेटर : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लिकेशन में बैचलर डिग्री

या

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बैचलर डिग्री के साथ साथ उम्मीदवार ने कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा

सहायक : किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री

रीडर/परीक्षक (Examiner) : उम्मीदवार ने 10+2+3 या 11+1+3 के तहत मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, इंजीनियरिंग, मेडिसिन या अन्य स्ट्रीम में बैचलर डिग्री हासिल कर रखी हो।

टाइपिस्ट : उम्मीदवार स्नातक होना चाहिए। तमिल और इंग्लिश में टाइपराइटिंग में Government Technical Examination पास कर रखी हो। इसके साथ ही उम्मीदवार ने तकनीकी शिक्षा निदेशालय (Directorate of Technical Education) द्वारा संचालित Computer on Office automation सर्टिफिकेट कोर्स कर रखा हो।

Madras High Court Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट mhc.tn.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर 'Login / Register / Forgot Password' पर क्लिक करें

-रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद अपना लॉग इन अकाउंट बनाएं

-ईमेल आईडी, फोन नंबर, नाम और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉग इन करें

-आवेदन फॉर्म भरें, संबंधित दस्तावेज अपलोड करें

-सबमिट पर क्लिक करें

आवेदन फीस
सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार : 300 रुपए

सैलेरी
-सहायक : चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 20 हजार से 63 हजार 600 रुपए दिए जाएंगे

-रीडर/परीक्षक (Examiner) : चयनित उम्मीदवारों को 19 हजार 500 से 62 हजार रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे

-जेरॉक्स ऑपरेटर : उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 16 हजार 600 से 52 हजार 400 रुपए मिलेंगे

-कंप्यूटर ऑपरेटर : चयनित उम्मीदवारों को 20 हजार 600 से 65 हजार 500 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे

-टाइपिस्ट : 19 हजार 500 से 62 हजार रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे

जरूरी तारीखें
-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 31 जुलाई

-बैंक के जरिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 2 अगस्त

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, अंग्रेजी भाषा दक्षता परीक्षा और उसके बाद मौखिक परीक्षा (oral test) के आधार पर किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XlHSal

Monday, July 1, 2019

लड़कियों के लिए खुशखबर ! अर्धसैनिक बलों में 8 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

recruitment in Paramilitary forces : देश के अद्र्धसैनिक बलों में बड़े स्तर पर महिलाओं की भर्ती की जा रही है। गृह मंत्रालय के अधीन आठ अद्र्धसैनिक बलों (paramilitary forces) में 58 हजार 953 कांस्टेबल (General Duty) की भर्ती की जाएगी, जिसमें से 8307 महिलाएं है। सर्वाधिक महिला कांस्टेबल की भर्ती सीमा सुरक्षा बल (BSF) में होगी, जहां 2 हजार 548 महिला कांस्टेबल भर्ती किए जाएंगे, जबकि वर्तमान में बीएसएफ (BSF) में महिला कांस्टेबल (women constable) की कुल नफरी ही करीब 3500 है। दो महीने पहले अप्रेल में आर्मी ने भी पहली बार अपने द्वार महिलाओं के खोले थे, जिसमें महिला सेना पुलिस में 100 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए। अब तक राज्यों की पुलिस में सेवाएं दे रही महिला अब सेना व अद्र्धसैनिक बलों में आकर महिला सशक्तिकरण को मजबूत करेगी।

बीएसएफ में कुल 16 हजार 984 पदों पर भर्ती होगी। इनमें से 2 हजार 548 पद महिलाओं के लिए रखे गए हैं। वहीं, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 200 पद में से 20 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं। सीआरपीएफ (CRPF) में 21 हजार 566 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें से 1 हजार 594 पद महिलाओं के लिए हैं। वहीं, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर, एनआईए और एसएसएफ में क्रमश: 2 हजार 25, 545, 1 हजार 500, शून्य और 75 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं।

24 जुलाई को शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission ) ने बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन में कांस्टेबल-सामान्य ड्यूटी के 58 हजार 373 पदों पर भर्ती करेगी। इसका रजिस्ट्रेशन 24 जुलाई से शुरू होगा। भर्ती के लिए फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट, कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XG33U4

AIIMS सहित इन सरकारी विभागों में निकली भर्तियां, आज ही करें अप्लाई

Govt Jobs: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), पटना ने हाल ही जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट और स्टोर कीपर कम क्लर्क के कुल 96 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। दोनों पदों के अनुसार आवेदक की उम्र अलग-अलग तय की गई है। आयु सीमा की गणना 30 जुलाई, 2019 के अनुसार होगी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।

आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जुलाई, 2019

चयन : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के अलावा स्किल टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

योग्यता : जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से १२वीं पास होना अनिवार्य। साथ ही मेट्रिकुलेशन या समकक्ष डिग्री प्राप्त हो। किसी सरकारी संस्थान से पांच वर्ष का एलडीसी पद पर कार्यानुभव हो। स्टोर कीपर कम क्लर्क के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : https://www.aiimspatna.org/index.php

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), पटना सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL)
पद : एग्जीक्यूटिव ग्रेड-I, III व अन्य (34 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 04 जुलाई, 2019

बैंक ऑफ बड़ौदा, वड़ोदरा
पद : मोबाइल बैंकिंग प्रोडक्ट लीड, मोबाइल बैंकिंग-टीम मेम्बर व अन्य पद (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 03 जुलाई, 2019

एडवांस्ड डेटा प्रोसेसिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, तेलंगाना
पद : टेक्नीशियन-बी (06)
आवेदन की अंतिम तिथि : 12 जुलाई, 2019

सेंट्रल सॉल्ट एंड मैराइन केमिकल्स रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुजरात
पद : टेक्नीकल असिस्टेंट और टेक्नीशियन (10)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 जुलाई, 2019

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
पद : ऑफिसर, असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर (विजिलेंस) (05)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि: 12 जुलाई, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KNFOBj

भारतीय वायुसेना ने एयरमेन पदों के लिए निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Indian Air Force Recruitment 2019 : भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से ग्रुप एक्स (GROUP X) और ग्रुप वाई (Group Y) ट्रेड में एयरमेन पदों (Airmen Posts) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। Indian Air force Recruitment 2019 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटों पर लॉंगइन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई, 2019 है।

नोटिफिकेशन के अनुसार, 19 जुलाई, 1999 और 1 जुलाई, 2003 के बीच पैदा हुए भारत और नेपाल के अविवाहित पुरूष एयरमेन के तौर पर Group X (except Education Instructor) और Group Y (except IAF(S) & Musician) ट्रेड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Indian Air Force Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
पद का नाम : एयरमेन

Indian Air Force Recruitment 2019 : शैक्षिक योग्यता
ग्रुप एक्स ट्रेड
इस पद के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से इंटरमीडिएट/10+2/पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी हो। साथ ही सरकार से मान्यता प्राप्त पोलीटेक्नीक संस्थान से तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स कर रखा हो।

ग्रुप वाई ट्रेड
उम्मीदवार ने न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और इंग्लिश में न्यूनतम 50 मार्कस के साथ्ज्ञ शिक्षा बोर्ड से दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स कर रखा हो

नोट : अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ लें

Indian Air Force Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/2sZxxjm या www.airmenselection.cdac.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर 'Airmen' tab पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा

-'Apply Now' ङ्क्षलक पर क्लिक करें

-जिन उम्मीदवारों ने intake 02/2020 के लिए रजिस्टर नहीं करवाय था, उन्हें User?Register link पर क्लिक करना होगा

-Sign Up details करने के बाद उम्मीदवारों को फिर से Sign In page पर रिडाइरेक्ट किया जाएगा

-ईमेल आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड एंटर करें

-मांगी गई डिटेल्स भरें

-आवेदन फीस का भुगतान करने के बाद संबंधित दस्तावेज अपलोड करें

-सबमिट पर क्लिक करें

Indian Air Force Airmen recruitment 2019 : सैलेरी
ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को स्टाइफंड के रूप में 14 हजार 600 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। चयन होने पर गु्रप एक्स ट्रेड वालों को 33 हजार 100 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे, जबकि ग्रुप वाई ट्रेड वालों को 26 हजार 900 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। इसके अतिरिक्त वेतन-भत्ते भी मिलेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZZ93EH