Wednesday, May 25, 2022

India Post Recruitment 2022 : 10वीं पास के ​लिए 38,926 पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

India Post GDS Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयार कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के लिए बंपर पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है। इस भर्ती के जरिए ब्रांच पोस्‍टमास्‍टर और असिस्‍टेंट ब्रांच पोस्‍टमास्‍टर के कुल 38,926 खाली पद भरे जाएंगे। 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक हैं ऐसे जिन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, तो तुरंत करें।

10वीं पास करें आवेदन
भारत सरकार के संचार मंत्रालय के अधीन डाक विभाग द्वारा देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित प्रधान डाकघरों और अन्य डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) की भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर सकते है। आवेदन की आखिरी तारीख 6 जून 2022 निर्धारित की गई है। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 (मैट्रिक या हाई स्कूल या सेकेंड्री या माध्यमिक) कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।


महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 02 मई 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 05 जून 2022


इंडिया पोस्ट जीडीएस 2022 वेतन
बीपीएम - 12,000/- रुपए
एबीपीएम/डाकसेवक - 10,000/- रुपए

शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास भारत सरकार / राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया) में 10 वीं कक्षा का माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होना चाहिए। जीडीएस की सभी स्वीकृत श्रेणियों के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा उम्‍मीदवार को साइकिल चलाना भी आना चाहिए। उम्‍मीदवार को अपनी स्‍थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है।

आयु सीमा:
न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा - 40 वर्ष
आवेदन शुल्क : 100/- रुपए

यह भी पढ़ें- Railway Recruitment 2022: दक्षिण रेलवे में स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन



इंडिया पोस्ट जीडीएस चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार की योग्यता स्थिति और जमा किए गए पदों की वरीयता के आधार पर सिस्टम जनरेटेड मेरिट सूची के अनुसार चयन किया जाएगा। यह नियमों के अनुसार सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने के अधीन होगा।

यह भी पढ़ें- असम डीएचएस ग्रेड 3 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड



ऐसे करें आवेदन
— सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
— होम पेज पर पद के लिए रजिस्टर करें।
— इसके बाद अपने डिवीजन का चयन करें।
— चयनित डिवीजन के सभी योग्य पदों के लिए अपनी उम्मीदवारी जमा करने के लिए केवल एक डिवीजन का चयन कर सकते हैं।
— अपनी फीस का भुगतान करें।
— इसके बाद आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
— अपने आवेदन जमा करें और वरीयता चुनें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Ti73R8v

Tuesday, May 24, 2022

ESIC MTS Result 2022 : ESIC MTS फेज 1 का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड

ESIC MTS Result 2022 : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees State Insurance Corporation, ESIC) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) फेज 1 के लिए परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए है वे सभी ESIC की अधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ift.tt/qr3J68g पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट/ स्कोरकार्ड/मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। ईएसआईसी एमटीएस परीक्षा 07 मई 2022 (रविवार) को आयोजित की गई थी।

1931 पदों पर होगी भर्ती
इस परीक्षा के माध्यम से कुल 1931 मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) की भर्ती की जाएगी। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। इसमें 200 अंकों के 100 सवाल पूछे गए। परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन के प्रश्न पूछे गए। यह एग्जाम अंग्रेजी मध्यम हुई इस परीक्षा के लिए डेढ घंटे का समय दिया गया।

यह भी पढ़ें- असम डीएचएस ग्रेड 3 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड


ESIC MTS Result 2022 ऐसे करें डाउनलोड
— सबसे पहले ESIC की आधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in पर जाएं।
— होमपेज पर सेक्शन Recruitment क्लिक करें।
— इसके बाद MTS Phase I Marks & Score Card लिंक पर क्लिक करें।
— अब पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
— इसके बाद आपके सामने ESIC MTS Result 2022 नजर आएगा।
— भविष्य के लिए ESIC MTS Result 2022 डाउनलोड करें और इसे सेव करें।

यह भी पढ़ें- Railway Recruitment 2022: दक्षिण रेलवे में स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन



5 जून को होगा फेस 2 का एग्जाम
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) फेज 1 परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार को फेज 2 के लिए बुलाया जाएगा। कर्मचारी राज्य बीमा निगम फेज 2 की परीक्षा 5 जून को आयोजित करने जा रही है। एमटीएस के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार 18,000 रुपए से 56,900 रुपए तक प्रति माह वेतन भुगतान किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hMJ5ODt

Saturday, May 21, 2022

Teacher Recruitment 2022: पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, लाइब्रेरियन सहित 205 पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

Teacher Recruitment 2022: अगर आप टीचिंग जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास एक शानदार मौका आया है। परमाणु ऊर्जा शिक्षा सोसायटी (AEES) ने रोजगार समाचार पत्र में शिक्षकों की भर्ती के लिए एक संक्षिप्त अधिसूचना जारी है। नोटिफिकेशन के अनुसार, 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट aees.gov.in पर पोस्ट प्राइमरी टीचर (PRT), ग्रेजुएट टीचर (PGT), प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर (TGT), लाइब्रेरियन और प्रिपरेटरी टीचर (Prep) के पद के लिए कुल 205 रिक्तियां भरी जाएंगी।

आवेदन प्रक्रिया शुरू
इन पदों पर आज यानी 21 मई 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 जून, 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। शैक्षिक और अन्य योग्यता, आयु सीमा, लिखित परीक्षा की योजना, कौशल परीक्षा के दिशा-निर्देश, चयन का तरीका, लिखित परीक्षा के केंद्र और कौशल परीक्षा, आवेदन शुल्क, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें और आवेदन शुल्क का भुगतान कैसे करें के बारे में नीचे बताया गया है।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 21 मई, 2022
आवेदन की अंतिम तिथि : 12 जून, 2022

वैकेंसी डिटेल
पीजीटी - 15 पद
अंग्रेजी - 2 पद
हिंदी - 1 पद
गणित - 4 पद
भौतिकी - 1 पद
रसायन विज्ञान - 1 पद
कंप्यूटर साइंस - 4 पद
जीव विज्ञान - 2 पद

टीजीटी - 101 पद
अंग्रेजी - 11 पद
सामाजिक विज्ञान - 14 पद
हिंदी/संस्कृत - 10 पद
गणित/भौतिकी - 21 पद
रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान - 7 पद
कंप्यूटर साइंस - 10 पद
पीईटी पुरुष - 9 पद
पीईटी महिला - 7 पद
कला - 7 पद
मराठी - 5 पद
लाइब्रेरियन - 8 पद
पीआरटी - 70 पद
पीआरटी संगीत - 5 पर

यह भी पढ़ें- दक्षिण रेलवे में स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन


पात्रता मानदंड
प्राइमरी टीचर - 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट या समकक्ष सीजीपीए (संबंधित विश्वविद्यालय / संस्थान के मानदंडों के रूपांतरण की विधि के अनुसार प्रतिशत में रूपांतरण द्वारा प्राप्त) या इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष 50% अंकों के साथ या समकक्ष सीजीपीए (रूपांतरण द्वारा प्राप्त) संबंधित विश्वविद्यालय/संस्थान के मानदंडों के रूपांतरण की विधि के अनुसार प्रतिशत) उम्मीदवार के पास शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (D.Ed.) या प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed.) होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Delhi Police में हैड कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, 12 वीं पास वालो की हुई बल्ले-बल्ले


टीजीटी - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ तीन साल की स्नातक डिग्री या समकक्ष सीजीपीए (संबंधित विश्वविद्यालय / संस्थान के मानदंडों के रूपांतरण की विधि के अनुसार प्रतिशत में रूपांतरण द्वारा प्राप्त) संबंधित विषयों / विषयों के संयोजन में और साथ ही कुल के रूप में। सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) पेपर- II में उत्तीर्ण।

पीजीटी - निम्नलिखित विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष सीजीपीए (संबंधित विश्वविद्यालय / संस्थान के मानदंडों के रूपांतरण की विधि के अनुसार प्रतिशत में रूपांतरण द्वारा प्राप्त)। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या इसके समकक्ष सीजीपीए (संबंधित विश्वविद्यालय / संस्थान के मानदंडों के रूपांतरण की विधि के अनुसार प्रतिशत में रूपांतरण द्वारा प्राप्त) और बी.ए.एड. / बी.एससी.एड। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी. एड या समकक्ष डिग्री।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Wo0KOVS

Wednesday, May 18, 2022

Delhi Police में हैड कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, 12 वीं पास वालो की हुई बल्ले- बल्ले, जानिए वेतन और आवेदन का तरीका


Delhi Police Head Constable Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में नौकरी और सरकारी नौकरी करने और चाहने वालों के लिए यह ख़बर बड़े काम की है। एसएससी (SSC) यानी कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में हैड कांस्टेबल (Head Constable) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। चयन की प्रकिया, आयु सीमा, वेतन और आवेदन का तरीका जानने के लिए पूरी ख़बर को विस्तार से पढ़िए


ये भी जरूर पढ़ें - SBI कस्टमर ध्यान दे, इन नंबरों की कॉल न उठाएं नही तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

इस प्रकार करें आवेदन-

SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022 : गौरतलब है कि SSC ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पदों (SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022) को भरने के लिए एसएससी ने भर्ती निकाली हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार (Delhi Police Head Constable Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SSC Delhi Police की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन/अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इन के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 मई से शुरू हो गई है।

इसके अलावा आवेदनकर्ता सीधे इस लिंक https://ssc.nic.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों (SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते है। इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक के जरिए भर्ती संबंधी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।https://ift.tt/WhUT9Gc

भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तारीख-

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 17 मई और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 16 जून हैं। इसके अलावा बता दे कि दिल्ली पुलिस में एसएससी द्वारा हैड कांस्टेबल के 835 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। पुरुष और महिला के पद आप नीचे देख सकतें हैं।

SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण-

हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) – 835
पुरुष – 559
जनरल/यूआर – 241
ईडब्ल्यूएस – 56
ओबीसी – 137
एससी – 65
एसटी – 60

हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) – 276

महिला – 276
जनरल/यूआर – 119
ईडब्ल्यूएस – 28
ओबीसी – 67
एससी – 32
एसटी – 30

SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड और चयन प्रक्रिया-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा
कंप्यूटर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा – 100 अंक
फिजिकल एंड्यूरेंस और मेजरमेंट टेस्ट- क्वालीफाइंग
कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट – 25 अंक
दिल्ली पुलिस द्वारा कंप्यूटर (फ़ॉर्मेटिंग) टेस्ट – क्वालीफाइंग

SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा-

आवेदनकर्ता की आयुसीमा 18 से 25 वर्ष (अर्थात 02-01- 1997 से पहले और 01-01-2004 के बाद नहीं पैदा हुए उम्मीदवार) के बीच होनी चाहिए। साथ ही अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड या हिन्दी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।

SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022 के लिए वेतन-

चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 25,500 से लेकर 81,100 रुपये तक दिए जाएंगे।

ये भी जरूर पढ़ें - PNB Bank में है Account तो जरूर पढ़ें ये खबर, हो सकता है लाखो का फायदा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3tPAQFg

Sunday, May 15, 2022

Railway Recruitment 2022: दक्षिण रेलवे में स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

Southern Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। दक्षिण रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर सकते है। खेल योग्यता के साथ आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 14 मई 2022 से आवेदन जमा कर सकते हैं। दक्षिणी रेलवे भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 जून 2022 है। हालांकि, दूर-दराज के क्षेत्रों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जून 2022 है।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन जमा करने की शुरुआत : 14 मई 2022
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 13 जून 2022

वैकेंसी डिटेल
कुल पदों की संख्या : 5 पद
वॉलीबॉल (पुरुष) : 2 पद
वॉलीबॉल (महिला) : 3 पद

शैक्षिक योग्यता
7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के लेवल 2 और 3 के पदों के लिए : 12वीं पास
7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के लेवल 4 और 5 पदों के लिए : स्नातक उत्तीर्ण


यह भी पढ़ें- NHM Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए 1200 से ज्यादा पदों नौकरी, जानिए वैकेंसी डिटेल



आयु सीमा
उपरोक्त पदों के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

वेतनमान
स्तर 2 : 19, 900/-
स्तर 3 : 21, 700/-
स्तर 4 : 25, 500/-
स्तर 5 : 29, 200/-

यह भी पढ़ें- डाक विभाग ने निकाली बंपर भर्ती, 10 वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका



चयन मानदंड
जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ सहायक कार्मिक अधिकारी, रेलवे भर्ती सेल, दक्षिणी रेलवे, तीसरी मंजिल, नंबर 5, पीवी चेरियन, क्रिसेंट रोड, एग्मोर, चेन्नई - 600008 पर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को लिफाफे के ऊपर पद के नाम का उल्लेख करना आवश्यक है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/I9vFoJr

Wednesday, May 11, 2022

JSSC Recruitment 2022: झारखंड नगरपालिका सेवा में 921 पदों पर निकली भर्ती, जानिए क्या है जरूरी योग्यता

झारखंड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने एक साथ 921 पदों पर बहाली की वैकेंसी निकाली है। राज्‍य नगरपालिका सेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। उम्‍मीदवार 30 मई से 29 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 2 जुलाई की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा। वहीं फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर समर्पित आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए पांच जुलाई की मध्यरात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा।

वहीं 6 जुलाई से लेकर 10 जुलाई की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आइडी व मोबाइल नंबर को छोड़ कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए लिंक उपलब्ध कराया जायेगा। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने मंगलवार को झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का विज्ञापन जारी कर दिया है।


इस पदों पर होगी नियुक्ति :-
- सेनेटरी सुपरवाइजर: 645
- राजस्व निरीक्षक: 184
- विधि सहायक: 46
- सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर: 24
- गार्डन अधीक्षक: 12
- वेटेनरी ऑफिसर: 10
कुल पद : 921


योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पदों के अनुसार स्नातक होनी चाहिए।

आयु सीमा
उपरोक्त पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तय की गई है। एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच की छूट मिलेगी। अत्यंत पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा वर्ग को दो वर्ष की छूट मिलेगी। अनारक्षित, अत्यंत पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा वर्ग की महिलाओं की तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें: BJP कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया की मौत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद TMC ने किया BJP पर हमला, कहा - 'भाजपा बहुत नीचे गिर गई है'

आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन के लिए वेबसाइट
http://www.jssc.nic.in/

परीक्षा शुल्क
आयोग ने परीक्षा के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया है. वहीं, झारखंड राज्य के एसटी व एससी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये रहेगा। वहीं, झारखंड राज्य के 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है।

यह भी पढ़ें: Cyclone Asani: आंध्र प्रदेश की तरफ मुड़ा 'असानी' तूफान, रेड अलर्ट जारी, बोर्ड परीक्षा स्थगित



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CzweApn

Friday, May 6, 2022

डाक विभाग ने निकाली बंपर भर्ती, 10 वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, देखें डिटेल्स और आवेदन का तरीका

GDS Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी करने वाले युवाओं के पास भारतीय डाक विभाग में नौकरी करने का एक अच्छा मौका है। भारतीय डाक विभाग ने अभी हाल में ही 38000 जीडीएस भर्तियां निकाली हैं। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। बता दें कि भारतीय डाक विभाग समय-समय पर भर्तियां निकालता रहता है इसमें आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय डाक विभाग ने जो भर्तियां निकाली हैं उसमें आप किस प्रकार आवेदन करें, उसकी क्या प्रक्रिया है तथा अन्य मापदंड क्या है। जानने के लिए आप इस खबर को पूरी पढ़िए।

यह भी पढ़े - 12 वीं पास वालों के लिए PNB बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानिए वेतन और आवेदन का तरीका

38000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

आपको बता दें भारतीय डाक विभाग ने 38000 जीडीएस पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। इससे
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। बता दें कि भारतीय डाक विभाग ने इस बार बंपर भर्ती निकली है। खाली पदों के आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को indiapostgdsonline.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

रिक्त पदों का विवरण

पोस्ट : ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
रिक्त पदों की संख्या : 38926
शैक्षणिक योग्यता : 10 वीं पास

जीडीएस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

1) उम्मीदवार के पास भारत सरकार/राज्य सरकार/ केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया) में 10 वीं कक्षा का माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण होने का पसर्टिफिकेट होना चाहिए।

2) उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए, क्षेत्र चयन के समय आपको यहां ध्यान देना होगा

3) साइकिल चलानी आती हो।

इस प्रकार कर सकते हैं आवेदन

भारतीय डाक विभाग के जीडीएस भर्ती 2022 के लिए आपको सबसे पहले नीचे दी गई वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अलावा आपको बता दें कि इन भर्तियों के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं, ऑफलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। https://indiapostgdsonline.gov.in


यह भी पढ़े - Patna High Court Recruitment 2022: अगर आप ग्रेजुएट हैं, तो टाइपिंग टेस्ट देकर मिल सकती है हाई कोर्ट में नौकरी, 30000 होगी सैलरी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CxTpNt3

Monday, May 2, 2022

Patna High Court Recruitment 2022: अगर आप ग्रेजुएट हैं, तो टाइपिंग टेस्ट देकर मिल सकती है हाई कोर्ट में नौकरी, 30000 होगी सैलरी

पटना हाईकोर्ट ने कुछ दिनों पहले पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया था। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी उम्मीदवार पटना हाईकोर्ट रेक्रूटमेंट 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 5 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू की गई है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Patna High Court की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 45 पद भरे जाएंगे।


शैक्षिक योग्यता


उम्मीदवार जो इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते है उन्हे किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। साथ ही अंग्रेजी शॉर्टहैंड और कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम छह महीने का डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट होना चाहिए।


आयु सीमा


इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष तय की गई है।


परीक्षा शुल्क


इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है।


चयन प्रक्रिया


इस पद पर सिलेक्शन प्रक्रिया के रूप में उम्मीदवारों का अंग्रेजी शॉर्टहैंड- कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों से 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड की उम्मीद की जाती है और साथ ही अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट की एक अलग परीक्षा 40 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति और वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।


वेतन


आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से पटना हाईकोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट के 45 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kK3uyZo