Monday, July 18, 2022

DRDO Recruitment 2022 : साइंस और इंजीनियरिंग क्षेत्र में 630 पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता और चयन प्रक्रिया

DRDO Recruitment 2022 : साइंस और इंजीनियरिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर आया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी (डीएसटी) और ऐरोनॉटिकल डेवेलपमेंट एजेंसी (एडीए) में विभिन्न विभागों में बंपर भर्ती निकाली है। जारी अधिसूचना के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैटेरियल साइंस एण्ड इंजीनियरिंग / मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग, फिजिक्स, केमिस्ट्री और अन्य विभागों में कुल 630 पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 29 जुलाई, 2022

DRDO Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल
कुल पदों की संख्या : 630 पद
साइंटिस्ट बी के लिए : 579 पद
डीएसटी के लिए : 8 पद
एडीए के लिए : 43 पद

शैक्षिक योग्यता
साइंटिस्ट बी के लिए : इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में बैचलर्स डिग्री होना चाहिए।
डीएसटी के लिए : इन पदों के लिए आवेदक के पास बायो टेक्नोलॉजी या बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक की डिग्री जरूरी है।
एडीए की भर्ती के लिए : उम्मीदवारों के पास केमिकल इंजीनियरिंग, पॉलीमर इंजीनियरिंग या पॉलीमर साइंस में बीई या बीटेक की डिग्री होना आवश्यक है।

आयु सीमा
साइंटिस्ट बी : उम्मीदवारों की आयु सीमा 28 साल तय की गई है
डीएसटी : आवेदक की आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए।
एडीए : आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 साल तय की गई है।

यह भी पढ़ें- बिना परीक्षा 10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी, 876 पदों पर होगी भर्ती

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए जनरल कैटेगरी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपए के शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना है। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

यह भी पढ़ें- अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन समाप्त, रिकॉर्ड 7.4 लाख आवेदन हुए दर्ज

सैलरी
GATE स्कोर या लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार में शामिल होना होगा। इसी के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। चयन होने के बाद उम्मीदवार को 88,0000 रुपए प्रति महीने मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zHsINL7

Wednesday, July 6, 2022

IAF Agneepath scheme 2022: अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन समाप्त, रिकॉर्ड 7.4 लाख आवेदन हुए दर्ज

IAF Agneepath Scheme 2022 : भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना भर्ती के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया अब पूरी हो गई है। वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन 24 जून से 05 जुलाई तक किया गया। वायुसेना ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इस भर्ती के लिए रिकॉर्ड 7,49,899 उम्‍मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन किया है। आपको बता दें कि वायु सेना की किसी भी भर्ती के लिए प्राप्त होने वाली आवेदन की यह सबसे बड़ी संख्या है। भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन जमा करना था। वायु सेना में कुल 3500 अग्नि वीरों की भर्ती होनी है।

तोड़ा वायुसेना की पिछली भर्तियों का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि अग्निपथ योजना का ऐलान करने के बाद बाद देशभर में इसके खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया था। बावजूद इसके बड़ी संख्‍या में युवाओं ने अग्निवीर बनने के लिए आवेदन किए हैं। इस भर्ती के बारे में जानकारी देते हुए वायुसेना ने कहा कि रिकॉर्ड 7,49,899 उम्‍मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन किया है। इससे पहले तक किसी भी रिक्रूटमेंट साइकिल में अधिकतम आवेदन 6,31,528 दर्ज किए गए थे।

यह भी पढ़ें- Railway Recruitment 2022: बिना परीक्षा 10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी, 876 पदों पर होगी भर्ती

4 साल के लिए होगी नियुक्ति
अग्निपथ योजना के जरिए आर्मी, नेवी एवं वायु सेना में अग्नि वीरों की भर्ती की जा रही है। नियमानुसार इनकी नियुक्ति 4 साल के लिए की जाएगी। 4 साल के बाद 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थाई कर दिया जाएगा। वहीं, 75 फ़ीसदी अग्निवीरों को रिटायर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Assam Police SI: असम पुलिस एसआई पीएसटी/पीईटी की परीक्षा स्थगित, जानिए कब होगी

हर साल इतनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों के वेतन का 30 प्रतिशत हिस्‍सा काटकर सेवा निधि में जमा किया जाएगा। 4 वर्षों में कुल 10.4 लाख की निधि जमा करेंगे, ब्‍याज मिलाकर 11.71 लाख हो जाएगी। यह निधि आयकर मुक्‍त होगी। इस दौरान हर साल 30 दिनों की छुट्टी भी दी जाएगी। उम्मीदवारों इस प्रकार सैलरी और भत्ते दिए जाएंगे।
— पहले साल 30,000/- वेतन और भत्‍ते
— दूसरे साल 33,000/- वेतन और भत्ते
— तीसरे साल 36,500/- वेतन और भत्‍ते
— चौथे साल 40,000/- वेतन और भत्‍ते

देशभर में हुए थे हिंसक प्रदर्शन
बता दें कि 14 जून को योजना की घोषणा के बाद लगभग एक सप्ताह तक इसके खिलाफ कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ। इसके साथ ही कई विपक्षी दलों ने इस योजना को वापस लेने की मांग की।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GrIcDR9